IND Vs AUS WTC Final 2023 Preview

IND Vs AUS WTC Final 2023 Preview

IND Vs AUS WTC Final 2023 Preview : जाने सब कुछ हिंदी में

WTC Final , ओवल केंनिंग्टन से लाइव 

7 जून 2023 को क्रिकेट जगत मे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल क्रिकेट स्टेडियम, इंग्लैंड मे दोपहर 3 बजे ( भारतीय टाइम के अनुसार )  शुरु होगा। पिच रिपोर्ट के अनुसार द ओवल की पिच पर शुरुआती ओवर्स मे तेज गेंदबाजो को स्विंग के साथ मदद मिलती है लेकिन कुछ ओवर्स बीतने पर बल्ले पर गेंद आसानी से आती है और बल्लेबाज़ को बल्लबाजी करने मे सहायता प्राप्त होती है।

सामान्य तौर पर इस पिच पर जो टीम टॉस जीतती है वे पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय करती है , पुराने आंकड़े पर नजर डालें तो इस पिच पर जिस टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की हे वह टीम आखिर मे विजेता रही है ।

बात करे टीम इंडिया की तो इन्होने अपना पिछला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ जीता था जिसमे पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 422 गेंदों पर 180 रनो की शानदार पारी खेली साथ ही ऑल राउंडर कैमरन ग्रीन ने 170 गेंदों पर 114 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन ने 47.2 ओवर्स मे 91 रन देकर कुल 6 विकेट लिए और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 31 ओवर्स मे 134 देते हुए 2 विकेट झटके। इसीके चलते टीम आस्ट्रेलिया 480 रनो पर ऑल आउट हो गई ।

दूसरी पारी मे टीम इंडिया की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे युवा बल्लेबाज शुबमन गिल ने 235 गेंदों पर 128 रनो की शानदार पारी खेली, साथी ही किंग ऑफ क्रिकेट उर्फ विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 364 गेंदों पर 186 रन बनाए। टीम आस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए टोडी मर्फी और नाथन लायन ने 3 –3 विकेट लिए। इसीके चलते टीम इंडिया ने 571 रनो पर अपने 10 विकेट खो दिए थे ।

तीसरी पारी खेलने उतरी टीम आस्ट्रेलिया ने 175 रन बनाकर 2 विकेट खोए और 4 दिनो का वक्त खत्म होने के कारण यह मैच ड्रॉ हो गया हालाकि टीम इंडिया ने इस टेस्ट सीरीज को 2–1 से जीत लिया। देखना काफी दिलचस्प होगा कि टीम आस्ट्रेलिया अपनी पिछली हार को भुलाकर क्या जीत पाएगी? और साथ ही आईपीएल के कारण जबरदस्त फॉम मे चल रहे भारतीय खिलाड़ी अपना 100% देकर यह फाइनल जीत पाएंगे या नहीं ।

 

IND Vs AUS WTC Final 2023 Preview

Pic credit – From official instagram handle of Pat Cummins

 

IND Vs AUS WTC Final 2023 Preview Pitch Report – 

बात करे अगर द केंनिंग्टन स्टेडियम की तो यहाँ अकसर बारिश का माहौल बनता ही रहता है और  मैच के बीच में खलल डालती है बारिश यहाँ |  मैच के दौरान बारिश की संभावना बहुत ही कम है लेकिन फिर भी इंग्लैंड के मौसम का कुछ कहाँ नहीं जा सकता है। बात करे अगर बुधवार के दिन की तो यहाँ साफ मौसम देखा जा सकता है और बिना बाधा के यह खेल शुरू किया जा सकता है | यह फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के लोकल समय अनुसार 10:30am बजे से ( भारतीय समय अनुसार दोपहर 3:00 बजे )  शुरू किया जायेगा | 

 वैसे तो केनिंग्टन ओवल की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। लेकिन मैच के शुरआती ओवर्स में नई गेंद हवा में बहुत ही स्विंग करती है। बल्लेबाज़ों को यहाँ सतर्क रहकर गेंदबाज़ो का सामना करना होगा। मैच के शुरुआती दो दिन तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिल सकती है वही तीसरे चौथे दिन स्पिनर्स मुकाबले को पलट सकते है और देखना दिलचस्प होगा की भारतीय टीम के टॉप आर्डर बल्लेबाज़ बनाम ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ो के बीच होने वाली इस जंग को।

 

 

IND Vs AUS WTC Final 2023 Preview

टीम इंडिया संभावित स्क्वाड –

रोहित शर्मा ( कप्तान ) , शुभमन गिल , चेतेश्वर पुजारा , विराट कोहली , अजिंक्य रहाणे , रविचंद्रन अश्विन ,

रविंद्र जडेजा , अक्षर पटेल , शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज , उमेश यादव , जयदेव उनादकट ।

 

विकेट–कीपर – ईशान किशन ( विकेट–कीपर ) , केएस भरत ( विकेट–कीपर )

 

स्टैंड बाय प्लेयर्स –
यशस्वी जायसवाल
सूर्यकुमार यादव
मुकेश कुमार

 

IND Vs AUS WTC Final 2023 Preview
Pic credit – From official instagram handle of ICC 

 

ऑस्ट्रेलिया संभावित स्क्वाड –

पेट कमिंस ( कप्तान ) , स्कॉट बोलैंड , उस्मान ख्वाजा , कैमरून ग्रीन , मार्कस हैरिस ,  मार्नुस लबूशने ,

नाथन लियोन , टॉड मुर्फी , स्टीव स्मिथ ( उप–कप्तान ) , मिचेल स्टार्क , डेविड वार्नर ।

 

विकेट–कीपर – एलेक्स केरी , जोश इंगलिस

 

स्टैंड बाय प्लेयर्स –
मिचेल मार्श
मैथ्यू रेनशो

 

 

IND Vs AUS WTC Final 2023 Preview , News –

चोट की वजह से जोश हैज़लवुड हुए वर्ल्ड कप के फाइनल से बाहर – 

ऑस्ट्रेलिया टीम को लगा बड़ा झटका , हुए एक स्टार खिलाडी वर्ल्ड कप के फ़ाइनल से बाहर | जी हां , हम बात कर रहे है यहाँ ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज़ जोश हैज़लवुड की | जो की शानदार फॉर्म में थे और अपनी गेंदबाज़ी से खूब अच्छे विकेट चटका रहे थे और भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए मुश्किलें भी खड़े करने में काफी सफल गेंदबाज़ थे | उनको पिछले महीने ही आईपीएल में एक मैच के दौरान इंजरी के शिकार हो गए थे |

उसके बाद उन्हें काफी समय से रेस्ट पर रखा गया था लेकिन अब ये साबित हो चूका है की वो इस महामुकाबले में नहीं खेल पाएंगे और अब उनकी जगह आल राउंडर खिलाडी माइकल नेसर को टीम में जगह मिली है | 

 

IND Vs AUS WTC Final 2023 Preview

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेलने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें और पॉइंट्स –

  • ड्रॉ या टाई होने की स्थिति में भारत और ऑस्ट्रेलिया खिताब साझा करेंगे ।
  • डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अंपायरों द्वारा ऑन-फील्ड सॉफ्ट सिग्नल को खत्म कर दिया गया है ।
  • 12 जून 2023 रिजर्व डे रखा गया है जिसको केवल मौसम के कारण प्लेटाइम के नुकसान की भरपाई के लिए इस्तेमाल
    किया जा सकेगा ।

 

 

IND Vs AUS WTC Final 2023 Preview –

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके जवाब WTC फाइनल मुकाबले के सम्बंधित –

 

Q. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में किस गेंद का उपयोग किया जाएगा ?

A.भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ग्रेड 1 ड्यूक गेंद का उपयोग करके खेला जाएगा ।


Q. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल कब खेला जायेगा ?

A.भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 7 से 12 जून 2023 के बीच खेला जायेगा ।


Q. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल कहां खेला जाएगा ?

A. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2023 लंदन, इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा ।


Q. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल कितने बजे शुरू होगा ?

A.भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल दोपहर 3:30 IST (स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे)
 से शुरू होगा ।


Q. क्या भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए क्या कोई रिज़र्व डे होगा ?

A. हां, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में 12 जून को रिज़र्व डे घोषित किया गया है ।


Q. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत में कहां देख सकते हैं ?

A.भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल को स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव दिखाया जाएगा और
 डिज्नी + हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा ।

IND Vs AUS WTC Final 2023 Preview
Pic Credit – From official instagram handle of ICC
 

IND Vs AUS WTC Final 2023 Preview if you liked our posts and content plz share with your IPL friends and other colleagues.

यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

 

 

Read our another posts – IPL 2023 CSK vs GT Match 74 THE FINAL Highlights : चेन्नई ने 5वी बार जीता आईपीएल ख़िताब

More information from Google – Click here for More Google Information

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Top