लखनऊ सुपर जाइंट्स 56 रन से जीता – जाने मैच का पूरा हाल |
शुक्रवार को हुए IPL के 38वें मुकाबले में ( पंजाब बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच ) लखनऊ ने शानदार जीत हासिल की और इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर व् IPL इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर अपने नाम किया | पहले बैटिंग करने उत्तरी लखनऊ ने २0 ओवर्स में 257 रन बनाये और 5 विकेट गिरे | मार्कस स्टोइनिस ने इस बार भी अपनी शानदार बैटिंग का परिचय दिया और साथ ही काइल मेयर्स ने भी काफी]अच्छी पारी खेली उन्होंने 24 गेंदों पर 54 रन बनाये | इसके बाद आये निकोलस पूरन ने भी शानदार पारी का प्रदर्शन किया | पंजाब के बोलर्स में देखा जाये तो कागिसो रबाडा ने 2 विकेट और लिविंगस्टोन और सैम कुर्रान ने 1 -1 विकेट लिया |
इसके बाद बल्लेबाज़ी करने उत्तरी पंजाब की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाज़ जल्द ही आउट हो गए और कप्तान शिखर धवन दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए | इसके बाद आये अथर्व तायदे ने 36 गेंदों पर 66 रन बनाये | उनकी पारी से टीम को एक अच्छी लय मिली लेकिन उनके आउट होते ही पूरा मध्यक्रम लड़खड़ा गया और कुछ खास कमाल नी कर पाया | पंजाब की पूरी टीम 201 के स्कोर पर allout हो गयी | इस जीत के साथ लखनऊ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है और पंजाब जरूर इस हार से निराश हुई होगी और अगले मुकाबले को जितने की पूरी कोशिश करेगी |
एक नजर स्कोरकार्ड पर –
LSG – 257/5 (20)
मार्कस स्टोइनिस कागिसो रबाडा
72 ( 40 ) 2/52 ( 4 )
काइल मेयर्स लिविंगस्टोन
54 ( 24 ) 1/19 ( 1 )
निकोलस पूरन सैम कुर्रान
45 ( 19 ) 1/38 ( 3 )
PBKS – 201 ( 19.5 )
अथर्व तायदे यश ठाकुर
66 ( 36 ) 4/37 ( 3.5 )
सिकंदर रजा नवीन उल हक़
36 ( 22 ) 3/30 ( 4 )
जितेश शर्मा रवि बिश्नोई
24 ( 10 ) 2/41 ( 4 )
PBKS vs LSG : Man of the Match Player of IPL 2023
मार्कस स्टोइनिस 72 ( 40 ) व 1/21 ( 1.5 ओवर )
Read Our Another posts – राजस्थान रॉयल्स ने जीता 32 रन से मुकाबला