Ind Vs Wi 5th T20 Dream 11 Prediction and Live Streaming 2023 – टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच अंतिम टी20 मुकाबला , जाने कौन जीतेगा इस सीरीज को इस निर्णायक मुकाबले में , जाने प्लेइंग 11 और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स सब कुछ यहा ।
IND vs WI 5th T20 News Report – 12 अगस्त 2023 को भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच 5 टी20 मैचो की श्रृंखला का चौथा मैच सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क एंड ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, फ्लोरिडा, अमेरिका मे खेला जाएगा । शुरुआती दोनो मैच वेस्टइंडीज ने अपने नाम किए थे किंतु तीसरे टी20 मुकाबले मे भारतीय टीम की तूफानी बल्लेबाजी के चलते वेस्टइंडीज को यह मैच हारना पड़ा और सीरीज 2–1 परिणाम पर है। चौथे मैच में देखना होगा की कोन जीतता है | देखना काफी दिलचस्प होगा की वेस्टइंडीज यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करती है या भारतीय टीम वेस्टइंडीज को डिफेंड कर इस सीरीज मे बनी रहती है ।
2–1 से सीरीज मे आगे वेस्टइंडीज टीम की पुरी कोशिश रहेगी कि यह सीरीज उनके नाम हो, किंतु इनके और सीरीज के बीच घातक टीम इंडिया खड़ी हे और भारतीय टीम इतनी आसानी से यह मैच अपने हाथ से जाने नही देगी । टीम के लिए एक अच्छी बात यह है उनको टॉप ऑर्डर काफी हद तक अच्छा परफॉर्म कर रहा है जिसके कारण टीम एक अच्छा स्टार्ट मिलता है किंतु भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर तीनो ही मैच मे पुरी तरह से फ्लॉप रहा हे और यह टीम इंडिया के लिए बहुत बडी दिक्कत बन सकती है ।
Image Credits – ipldunia.in
मैच डिटेल्स:
Match | Ind Vs WI , 5th T20 |
---|---|
Date | 13 August , 2023 |
Day & Time | Sunday , 8:00 PM |
Venue | Central Broward Regional Park , Florida |
Live Streaming & Broadcasting | Jio Cinema & DD Sports |
Live Scorecard | Cricbuzz & IPL Dunia |
पिच रिपोर्ट:–
यह वाली पिच बल्लेबाजों के लिए काफी शानदार रही है लेकिन इस पिच पर अच्छा स्कोर देखने को मिला है । बात करे अगर चौथे टी20 मुकाबले की तो वेस्टइंडीज ने यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 178 रन बनाए जो की एक टोटल स्कोर था । लेकिन टीम इंडिया के ओपनर्स ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए इस लक्ष्य को आसानी से पूरा कर लिया । वही बता दे की स्पिनर्स गेंदबाजों के लिए यह पिच काफी मददगार साबित हुई है ।
प्लेइंग 11 –
टीम इंडिया संभावित प्लेइंग इलेवन –
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार/उमरान मलिक ।
वेस्टइंडीज संभावित प्लेइंग 11 –
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोंन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, जेसन होल्डर , अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय ।
Image Credits – @hardikpandya93 ( Instagram )
टॉप परफॉर्मर Ind Vs WI –
तिलक वर्मा
सूर्यकुमार यादव
अक्षर पटेल
मुकेश कुमार
कुलदीप यादव
निकोलस पूरन
कायल मेयर्स
रोमीरियो शैफर्ड
शिमरोन हेटमेयर
Captain and Vice–Captain for Ind Vs Wi 4th T20 Dream 11 Prediction and Live Streaming 2023 –
Captain –
यशस्वी जायसवाल
शाई होप
Vice–Captain –
अर्शदीप सिंह
कुलदीप यादव
यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल चल रहे है शानदार फॉर्म में –
बात करे करे अगर टीम इंडिया के ओपनर्स की तो पिछले 3 मुकाबलों में शुभमन गिल पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे । लेकिन कल के मुकाबले में उन्होंने इस बात को गलत साबित कर दिया और आते ही जायसवाल के साथ मिलकर टीम इंडिया को एक अच्छी मजबूती भरी शुरुआत दी । गिल ने 47 गेंदों पर तीन चौके व पांच छक्के लगाकर शानदार 77 रनों की पारी खेली । इसके बाद पिछले मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए जायसवाल भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने भी 51 गेंदों पर 11 चौके व तीन छक्के लगाकर 84 रनो की नाबाद पारी खेली ।
वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप और शिमरोन हेटमायर भी है बेहतरीन फॉर्म में –
जैसा की हमने देखा की कल हुए चौथे टी20 मुकाबले में कप्तान रोमन पॉवेल बुरी तरह फ्लॉप रहे थे । लेकिन इनके अलावा तीसरे नंबर पर आए बल्लेबाजी करने शाई होप ने जिम्मा संभाला और 29 गेंदों पर 45 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली । इसके बाद छठे नंबर पर आए शिमरोन हेटमायर ने 39 गेंदों पर तीन चौके व चार छक्के लगाकर तूफानी 61 रनों की पारी खेली जिसकी मदद से वेस्टइंडीज के टीम 20 ओवर्स में 178 रनों की सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई ।
भारतीय गेंदबाज भी तैयार है पूरी तरह –
पिछले मुकाबले में देखा गया की तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया । दोनो ने मिलकर 4 विकेट चटकाए । अर्शदीप ने 3 विकेट व मुकेश कुमार ने 1 विकेट हासिल किया । इससे पहले हुए मुकाबले में स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव ने 3 विकेट हासिल किए थे और पहले मैच में भी 1 विकेट हाथ लगा था । इसी के साथ कुलदीप यादव अभी तक कुल 3 मैचों में 6 विकेट चटका चुके है । साथ ही अर्शदीप सिंह ने भी अभी तक कुल इस सीरीज में 6 विकेट हासिल कर चुके है ।
टीम इंडिया के दौरे का निर्णायक और अंतिम मुकाबला आज , सीरीज जीतकर लौटना चाहेगी अपने देश टीम इंडिया –
जिस प्रकार टीम इंडिया ने अपनी जीत का परचम टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज में लहराया है वही काबिले तारीफ रही है । इस एक महीने के वेस्टइंडीज दौरे का आज यह अंतिम मैच होगा इसके बाद टीम इंडिया अपने देश लौट जायेगी । जी हा बता दे की इस पांच मैचों की टी20 सीरीज में अभी तक 4 मुकाबले खेले जा चुके है जिसमे 2–2 मुकाबले दोनो ही टीमें जीत चुकी है । इस आखिरी और निर्णायक मुकाबले में काटे की टक्कर होगी और कौनसी टीम इस मैच को जीतकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी देखना दिलचस्प होगा ।
लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्टिंग कहा देख पाएंगे –
इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए दोनो ही देशों के फैंस काफी उत्साहित और बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है । जी हा – भारतीय दर्शकों के लिए बता दे की इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cinema पर प्रकाशित की जाएगी । वही टेलीविजन में DD Sports नेटवर्क पर सीधा प्रसारण शाम 7 बजे से लाइव देखा जा सकेगा । वही Fancode की एप और वेबसाइट पर भी इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी । इसके अलावा आप लाइव स्कोर Cricbuzz , Espncricinfo और हमारी वेबसाइट IPL Dunia पर भी चेक कर पाएंगे | मैच की हाइलाइट्स की आप Jio Cinema पर बाद में देख सकते है |
Image Credits – @indiancricketteam ( Instagram )
Ind Vs Wi 5th T20 Dream 11 Prediction and Live Streaming 2023 – टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच अंतिम टी20 मुकाबला , जाने कौन जीतेगा इस सीरीज को इस निर्णायक मुकाबले में , जाने प्लेइंग 11 और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स सब कुछ यहा । if you liked our posts and content plz share with your Cricket friends and other colleagues.
Read our another posts – Ind Vs Wi 4th T20 Dream 11 Prediction and Live Streaming 2023 – फ्लोरिडा में खेला जाएगा चौथा टी20 मैच , भारत और वेस्टइंडीज के बीच होगी बड़ी टक्कर , जाने प्लेइंग 11 और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स सब कुछ यहा ।
Disclaimer – “Images used in our posts/articles are here for educational and informational purposes only. Proper credit is given to the creators/sources. Please note that using these images does not mean that the creators or sources endorse or are affiliated with us. All rights remains reserved with the its respective owners. Their inclusion doesn’t imply endorsement. If you have concerns about image usage, please feel free to contact us.”