IPL 2023 CSK Vs GT Match 71 Highlights : CSK ने प्ले ऑफ 1 को जीत कर फाइनल में पहुंची !
Match 71 , एम चिदंबरम स्टेडियम , चेन्नई
23 मई 2023 शाम 7:30 बजे आईपीएल का क्वालीफायर–1 मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई मे खेला गया।
आईपीएल की घातक टीम, गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेते टीम चेन्नई को बेटिंग का न्योता दिया।
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ ने गुजरात के गेंदबाजों की जमकर पीटाई करते हुए 44 गेंदों पर 60 रनो शानदार अर्धशतकिय पारी खेली और इन्हीं का साथ देते हुए डेवोन कनवे ने 40 रनो की अच्छी पारी खेली । चेन्नई की मध्यम क्रम बल्लेबाजी कुछ खास नही रही केवल रविंद्र जडेजा ने 16 गेंदों पर 22 रनो की किफायती पारी खेलते हुए टीम को अच्छा फिनिश दिया, इसी के साथ टीम चेन्नई ने 20 ओवर्स मे कुल 7 विकेट खो कर 172 रन बनाते हुए टीम गुजरात को 173 रनो का डिफींडेबल स्कोर दिया।
पर्पल कैप होल्डर, टीम गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 ओवर मे 28 रन देकर टीम चेन्नई के शानदार 2 विकेट झटके । गेंदबाजी मे इनका साथ देते हुए मोहित शर्मा ने 4 ओवर मे 31 रन देकर 2 विकेट लिय और साथ ही नूर अहमद ने 1 विकेट लिया।
दूसरी पारी मे गुजरात टाइटन्स की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे ऑरेंज कैप लीडबोर्ड मे 2 स्थान पर मौजूद शुभमन गिल ने 38 गेंदों पर 42 रनो की शानदार पारी खेली। और साथ ही अंत मे राशिद खान ने 16 गेंदों पर 30 रनो की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इन दोनों बल्लेबाज़ों के अलावा गुजरात टाइटंस का कोई भी बल्लेबाज़ अपने बल्ले से कमाल नही दिखा पाया और टीम गुजरात 20 ओवर्स मे कुल 157 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम गुजरात की बैटिंग अच्छी नहीं रही जिसके कारण यह मैच टीम गुजरात के हाथ से निकल गया। इसिके के साथ गुजरात टाइटंस अब क्वालिफायर –3 मुकाबला मे खेलती हुई नजर आएगी।
दूसरी पारी मे चेन्नई के गेंदबाजों ने काफी शानदार गेंदबाजी की जिसमे रविंद्र जडेजा ने 4 ओवर्स मे केवल 18 रन देकर 2 विकेट लिए। साथ ही महीष थिकशाना और दीपक चाहर ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2–2 विकेट लिए। चेन्नई सुपर किंग्स की मजबूत गेंदबाजी के चलते यह मुकाबला चेन्नई ने अपने नाम कर आईपीएल फाइनल मे अपनी जगह पक्की कर ली है।
चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) की बात करे तो वो अब सीधा फाइनल में पहुंच चुकी हैं | गुजरात टाइटंस की बात करे तो वो अब जो टीम प्ले ऑफ 2 को जीतेगी उसके साथ गुजरात टाइटंस के साथ प्ले ऑफ 3 में खेलेगी | और जो टीम प्ले ऑफ 3 को जीतेगी वो फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) के साथ खेलेगी | तो अब ये देखना दिलचस्प होगा की चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) के साथ फाइनल में कोनसी टीम खेलेगी |
देखा जाए तो २००८ से अभी तक चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) १० बार फाइनल में पहुंच चुकी है परन्तु ४ बार ही टॉफी जीती है | चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) बहुत मजबूत टीम हे जिसमे ज्यादातर मैचों में लोगो के दिल के साथ मैच भी जीते है | IPL में सबसे ज्यादा फेन्स भी चेन्नई के ही है | चेन्नई के इंस्ट्राग्राम अकाउंट में अभी दूसरी टीमों से ज्यादा फॉलोवर्स है |
अभी तक किसी टीम ने गुजरात टाइटंस को एक भी ऑल आउट नहीं किया था परन्तु चेन्नई ने पहली बार गुजरात की टीम को ऑल आउट किया है | तो यह देखना दिलचस्प होगा की चेन्नई इस साल आईपीएल का ख़िताब कर पाती है या नहीं ?
IPL 2023 CSK Vs GT Match 72 Highlights : CSK ने प्ले ऑफ 1 को जीत कर फाइनल में पहुंची !
मेन ऑफ द मैच प्लेयर
रितुराज गायकवाड़ ( CSK ) – 60 ( 44 )
Check full scorecard here – Click here for full scorecard
IPL 2023 CSK Vs GT Match 72 Highlights : CSK ने प्ले ऑफ 1 को जीत कर फाइनल में पहुंची ! if you liked our posts and content plz share with your IPL friends and other colleagues.
यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
Read our another posts – IPL 2023 RCB Vs GT Match 70 Highlights: गुजरात की तूफानी जीत किया बैंगलोर को प्लेऑफ्स से बाहर