IPL 2023 CSK Vs KKR Match 61 कोलकाता की उम्मीदें अब भी बरकरार प्लेऑफ्स के लिए

IPL 2023 CSK Vs KKR Match 61 कोलकाता की उम्मीदें अब भी बरकरार प्लेऑफ्स के लिए

IPL 2023 CSK Vs KKR Match 61 कोलकाता की उम्मीदें अब भी बरकरार प्लेऑफ्स के लिए 

Match 61 , एमए चिदंबरम स्टेडियम , चेन्नई 

इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार को दो मुकाबले हुए जिसमे द्वितीय मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR ) के बीच हुआ । यह मैच चेन्नई के घरेलू मैदान MA चिदंबरम स्टेडियम , चेन्नई में खेला गया था । लेकिन फिर भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस रोमांचक मुकाबले को 9 गेंद शेष रहते ही जीत लिया और जीत अपने नाम हासिल की । चेन्नई ने टॉस जीता और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया ।

ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कन्वे की शुरुआत ठीक ठाक रही और 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर ऋतुराज गायकवाड चलते बने । डेवोन कॉन्वे भी 28 गेंदों पर 30 रन ही बना पाए । इसके बाद आए अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायडू भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और रहाणे 16 व रायडू 4 रन ही बना सके । शिवम दुबे ने एक बार फिर से पारी को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी संभाली और 34 गेंदों पर एक चौका व तीन छक्के लगाकर नाबाद 48 रनो की शानदार पारी खेली । इसके बाद आए रविंद्र जडेजा ने 20 रनो की पारी खेली ।

चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 144 इन बनाए । कोलकाता की गेंदबाजी में बात करे तो वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण ने 2-2 विकेट चटकाए । साथ ही शार्दुल ठाकुर और वैभव अरोड़ा ने 1-1 विकेट लिया ।

बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को 145 रनो का लक्ष्य मिला जिसे उन्होंने 9 गेंद शेष रहते ही मैच को जीत लिया । कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत खराब रही और तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाज जेसन रॉय 12 रन , रहमानुल्लाह गुरबाज 1 रन और वेंकटेश अय्यर 9 रन बनाकर चलते बने । कोलकाता की पारी लड़खड़ा गई थी इसके बाद लेकिन कप्तान नीतीश राणा ने आकर पारी की कमान को संभाला और इसमें उनका साथ दिया कोलकाता के सुपर फिनिशर खिलाड़ी रिंकू सिंह ने उन्होंने एक बार फिर से गजब का प्रदर्शन दिखाया ।

कप्तान नीतीश राणा ने 44 गेंदों पर 6 चौके व एक छक्का लगाकर नाबाद 57 रनो की कप्तानी पारी खेली । रिंकू सिंह ने भी 43 गेंदों पर चार चौके व तीन छक्के लगाकर शानदार 54 रनो की पारी खेली । इस प्रकार कोलकाता नाइट राइडर्स ने गेम को 19वे ओवर की तीसरी गेंद पर ही जीत लिया और 13 मुकाबलों में से 6 मुकाबले जीतकर 12 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवे स्थान पर कब्जा किया । चेन्नई की ओर से दीपक चाहर ने 3 विकेट चटकाए ।

IPL 2023 CSK Vs KKR Match 61 कोलकाता की उम्मीदें अब भी बरकरार प्लेऑफ्स के लिए

Pic credit – From official instagram handle of  IPL T20

IPL 2023 CSK Vs KKR Match 61 कोलकाता की उम्मीदें अब भी बरकरार प्लेऑफ्स के लिए

मेन ऑफ़ द मैच प्लेयर

रिंकू सिंह ( KKR ) – 54 ( 43 )

 

Click here for full scorecard – Click here for full scorecard

 

 

IPL 2023 CSK Vs KKR Match 61 कोलकाता की उम्मीदें अब भी बरकरार प्लेऑफ्स के लिए if you liked our posts and content plz shrare with your IPL friends and other colleagues.

यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

 

 

 

Read our another posts –IPL 2023 Match 60 RR Vs RCB बेंगलोर की जीत के साथ प्ले ऑफ की उम्मीद बरकरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Top