माही ने मनाया अपना जन्मदिन कुछ अनोखे अंदाज मे और फेन्स का मिला प्यार !
MAHENDRA SINGH DHONI BIRTHDAY – 07-07-1981
माही का जन्मदिन
भारतीय टीम के भूतपूर्व महान कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज कैप्टेन कूल उर्फ महेंद्र सिंह धोनी ने कल 7 जुलाई 2023 शुक्रवार को अपना 42वा जन्मदिन कुछ अनोखे अंदाज मे मनाया। माही सर का जन्म 7 जुलाई 1981 को झारखंड के रांची शहर मे हुआ। सोशल मीडिया से दूर रहने वाले एमएस धोनी ने शनिवार 8 जुलाई 2023 को अपने जन्मदिन सेलिब्रेशन की कुछ झलक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पोस्ट की है। धोनी ने बहुत ही नर्मता के साथ शांतिपूर्ण वातावरण मे अपने पालतू कुत्तो के साथ जन्मदिन मनाया।
धोनी ने सबसे पहले केक काटा और अपने 4 कुत्तों को एक –एक कर अपने हाथो से केक खिलाया और उन्होंने भी केक खाया। इसी के साथ मिस्टर कूल ने अपने पालतू कुत्तों पर जमकर प्यार लुटाया।
धोनी की ऑनलाइन दुनिया
महेंद्र सिंह धोनी ने अपना जन्मदिन मनोरंजन अपने पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। जबकि उन्होंने इससे पहले अपनी आखिरी पोस्ट लगभग 5 महीने पहले की थी। बेसब्री से इंतज़ार कर रहे धोनी के फैंस इस पोस्ट को देखकर खुशी से झूम उठे और साथ ही लगातर कमेंट्स के झरिए रिएक्शन दे रहे है। धोनी ने कैप्शन मे लिखा ” आप सभी की हार्दिक शुभकामनाओ के लिए बहुत बहुत धन्यवाद ।
मैंने अपने जन्मदिन पर जो किया उसकी एक झलक “। कई फैंस का कहना है की वे सब एमएस धोनी के जन्मदिन को लेकर काफी उत्साहित है और बार बार एमएस धोनी की इंस्टाग्राम आईडी पर चेक कर रहे थे की धोनी ने कुछ पोस्ट किया या नही, और फाइनली धोनी ने अपने जन्मदिन की पोस्ट अपने फैंस के बिच साझा की है।
माही को मिली शुभकामनाए
महेन्द्र सिंह धोनी को अपने जन्मदिन पर न केवल अपने फैन्स से बल्की दिग्गज क्रिकेटर्स युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, हार्दिक पांडिया, सुरेश रैना और रविंद्र जडेजा आदि खिलाडियों द्वारा जन्मदीन की शुभकामनाए मिली। आश्चर्य की बात यह है की एमएस धोनी ने क्रिकेट से सन्यास 2020 मे ही ले लिया था किंतु आज भी इनके इतने फैंस और फॉलोवर्स हे जो की वर्तमान खिलाडियों की तुलना मे कही अधिक है और इसीलिए यह एक लेजेंड है।
इन्होने तीन आईसीसी लिमिटेड ओवर्स t20 वर्ल्डकप, चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप आदि ट्रॉफीज को जीतने वाले भारत के इकलौते कप्तान है। हाल ही मे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी मे टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल इतिहास मे 5वी बार ट्रॉफी जीतकर मुंबई इंडियन्स की बराबरी कर ली है।
बड़ी हस्तियों ने दी धोनी को जन्मदिन की शुभकामनाए
रजत शर्मा – महान क्रिकेटर @msdhoni को जन्मदिन की शुभकामनाएँ। एक टेस्ट चैम्पियनशिप गदा, एक वनडे विश्व कप, एक टी20 विश्व कप, एक चैंपियंस ट्रॉफी और 5 आईपीएल ट्रॉफी। ये ट्राफियां आपके नेतृत्व कौशल को बयां करती हैं। आपके स्वस्थ और एक और सफल वर्ष की कामना करता हूँ। क्रिकेट के मैदान पर और बाहर चमकते रहो, कैप्टन कूल! #HappyBirthdayDhoni #MSDhoniBirthday #MSDhoni
हार्दिक पांड्या – Happy birthday my favourite @msdhoni
सचिन तेंडुलकर -May you always fly high like your helicopter
shots. Happy birthday, MS!
युवराज सिंह – Happy Birthday @msdhoni here’s to some epic memories on the field! Hope you have a blessed year ahead
CREDIT – OFFICIAL TWITTER YUVRAJ SINGH
चेतेश्वर पुजारा -Happy birthday @msdhoni! Wish you an amazing year ahead. Sending you loads of love and warm wishes!
उमेश यादव -Happy birthday @msdhoni! Wish you an amazing year ahead. Sending you loads of love and warm wishes!
M.K. Stalin ( CM of तमलीनाडु )- Birthday greetings to former Indian Cricket Team Captain and #CSK’s Thala forever @msdhoni.
Your achievements and your humble beginnings have had a profound impact on the lives of countless young individuals across India, especially those from modest backgrounds.
May you continue to shine brightly and inspire everyone with your unparalleled leadership qualities.
#HappyBirthdayMSDhoni
Panjab kings xi – Nothing to see here, just MS Dhoni’s pure jazba over the years! 🥺♥️
#HappyBirthdayMSDhoni #SaddaPunjab #JazbaHaiPunjabi #PunjabKings @msdhoni
माही ने मनाया अपना जन्मदिन कुछ अनोखे अंदाज मे और फेन्स का मिला प्यार ! – if you liked our posts and content plz share with your Cricket friends and other colleagues.
यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
Read our another posts – ICC World Cup 2023 : वर्ल्डकप की सभी 10 टीमें हुई फाइनल , जाने कौनसी टीम है क्वालीफायर पहले और दूसरे स्थान पर , देखे वर्ल्डकप 2023 का पूरा अपडेटेड शेड्यूल –
check MS Dhoni instgram – https://www.instagram.com/mahi7781/
Disclaimer – “Images used in our posts/articles are here for educational and informational purposes only. Proper credit is given to the creators/sources. Please note that using these images does not mean that the creators or sources endorse or are affiliated with us. All rights remains reserved with the its respective owners. Their inclusion doesn’t imply endorsement. If you have concerns about image usage, please feel free to contact us.”