IPL 2023 MI Vs GT Match 57 Preview

IPL 2023 MI Vs GT Match 57 Preview

IPL 2023 MI Vs GT Match 57 Preview

Match 57 , वानखेड़े स्टेडियम , मुंबई से लाइव 

आज आईपीएल का 57 वा मुकाबला मुंबई इंडियंस ( MI ) बनाम गुजरात टाइटंस ( GT )  के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई शाम 7:30 बजे खेला जायगा। पिच रिपोर्ट के अनुसार यह पिच लाल मिट्टी की पिच हे इस कारण इस पिच पर हाई स्कॉरिंग मैच देखने को मिलते हे और रन चेस करने वाली टीम कि जीतने के संभावना ज्यादा होती है। इस पिच पर पिछले ही मैच मे हमे हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिला, जिसमे रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुम्बई को 200 रनो का लक्ष्य दिया, इतना बड़ा लक्ष्य होने के बावजूद भी टीम मुम्बई ने इस लक्ष्य मात्र 16.3 ओवर मे हासिल कर लिया ।

पिछले मैच के हीरो, मिस्टर 360 डिग्री उर्फ सूर्यकुमार यादव ने जिस तरह पिछले मैच मे धुआधार पारी खेलते हुए मात्र 35 गेंदों पर 83 रन बनाए उसी तरह आज भी इनकी बेटिंग देखना काफ़ी रोमांच भरी होगी और साथ ही मैन ऑफ द मैच का खिताब भी इनके नाम रहा । साथ ही बात करे उभरते युवा बल्लेबाज निहाल वढ़ेरा ने 34 गेंद पर 52 रन की शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और आज भी इनपर मध्यम क्रम बल्लेबाजी का दारोमदार रहेगा। बात करे मुम्बई के ओपनर्स की तो रोहित शर्मा अपनी बैटिंग से अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए है परंतु ओपनर ईशान किशन जबरदस्त फॉम मे चल रहे पिछले मैच मे इन्होने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए, 200 के स्ट्राइक रेट से मात्र 21 गेंदों पर 42 रन बना डाले और इन्ही की वजह से टीम को एक एक्सीलेंट स्टार्ट मिला ।

IPL 2023 MI Vs GT Match 57 Preview

मुम्बई के बाय हाथ के तेज गेंदबाज जेसन बहेरडोर्फ ने पिछले मैच मे शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, साथ ही इस सीजन काफ़ी अच्छी गेंदबाजी की है  और आज भी इनकी गेंदबाजी मुम्बई की पिच पर अहम भूमिका निभा सकती है । 

बात करे गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजी की तो इस सीज़न काफी स्ट्रॉन्ग रही है, पिछले मैच मैन ऑफ द मैच का खिताब जितने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल ने मात्र 51 गेंदों पर 95 रनो की शानदार पारी खेली। इनके अलावा वृद्धिमान साहा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदों पर 83 रन  बनाए, इन दोनों ओपनर्स के इसी फॉम को देखते हुए आज का मैच काफी रोमांच भरा होने वाला हे ।

बात करे गुजरात की गेंदबाजी की तो मोहम्मद शमी, राशिद खान और नूर अहमद , तीनो पर गेंदबाजी का दारोमदार रहेगा। पर्पल कैप लीडबोर्ड मे दूसरे स्थान पर मोहम्मद शमी और तीसरे स्थान पर राशिद खान मोजूद है, इससे यह पता चलता हे की इस सीजन टीम गुजरात की बॉलिंग काफी अच्छी रही ही। साथ ही नजरे रहेंगी पिछले मैच के हीरो मोहित शर्मा पर जिन्होंने 4 ओवर में केवल 29 रन देकर 4 विकेट झटके ।

 

 

IPL 2023 MI Vs GT Match 57 Preview

मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग 11 –

 रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, कैमरन ग्रीन, पीयूष चावला ,

 ईशान किशन (विकेटकीपर), जेसन बेहरेनड्राॅर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्रिस जाॅर्डन ।

 

 

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11 –

 शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया

, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद ।

 

 

IPL 2023 MI Vs GT Match 57 Preview if you liked our posts and content plz share with your IPL friends and other colleagues.

यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

 

 

Read Our another posts –IPL 2023 MI Vs GT Match 57 Dream11 Prediction

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Top