बारिश की वजह से धुला मैच आज रिज़र्व डे के दिन होगा मुकाबला !

बारिश की वजह से धुला मैच आज रिज़र्व डे के दिन होगा मुकाबला !

बारिश की वजह से धुला मैच आज रिज़र्व डे के दिन होगा मुकाबला !

28 मई 2023 रविवार को आईपीएल का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच बारिश के कारण हुआ रद्द। नरेंद्र मोदी स्टेडियम, गुजरात मे धुआधार बारिश होने के कारण दोनो टीम्स के बिच टॉस तक नही हो पाया। अंपायर से लेकर दोनो टीम्स के फैंस तक सब बारिश खत्म होने के इंतजार मे दिखे किंतु बारिश ने रुकने का नाम नही लिया जिस कारण मैच रद्द करना पड़ा। बारिश के कारण मैच रद्द होने से आज 29 मई 2023 सोमवार को आईपीएल फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच शाम 7:30 बजे नरेंद्र मोदी स्टेडियम, गुजरात मे शुरु होगा।

IPL 2023 CSK Vs GT Match 74 THE FINAL Preview
टीम गुजरात के बल्लेबाज शुभमन गिल जबरदस्त फॉम मे चल रहे हे। इस सीजन इन्होने कुल 3 शतकीय परिया खेली और टीम गुजरात को फाइनल मे पहुंचाने मे एक अहम भूमिका निभाई है। इसकी के साथ शुभमन गिल ने 16 इनिंग्स मे 156 के स्ट्राइक रेट के साथ 851 रन बनकर ऑरेंज कैप लीडबोर्ड मे नंबर 1 पर विराजमान है तथा आईपीएल प्लेऑफ्स के सार्वधिक स्कोर 129 का रिकॉर्ड भी इन्ही के नाम है। टीम गुजरात के तेज गेंदबाज और पर्पल कैप होल्डर मोहम्मद शमी ने इस सीजन कुल 28 विकेट लेकर नंबर 1 पर मौजूद है । देखना काफी दिलचस्प होगा जिस तरह सारे टॉप परफॉर्मर प्लेयर्स टीम गुजरात मे हे उस तरह क्या ये इस सीज़न का खिताब अपने नाम कर पाएंगे।

टीम चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच मे कैप्टन कूल उर्फ एमएस धोनी के रूप मे टीम से बाहर होने पर एक बड़ा झटका लग सकता । पिछले मैच क्वालीफायर –1 मे चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी द्वारा गेंदबाज माथिष पथिराना को 16वे ओवर मे गेंदबाजी कराने के लिए अंपायर से कुछ बहस हुई और जिसके कारण पूरे मैच के लगभग 8 मिनट खराब हुए इसी के चलते अंपायर द्वारा एमएस धोनी पर इस मैच नही खेलने का बैन लगाया जा सकता है। देखना काफी दिलचस्प होगा की आज के मुकाबले मे टीम चेन्नई एमएस धोनी के नेतृत्व मे खेलेगी या नही। और साथ ही यह देखना भी काफी रोमांचभरा होगा की 4 बार आईपीएल चैंपियन रह चुकी टीम चेन्नई यह मुकाबला अपने नाम करेंगी?

                                                             Pic credit – From official Instagram handle of IPL T20

IPL 2023 CSK Vs GT THE FINAL Match 74 Dream11 Prediction , Possible  playing 11 –

 चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11 – 

ऋतुराज गायकवाड़ ,  डिवॉन कॉनवे  , अजिंक्य रहाणे  , शिवम दुबे  ,  महेंद्र सिंह धोनी ( कप्तान व विकेट-कीपर ) ,

अंबाती रायडू  ,  रविंद्र जडेजा  ,  मोईन अली  ,  दीपक चाहर  , तुषार देशपांडे   ,  महीश तीक्षणा  ,  मथीशा पथिराना | 

 

 

 गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11 – 

शुभमन गिल  ,  रिद्विमान साहा ( विकेटकीपर )  ,  विजय शंकर  ,  हार्दिक पांड्या ( कप्तान )  ,  साई सुदर्शन  , 

डेविड मिलर  ,  राहुल तेवतिया  ,  राशिद खान  ,  मोहम्मद शमी  ,   नूर अहमद   ,   मोहित शर्मा  ,  जोशुआ लिटिल  |

 

बारिश की वजह से धुला मैच आज रिज़र्व डे के दिन होगा मुकाबला ! if you liked our posts and content plz share with your IPL friends and other colleagues.

 

 

यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

 

 

Read our another posts – IPL 2023 CSK Vs GT THE FINAL Match 74 Dream11 Prediction

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Top