Ashes 2023 : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दो विकेट से हराकर पहले टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की , कप्तान पैट कमिंस ने इंग्लैंड को किया ध्वस्त
एशेज सीरीज 2023 , बर्मिंघम से लाइव
एशेज सीरीज 2023 सीजन का पहला टेस्ट मैच एजबेस्टन में खेला किया , जो की 16 जून से शुरू हुआ था । एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार जीत के साथ शुरुआत की । इस ऐतिहासिक मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना दमखम दिखाते हुए इंग्लैंड की टीम को अंत में 2 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की । इसी जीत के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे सीजन की शुरुआत भी हो गई ।
बात करे अगर इस टेस्ट मैच की तो इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का जलवा पूरी तरह दिखा । शानदार फॉर्म में चल रहे उस्मान ख्वाजा ने दोनो ही पारियों में अच्छा खेल दिखाया और पहली पारी में शानदार 141 रनो की शतकीय पारी खेली और दूसरी पारी में भी 65 रनो की अति महत्वपूर्ण पारी खेली । इसके बाद कप्तान पैट कमिंस ने भी अपना दमखम दिखाया और टीम के लिए अंत तक टिके रहे और शानदार जीत दिलाई ।
Pic credit – From official instagram handle of cricket australia or @cricketaustralia
जाने मैच का पूरा हाल –
बर्मिंघम में हुए इस टेस्ट मैच की बात करे तो इंग्लैंड की टीम ने पहले टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया । पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 8 विकेट खोकर 393 रन बनाए ओर इसी के साथ इसी स्कोर पर पहली पारी घोषित की । बल्लेबाजों में इंग्लैंड की ओर से जाक क्रावले ने 61 रनो की अच्छी पारी खेली इसके बाद जो रूट ने आकर प्रभावशाली 118 रनो की शतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड की टीम को मजबूती प्रदान की । जॉनी बेयरस्टो ने भी 78 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली ।
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जवाब में पहली पारी में 386 रन बनाए ओर पूरी टीम ऑल–आउट हो गई । इंग्लैंड को 7 रनो की बढ़त मिली और ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों की बात करे तो पहली पारी में उस्मान ख्वाजा ने नतमस्तक 141 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली और ट्रेविस हेड ने भी 50 रनो की अर्धशतकीय पारी खेली । विकेट–कीपर एलेक्स केरी ने 66 रनो की गजब की पारी खेली और इसके बाद कप्तान पैट कमिंस और कैमरून ग्रीन ने 38 – 38 रनो की अच्छी पारियां खेली ।
Ashes 2023 : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दो विकेट से हराकर पहले टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की , कप्तान पैट कमिंस ने इंग्लैंड को किया ध्वस्त
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दर्ज की 2 विकेट से पहली जीत –
इसके बाद दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम बुरी तरह ध्वस्त हुई और कोई भी बल्लेबाज 50 रनो की आंकड़ा भी छू नी पाया और मेजबान टीम 273 रनो के न्यूट्रल स्कोर पर ऑल–आउट हो गई । गेंदबाजी ने पैट कमिंस और नाथन लियोन ने 4 – 4 विकेट चटकाए । इसी के साथ पहली पारी में 7 रनो की बढ़त पहले से ही मिली हुई थी और अब इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने 281 रनो की टारगेट मिला ।
जवाब में खेलने उतरी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से ओपनर उस्मान ख्वाजा एक बार फिर से अच्छे फॉर्म में दिखाई दिए और 65 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेलकर चलते बने । इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार तो लड़खड़ाती दिखी , जैसे–तैसे लक्ष्य के करीब पहुंची और 8वें विकेट की साझेदारी की बात करे तो कप्तान पैट कमिंस ने आकर मोर्चा संभाला । इनका साथ देने के लिए नाथन लियोन आगे आए है और इन दोनो ने मिलकर 8वें विकेट के लिए 55 रनो की नाबाद पार्टनरशिप बनाई और टीम के जीत दिलाकर अहम भूमिका निभाई । कप्तान कमिंस ने 44 और नाथन लियोन 16 रन बनाकर नाबाद रहे ।
Ashes 2023 : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दो विकेट से हराकर पहले टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की , कप्तान पैट कमिंस ने इंग्लैंड को किया ध्वस्त currently you are reading this post.
Pic credit – From official instagram handle of cricket australia or @cricketaustralia
Ashes 2023 : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दो विकेट से हराकर पहले टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की , कप्तान पैट कमिंस ने इंग्लैंड को किया ध्वस्त
इंग्लैंड को जल्दी पारी घोषित करना पड़ा काफी महंगा –
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन दिखाया और 8 विकेट पर 393 रन बनाए ओर पारी घोषित कर दी थी इसके बाद जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 386 रन बना दिए थे । इंग्लैंड के जल्दी पारी घोषित करने के इस फैसले को काफी गलत माना गया और इसकी मीडिया में और बड़े दिग्गजों द्वारा भी जमकर आलोचना की जा रही है और उनका कहना था की इंग्लैंड को इतनी जल्दी पारी घोषित नहीं करनी थी और उन्हें और बड़ा स्कोर बनाना चाहिए था और इंग्लैंड की टीम को इस गलती का पछतावा जरूर हुआ होगा , जब इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 273 का न्यूट्रल स्कोर ही बना सकी ।
अंत में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 281 रनो का टारगेट ही मिल पाया जो की ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपना अच्छा दमखम दिखाते हुए अंत में जीत हासिल की | यदि इंग्लैंड की टीम थोड़ा और बड़ा स्कोर बनाती और इतनी जल्दी पारी घोषित नहीं करती तो आज परिणाम कुछ और हो सकता था इंग्लैंड की टीम के लिए | उम्मीद है की अगले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम इस गलती से सबक लेगी और अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाएगी |
मैच का हाल –
इंग्लैंड की पहली पारी – 393/8d
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी – 386
इंग्लैंड की दूसरी पारी – 273
टारगेट – 281 रन
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी – 282/8 जीता
Check full scorecard here – Click here to check full scorecard
Pic credit – From official instagram handle of cricket australia or @cricketaustralia
Ashes 2023 : ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दो विकेट से हराकर पहले टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की , कप्तान पैट कमिंस ने इंग्लैंड को किया ध्वस्त, if you liked our posts and content plz share with your Cricket friends and other colleagues.
यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
Read our another posts – WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मे टीम इंडिया की हार का हुआ खुलासा ।
Nice content 👍