Asia Cup 2023 Match 7 : Pakistan vs Bagladesh Dream11 Prediction , Top Performance, Pitch Report , Weather Report , Old Stats and Live Streaming Details !

Asia Cup 2023 Match 7 : Pakistan vs Bagladesh Dream11 Prediction , Top Performance, Pitch Report , Weather Report , Old Stats and Live Streaming Details !

Asia Cup 2023 Match 7 : Pakistan vs Bagladesh Dream11 Prediction , Top Performance, Pitch Report , Weather Report , Old Stats and Live Streaming Details !

Asia Cup 2023 Match 7 : Pakistan vs Bagladesh Dream11 Prediction News Report

सितम्बर 2023, बुधवार को एशिया कप का 7वा और मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच गद्दाफ़ी क्रिकेट स्टेडियम, लाहौर मे दोपहर 3 बजे खेला जाएगा।

टीम पाकिस्तान एशिया कप टूर्नामेंट को लेकर बहुत ही उत्साहित दिख रही है, इसी उत्साह के चलते उन्होने अपना पहला एशिया कप 2023 मुकाबला टीम नेपाल के खिलाफ बड़ी ही जबरदस्त तरीके से जीता। हालाकि पाकिस्तान का दुसरा मुकाबला भारतीय टीम के खिलाफ था जिसमे सिर्फ पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी हो पाई। अंत मे भारी बारिश के कारण मुकाबले को रद्द कर दिया गया। इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से जबरदस्त गेंदबाजी देखने को मिली जिसमे सिर्फ 3 तेज गेंदबाज ने मिलकर टीम को 266 रनो के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। बांग्लादेश के खिलाफ भी पाकिस्तान की ऐसी ही कुछ तैयारी रहने वाली ही जिसमे गेंदबाजों द्वारा अक्रामक गेंदबाजी देखने को मिलेगी ।

टीम बांग्लादेश भी लागतार कोशिश के साथ इस टूर्नामेंट मे बनी हुई है। बांग्लादेश अपना पहला मुकाबला श्रीलंका से हार गई थीं किंतु उन्होने अपने अगले ही मुकाबले मे जबरदस्त वापसी करते हुए अफगानिस्तान को बड़े ही रोमंचक तरीके से हराया । बांग्लादेश की ओर से बल्लेबाज मेहिदि हसन और नजमुल होसेन शान्तो जबरदस्त लय मे दिख रहे हे, दोनो ही बल्लेबाज़ो ने अपने पिछले मुकाबले मे शानदार शतक जड़े हैं। गेंदबाजो द्वारा भी काफी डीसीप्लेन भरी गेंदबाजी देखने को मिलीं हे। बांग्लादेश की पुरी कोशिश रहेगी कि वे पाकिस्तान को अपने ऊपर हावी न होने दे और कड़ी टक्कर दे।

मैच डिटेल्स –

PAKISTAN vs BANGLADESH , Asia Cup 2023, Match 7

Date – 6 september 2023 , Wednesday

Time – 3:00 pm

Venue – Gaddafi cricket stadium, Lahore

Live Streaming –Jio Cinema and FanCode

Live Score – Cricbuzz and IPL Dunia

पिच रिपोर्ट –

पाकिस्तान के लाहौर मे स्थित गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम मे कल का मुकाबला खेला जाना है। पिच रिपोर्ट के अनुसार गद्दाफ़ी का मैदान बल्लेबाजी के लिए अनुकूल माना जाता है। परन्तु शुरुआती ओवर्स मे तेज गेंदबाज को विकेट मिलने की सम्भावना भी रहती है। अगर शुरुआती बल्लेबाज क्रिज पर अंत तक टिक जाए तो हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। इस पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का विनिंग अनुपात ज्यादा है ।

प्लेइंग 11 –

टीम पाकिस्तान संभावित प्लेइंग 11 –

फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सलमान आगा, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।

टीम बांग्लादेश संभावित प्लेइंग 11 –

मोहमद नईम, नजमुल होसेन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हरदोई, शमीम हुसैन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), आफिफ होसेन , मेहिदी हसन, तस्कीन अहमद, शोरीफुल इस्लाम, हसन महमूद।

टॉप परफॉर्मर PAK vs BAN –

बाबर आजम

शाहीन शाह अफरीदी

मेहिदी हसन

शोरीफुल इस्लाम

शाकिब अल हसन

नसीम शाह

हरिश रऊफ

इफ्तखार अहमद्त

                                                                                                                                                                                                                                                           CREDIT – ACC ( INSTAGRAM )

Captain and Vice–Captain for PAK vs BAN Asia Cup 2023 Playing 11 and live Streaming 2023 –

Captain –

मेहिदी हसन

शाहीन शाह अफरीदी

Vice–Captain –

बाबर आजम

इफ्तखार अहमद

Sri lanka vs Afghanistan match 5  Asia Cup 2023 Key Points :

पाकिस्तान है अच्छी फॉर्म में –

एशिया कप 2023 टूर्नामेंट को लेकर पाकिस्तान टीम भी जबरदस्त लय मे दिखाई दे रही है। जिस तरह उन्होने एशिया कप के पहले मुकाबले मे टीम नेपाल को हराया उसे पता चलता है की पाकिस्तान टीम आसानी से हार मानने वालो में से नही है। टीम के कप्तान बाबर आज़म ने मुकाबले के अंत तक नेपाली गेंदबाजो की जमकर पिटाई करते हुए 151 रनो की शानदार पारी खेल कर मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।

वही गेंदबाजी मे अपना जलवा दिखाते हुए शादाब खान ने 6 ओवर मे मात्र 27 रन देते हुए कुल 4 विकेट चटकाए थे ।हैरिस रऊफ और नसीम शाह ने भी 2–2 विकेट हासिल किया थे । इससे पाकिस्तान टीम के इरादे साफ जाहिर होते हैं की अगर वे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते है तो पाकिस्तानी बल्लेबाज आक्रमक रूप अपनाएंगे । देखना दिलचस्प होगा की इस कड़े मुकाबले में आखिर कोन जीतता हुआ दिखाई देता है ।

 

Pakistan vs Nepal match 1 2023

Image Credits – @therealpcb ( Instagram )

यह भी जरूर पढ़े – 

 

 लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्टिंग कहा देख पाएंगे –

इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए दोनो ही देशों के फैंस काफी उत्साहित और बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है । जी हा – भारतीय दर्शकों के लिए बता दे की इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema पर प्रकाशित की जाएगी । वही टेलीविजन में DD Sports नेटवर्क पर सीधा प्रसारण दोपहर 3  बजे से लाइव देखा जा सकेगा । वही Fancode की एप और वेबसाइट पर भी इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी । इसके अलावा आप लाइव स्कोर Cricbuzz , Espncricinfo और हमारी वेबसाइट IPL Dunia पर भी चेक कर पाएंगे | मैच की हाइलाइट्स की आप Jio Cinema पर बाद में देख सकते है |

 

 

Asia Cup 2023 Match 7 : Pakistan vs Bagladesh Dream11 Prediction , Top Performance, Pitch Report , Weather Report , Old Stats and Live Streaming Details ! if you liked our posts and content plz share with your Cricket friends and other colleagues. 

 

क्रिकेट जगत की सभी लेटेस्ट खबरों और अपडेट्स को पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करना ना भूले और सोशल मीडिया माध्यम Instagram , Facebook और Google News पर भी हमे फॉलो करना ना भूले ।

Read our another posts –    Team India Squad Announced For World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान , श्रेयस अय्यर और अनफिट केएल राहुल की फिर वापसी , सेलेक्टर्स ने चहल को फिर नहीं दिया मौका ।

 

Disclaimer – “Images used in our posts/articles are here for educational and informational purposes only. Proper credit is given to the creators/sources. Please note that using these images does not mean that the creators or sources endorse or are affiliated with us. All rights remains reserved with the its respective owners. Their inclusion doesn’t imply endorsement. If you have concerns about image usage, please feel free to contact us.”

 

Asia Cup 2023 Match 7 : Pakistan vs Bagladesh Dream11 Prediction , Top Performance, Pitch Report , Weather Report , Old Stats and Live Streaming Details !Thankyou for reading this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Top