IPL 2023 DC Vs CSK Match 67 Dream11 Prediction
Match 67 , अरुण जेटली स्टेडियम , दिल्ली
Preview , Match details , Pitch report , playing XI , dream11 fantasy team , 4 backup players , top performers and top picks , Captain and Vice- captain choice, last 5 matches , live streaming and broadcasting and highlights all information is given here in hindi language in this article.
प्रीव्यू – शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग में 67 वा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स ( DC ) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) के बीच खेला जायेगा | यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के घरेलु मैदान अरुण जेटली स्टेडियम , नई दिल्ली में दोपहर 3 :30 बजे से खेला जायेगा | अब यह टूर्नामेंट अपने अंतिम समय के नजदीक आ चुका है और अभी तक सिर्फ एक ही टीम है जो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है वो है गुजरात टाइटन्स | दोनों ही टीमों का यह आखरी मैच होने वाला है और दिल्ली ये मैच जीत भी जाती है तो भी अब प्ले ऑफ में नहीं पहुंच सकती वही दूसरी और चेन्नई ये मुकाबला जीतती हे तो दुसरे स्थान पर अपनी ओर मजबूत प्राप्त कर लेगी |
पॉइंट्स टेबल में दोनों ही टीमों की स्थिति जाने तो दिल्ली कैपिटल्स 13 मुकाबलों में से 5 मुकाबले जीतकर 10 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में नव्वे स्थान पर मौजूद है वही चेन्नई सुपर किंग्स की बात करे तो 13 मुकाबलों में से 7 मुकाबले जीतकर 14 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है | दिल्ली कैपिटल्स टीम अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है तो वही चन्नेई अपना आखरी मुकाबला हारकर आ रही है | उम्मीद रहेगी की दोनों ही टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाएगी |
अगर चेन्नई ये मुकाबला जीतती हे तो उन प्लेऑफ में जाना तय हो जाएगा | चेन्नई का यह आखिरी मैच होगा उसके बाद सीधा चेन्नई प्ले ऑफ में सीट अगर पक्की रही है तो प्लेऑफ में जरूर खेलते दिखेगी टीम |
Match Details
DC Vs CSK , IPL 2023, Match 67
Date and Time: 20 मई 2023, 3:30 PM IST
Venue: अरुण जेटली स्टेडियम , दिल्ली
Live Streaming: जियो सिनेमा और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क |
IPL 2023 DC Vs CSK Match 67 Dream11 Prediction , Pitch report –
पिच रिपोर्ट की तो यह पिच बेटिंग के लिए फायदेमंद है और इस मैदान की छोटी बाउंड्रीज, साथ ही तेज आउटफील्ड बल्लेबाजी के लिए मददगार हे। पिच पर हल्की घास होने के कारण तेज गेंदबाजों के लिए भी यह पिच फायदेमंद है। सामान्य तौर पर इस पिच पर हाई स्कोरिंग मैच ही देखने को मिलते हे।
IPL 2023 DC Vs CSK Match 67 Dream11 Prediction , Possible playing 11 –
दिल्ली कैपिटल्स संभावित प्लेइंग 11 –
डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिल शॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, रायली रूसो , मनीष पांडे,
अमन हकीम खान , अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, खलील अहमद ।
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11 –
डिवॉन कॉनवे , ऋतुराज गायकवाड़ , अजिंक्य रहाणे , मोईन अली , शिवम दुबे , दीपक चाहर ,
एमएस धोनी ( कप्तान ) , रविंद्र जडेजा , मथीशा पथिराना , महीश तीक्षणा , तुषार देशपांडे |
IPL 2023 DC Vs CSK Match 67 Dream11 Prediction and Playing XI Team Today, Head To Head League:
IPL 2023 DC Vs CSK Match 67 Dream11 Prediction
4 Backup players are –
मोईन अली
दीपक चाहर
रायली रूसो
मिचेल मार्श
IPL 2023 DC Vs CSK Match 67 Dream11 Prediction
Top Performers and top picks from DC and CSK
अक्षर पटेल
मिचेल मार्श
डेविड वार्नर
महेंद्र सिंह धोनी
रविंद्र जडेजा
तुषार देशपांडे
अजिंक्ये रहाणे
दीपक चाहर
खलील अहमद
IPL 2023 DC Vs CSK Match 67 Dream11 Prediction
Captain and Vice-captain choice –
कप्तान :
अक्षर पटेल
रविंद्र जडेजा
उप-कप्तान :
शिवम दुबे
डेविड वार्नर
IPL 2023 DC Vs CSK Match 67 Dream11 Prediction
Last 5 matches of DC Vs CSK in IPL 2023:
CSK – Lose , Win , Win , Draw ,Lose
DC– Win , Lose , Lose , win ,win
IPL 2023 DC Vs CSK Match 67 Dream11 Prediction
DC Vs CSK Match 67 Live Telecast :
PBKS Vs RR IPL 2023 मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा ।
DC Vs CSK IPL 2023 Live Cricket Score :
DC Vs CSK Match 67 मैच का लाइव स्कोर आप Cricbuzz , ESPNcricinfo , Google या फिर आप हमारी वेबसाइट
IPL Dunia पर भी चेक कर सकते है |
DC Vs CSK IPL 2023 Highlights :
DC Vs CSK IPL 2023 मैच का हाइलाइट्स आप Jio Cinema पर देख सकते है |
IPL 2023 DC Vs CSK Match 67 Dream11 Prediction if you liked our post and content plz share with your IPL friends and other colleagues.
यहा से शेयर करे अपने मित्रों व साथियो को [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
Disclaimer – This team is made by page’s admin as per his interest and knowledge and their own analytics of cricket data so plz play and make your team safely. Play at your own risk. We do not promise any offer of winning grand league champions or else other contests and things we just here provide you a better knowledge of game and analysing the data and provided it to you. Here we just information and give the best team according to us , so please play fantasy sports at your own risks.
Read our another posts –IPL 2023 PBKS Vs RR Match 66 Dream11 Prediction