IPL 2023 CSK Vs GT Match 74 THE FINAL Preview : जाने कौनसी टीम ले जाने वाली है आईपीएल ट्रॉफी इस बार ?
Match 74 , नरेंद्र मोदी स्टेडियम , अहमदाबाद से लाइव
28 मई 2023, रविवार को आईपीएल का आखिरी ( 74वा ) मुकाबला और फाइनल महामुकाबला , आईपीएल की दो सफल टीम्स चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) बनाम गुजरात टाइटंस ( GT ) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद , गुजरात मे शाम 7:30 बजे शुरु होगा । पिच रिपोर्ट की बात करे तो गुजरात की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है। गेंदबाजो को काफी कठिनाई का सामना करते हुए गेंदबाजी करनी पड़ती है । इस मैदान की आउटफील्ड तेज होने के कारण यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते, इस मैदान पर पिछले मुकाबले मे गुजरात टाइटंस ने टीम मुंबई के खिलाफ 20 ओवर्स मे कुल 233 रन बनाए और यह आईपीएल प्लेऑफ्स इतिहास का सर्वाधिक स्कोर है ।
इस सीजन का आगाज़ चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले से हुआ था , और पूरे सीजन मे इन दोनो टीम्स की एक्सीलेंट परफोर्मेंस होने के कारण आज दोनो टीम्स आईपीएल फाइनल मे आमने सामने खड़ी है। आईपीएल की सफलतम टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अभी तक आईपीएल इतिहास मे कुल 4 फाइनल मैचेस जीते है तो वही गुजरात टाइटंस ने पिछले सीजन ही फाइनल जीता है। देखना काफी दिलचस्प होगा जिस तरह दोनो ही टीम्स जबरदस्त फॉर्म मे चल रही है उस तरीके से कौन इस सीजन के खिताब को जीतता है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना पिछला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ़ खेला था जिसमे टीम चेन्नई ने गुजरात टाइटंस को 15 रनो से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया। चेन्नई की ओर से बल्लेबाजो करने आए भारतीय युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ ने गेंदबाज़ों की जमकर पिटाई करते हुए 44 गेंदों पर 60 रनो की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और साथ ही डेवोन कनवे ने 40 रनो की शानदार पारी खेली। सर रविंद्र सिंह जडेजा ने 16 गेंदों ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 22 रनो शानदार पारी खेली और गेंदबाजी मे भी अपना दमखम दिखाते हुए 4 ओवर्स मे केवल 18 रन देकर शानदार 2 विकेट लिए।
गेंदबाज दीपक चाहर , माथिषा पथिराना और महिष थिकशना ने किफायती गेंदबाजी करते हुए टीम गुजरात के 2 – 2 विकेट झटके। देखना काफी रोमांचक होगा जिस तरह से चर्चा चल रही है की यह मुकाबला क्रिकेट इतिहास मे कैप्टन कूल उर्फ एमएस धोनी का आखिरी मैच होगा । क्या टीम चेन्नई धोनी को ट्रॉफी के साथ अलविदा कर पाएंगे या नहीं ?
टीम गुजरात क्वालीफायर–1 मे चेन्नई सुपर किंग्स से हारने के बाद उन्हें फाइनल मे प्रवेश करने के लिए दूसरा मौका मुंबई इंडियन्स के खिलाफ़ क्वालीफायर –2 मुकाबले मे मिला और यह मैच गुजरात टाइटंस ने टीम मुंबई को बहुत ही बुरी तरीके से हराते हुए यह साबित कर दिया की वे भी किसी से कम नही है। टीम गुजरात की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे ऑरेंज कैप होल्डर शुभमन गिल ने गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए मात्र 60 गेंदों पर 129 रन बना दिए जो की बतौर ओपनर आईपीएल का सबसे सर्वाधिक स्कोर है। इस शानदार शतकीय पारी के साथ शुभमन ने मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।
इनका साथ देते हुए इंडियन अनकेप्ड प्लेयर साई सुदर्शन जो की इस सीजन कमाल के फॉम मे रहे हे, इन्होने 31 गेंदों पर 43 रनो की शानदार पारी खेली और साथ ही टीम के कप्तान हार्दिक पांडिया ने अंत मे 13 गेंदों पर 28 रनो की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को एक अच्छा फिनिश दिया। गेंदबाजी मे अपना कमाल दिखाते हुए भारतीय तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने केवल 2.2 ओवर्स मे मात्र 10 रन देकर टीम मुंबई के शानदार 5 विकेट झटके। साथ ही पर्पल कैप होल्डर मोहम्मद शमी और राशिद खान ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2–2 विकेट लिए। देखना काफी दिलचस्प होगा की पिछले सीजन आईपीएल चैंपियन रह चुकी टीम गुजरात इस सीजन फाइनल जीत कर वापस अपने इतिहास को दोहरा पाएगी या नही ?
IPL 2023 CSK Vs GT Match 74 THE FINAL Preview , Possible playing 11 –
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11 –
ऋतुराज गायकवाड़ , डिवॉन कॉनवे , अजिंक्य रहाणे , शिवम दुबे , महेंद्र सिंह धोनी ( कप्तान व विकेट-कीपर ) ,
अंबाती रायडू , रविंद्र जडेजा , मोईन अली , दीपक चाहर , तुषार देशपांडे , महीश तीक्षणा , मथीशा पथिराना |
गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11 –
शुभमन गिल , रिद्विमान साहा ( विकेटकीपर ) , विजय शंकर , हार्दिक पांड्या ( कप्तान ) , साई सुदर्शन ,
डेविड मिलर , राहुल तेवतिया , राशिद खान , मोहम्मद शमी , नूर अहमद , मोहित शर्मा , जोशुआ लिटिल |
IPL 2023 CSK Vs GT Match 74 THE FINAL Preview if you liked our posts and content plz share with your IPL friends and other colleagues.
यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
Read our another posts – IPL 2023 GT Vs MI Match 73 Qualifier 2 Preview