जानिए क्या बहस हुई थी विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैदान में ? IPL 2023 Match 43 : LSG Vs RCB
कल सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में एक ऐसी बहस देखने को मिली जो की इस टूर्नामेंट को कभी भी शोभा नहीं देती है | आमतौर पर आईपीएल में ऐसी घटनाएं बेहद कम देखने को मिलती है लेकिन सोमवार की शाम को इस घटी घटना ने सभी का ध्यान अपनी और खींचा है | मैच की बात करे तो टॉस जीतकर आरसीबी ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया और उसके बाद 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाये | जिसमे कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 40 गेंदों पर 44 रन बनाये और विराट कोहली ने 30 गेंदों पर 31 रन बनाये |
इसके बाद आसान लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी लखनऊ की शुरुआत खराब रही और एक के बाद एक विकेट गिरते गए और लखनऊ की टीम 108 के निजी स्कोर पर allout हो गयी थी |
जानिए क्या था पूरा मामला और क्यों इतनी तीखी बहस हुई विराट और गौतम गंभीर के बीच ?
विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई तकरार का असली कारण दरअसल यह था की पिछले मैच (rcb vs lsg) में RCB को हार का सामना करना पड़ा था, मैच खत्म होने के दौरान गौतम गंभीर और LSG के अन्य खिलाड़ी द्वारा एनिमेटेड सीन किए गए थे । यह एनिमेटेड सीन उन्होंने बेंगलुरु के घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम , बैंगलोर को हराया था तब किये गए थे जो की आरसीबी के फैंस , टीम और विराट कोहली आदि सभी को अच्छे नहीं लगे थे | इसी का जवाब देते हुए विराट कोहली ने कल के मैच में जब लखनऊ के बैक टू बैक विकेट गिर रहे थे तब उन्होंने भी इसीका जवाब देते हुए कुछ एनिमेटेड सीन किये थे |
मैच के दौरान भी विराट कोहली की अमित मिश्रा और नवीन उल हक़ के साथ कहासुनी हो गयी थी | इसके बाद मैच के बाद भी गरमा- गर्मी का माहौल था , इसी बीच दोबारा से गौतम गंभीर और विराट कोहली की जबरदस्त बहस हुई थी और इसके बाद मैच रेफरी और आरसीबी के अन्य खिलाड़ियों ने विराट को साइड किया और माहौल को शांत करवाया |
मैच समाप्त होने के बाद, कोहली और गंभीर ने हाथ मिलाया था , फिर एलएसजी के सलामी बल्लेबाज़ काइल मेयर्स कोहली
के पास गए और उन्होंने कुछ कहा। फिर गंभीर आए और मेयर को ले गए लेकिन गुस्सा भड़कने लगा। बाद में, जाते हुए
दोनों के बीच जबरदस्त बहस हुई और इसके बाद कुछ और खिलाड़ियों और लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने दोनों को
अलग किया। कोहली ने इसके बाद राहुल से जाकर बात भी की |
इसके बाद खिलाड़ियों के मैदान पर इस व्यवहार से नाराज बीसीसीआई ने आईपीएल की आचार सहिंता उल्लंगन करने पर विराट कोहली और गौतम गंभीर पर मैच की पूरी फीस ( 100 फीसदी ) और नवीन उल हक़ पर मैच की आधी फीस (50 फीसदी ) फाइन चार्ज की है |
Read our another post – IPL 2023 LSG vs RCB Match 43 : RCB की शानदार 18 रनों से जीत लखनऊ को किया 108 रन पर ढेर