वर्ल्डकप 2023 में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट  TIll ( 31/10/2023 )

All Credit - Instagram and Social Media

12. डैरेल मिचेल ( न्यूज़ीलैण्ड ) - 26 चौक्के न्यूजीलैंड की ओर से मध्यमवर्ग में बल्लेबाजी करते हुए मिचेल ने विश्वकप के अभी तक हुए शानदार छह मुकाबलों में 322 रन बनाए है। जिसमे उनके नाम 26 चौके रहे है।

11. विराट  कोहली  ( टीम इंडिया )  - 29 चौक्के टीम इंडिया की ओर से बेहतरीन फॉर्म में चल रहे किंग कोहली ने अभी तक हुए छह मुकाबलों में 354 रन जोड़ दिए है टीम इंडिया के लिए वही वे 29 चौके भी लगा चुके है।

10. डेविड मलान ( इंग्लैंड ) - 31 चौक्के इंग्लैंड के सलामी ओपनर बल्लेबाज डेविड मलान ने अभी तक कुल छह मुकाबलों में 31 चौके लगाए है।

9. सदीरा समारविक्रमा ( श्रीलंका ) - 32 चौक्के श्रीलंका की ओर से बेहतरीन फॉर्म दिखाते हुए समरविक्रमा ने श्रीलंका के लिए 331 रन बनाए है जिसमे उनके नाम 32 चौके शामिल हो चुके है।

8. मोहम्मद रिजवान ( पाकिस्तान )  - 32 चौक्के पाकिस्तान की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले रिजवान ने अभी तक विश्वकप के छह मुकाबलों में 333 रन बना दिए है और जिसमे 32 चौके उनके नाम रहे है।

All Credit - Instagram and Social Media

7. रचिन रविंद्र ( न्यूज़ीलैण्ड )  - 33 चौक्के न्यूजीलैंड की ओर से दाए हाथ के युवा बल्लेबाज ने इस बार सभी को काफी शानदार प्रदर्शन से आकर्षित किया है। जी हा – रविंद्र ने अभी तक हुए छह मुकाबलों में न्यूजीलैंड के लिए कुल 406 रन बना दिए है ।

All Credit - Instagram and Social Media

6. डिवॉन कन्वे ( न्यूज़ीलैण्ड ) - 36 चौक्के कॉन्वे ने 36 चौक्को के साथ न्यूज़ीलैण्ड की टीम के लिए कुल 277 रनों का योगदान दे दिया है अभी तक विश्वकप के मुकाबलों में |

All Credit - Instagram and Social Media

5. पथुम निश्शंका ( श्रीलंका ) - 36 चौक्के निसंका ने श्रीलंका की और से अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अभी तक छह मैचों में कुल 289 बनाये है | वही उनके नाम 36 चोक्के भी रहे है |

All Credit - Instagram and Social Media

4. डेविड वार्नर ( ऑस्ट्रेलिया ) - 38 चौक्के डेविड वार्नर ने छह मुकाबलों में कुल 413 रन बनाये है जिसमे उनका एक शानदार शतक भी शामिल है |

All Credit - Instagram and Social Media

3. एडेन मारक्रम ( साउथ अफ्रीका ) - 39 चौक्के साउथ अफ्रीका की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए मारक्रम ने अभी तक हुए छह मुकाबलों में कुल 356 बनाये है जिसमे उनके नाम 39 चौक्के भी शामिल है |

All Credit - Instagram and Social Media

2. रोहित शर्मा ( टीम इंडिया )  - 43 चौक्के भारतीय ओपनर कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन दिखते हुए छह मुकाबलों में 398 रन बनाये जिसमे उनके नाम 43 चोक्के  आये है |

All Credit - Instagram and Social Media

1. क्विंटन डी कॉक ( साउथ अफ्रीका ) - 44 चौक्के साउथ अफ्रीका की ओर से शानदार प्रदर्शन दिखते हुए इस ओपनर बल्लेबाज ने इस बार काफी धमाल मचाया है| जी हां - टेबल टॉप के साथ डी कॉक ने  कुल अभी तक 6  मुकाबलों में 431 रन बनाये है जिसमे उनके नाम सबसे ज्यादा 44 चौक्के मौजूद है |

All Credit - Instagram and Social Media

ऐसी ही और क्रिकेट जगत की अन्य वेबस्टोरीज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए हमारी वेबसाइट IPL Dunia जरूर एक बार विजिट करे |

All Credit - Instagram and Social Media