IPL 2023 CSK Vs KKR Match 61 Preview
Match 61 , MA चिदंबरम स्टेडियम , चेन्नई
रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग का 61 वा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR ) के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, तमिल नाडु मे शाम 7:30 पर खेला जायगा। पिच रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई की पिच स्पिन बॉलर्स के लिए काफी अनुकूल है। जो टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करती हे उसे अपनी विपक्षी टीम को लगभग 170 रनो का लक्ष्य देना चाहिए ताकि विपक्षी टीम दूसरी पारी मे दबाव महसूस करने लगे ।
चैन्नई सुपर किंग्स अपना पिछला मुकाबला दिल्ली के खिलाफ जीत कर लौट रही ही और साथ ही पॉइंट्स टेबल मे दूसरे स्थान पर मौजूद हे। चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ्स मे क्वालिफाई करने के लिए यह मैच जीतना होगा । शिवम दुबे ने अपने पिछले मैच मे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 12 गेंदों पर 25 बनाए और टीम को मोमेंटम प्रदान किया । साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ और अंबाती रायुडु ने अच्छी बल्लेबाज़ी कि । पिछ्ले मैच के हीरो या कहे प्लेयर ऑफ द मैच सर रविंद्र सिंह जडेजा ने अपनी ऑल राउंडर परफोर्मेंस देते हुए 4 ओवर मे 19 रन देकर 1 विकेट लिया साथ ही 21 रनो की शानदार पारी खेली ।
बात करे चेन्नई की गेंदबाज़ी की तो, युवा तेज गेदबाज मथीशा पथिराना ने पिछ्ले मैच किफायती गेंदबाज़ी के साथ शानदार 3 विकेट्स झटके । साथ ही वापसी कर रहे तेज गेदबाज दीपक चाहर ने 2 विकेट लिए। और आज भी देखना काफी खास होगा की एमएस धोनी अपने युवा गेंदबाजो को विकेट के पीछे से कैसे गाइड करते है ? टीम चेन्नई को प्लेऑफ्स मे पहुंचने के लिए आज भी ऐसा ही कुछ अनोखा कर दिखाना होगा ।
टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने 57 रनो की शानदार अर्धशतिकीय पारी खेली, हालाकि यह मैच टीम राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन की बदौलत बड़ी आसानी से 13.1 ओवर मे जीत लिया । कोलकाता के गेदबाज उस मैच मे कुछ खास नहीं कर पाए किंतु आज देखना रोमांचक होगा टीम कोलकाता अपनी इस हार के सिलसिले को तोड़कर केसे जीत की ओर बढ़ती है ।
तारीफ करनी होगी यहा कोलकाता नाईट राइडर्स के विकेट कीपर रहमानुल्लाह गुरबाज की, जिनके द्वारा इस सीज़न काफी अच्छी विकेट कीपिंग देखने को मिली और साथ ही शुरूआती ओवर्स मे अपनी ओपनिंग बल्लेबाज़ी से जिस तरह से वे टीम को अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ स्टार्ट देते हे और आज भी इनकी टीम को जीताने मे अहम भूमिका रह सकती हे ।
IPL 2023 CSK Vs KKR Match 61 Preview
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11 –
डिवॉन कॉनवे , ऋतुराज गायकवाड़ , अजिंक्य रहाणे , मोईन अली , शिवम दुबे , दीपक चाहर ,
एमएस धोनी ( कप्तान ) , रविंद्र जडेजा , मथीशा पथिराना , महीश तीक्षणा , तुषार देशपांडे |
कोलकाता नाईट राइडर्स संभावित प्लेइंग 11 –
जेसन रॉय , रहमानुल्लाह गुरबाज ( विकेट कीपर ) , वेंकटेश अय्यर , नीतीश राणा ( कप्तान ) , रिंकू सिंह ,
आंद्रे रसेल , सुनील नारायण , सुयश शर्मा , वैभव अरोरा , वरुण चक्रवर्ती , हर्षित राणा |
IPL 2023 CSK Vs KKR Match 61 Preview if you liked our posts and content plz shrare with your IPL friends and other colleagues.
यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
Read our another posts – IPL 2023 DC Vs PBKS Match 59 Dream11 Prediction