IPL 2023 DC Vs CSK Match 67 Highlights : चेन्नई की शानदार जीत प्लेऑफ्स में जगह पक्की हुई
Match 67 , अरुण जेटली स्टेडियम , नई दिल्ली से लाइव
शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग में दो मुकाबले हुए थे जिसमे पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल ( DC ) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) के बीच खेला गया था । यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के घर में स्थित मैदान अरुण जेटली स्टेडियम , नई दिल्ली में दोपहर 3:30 बजे से खेला गया था । इस ऐतिहासिक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को जीतना जरूरी था और चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मैच में 77 रनो की बड़ी जीत से दिल्ली कैपिटल्स को हराया ।
देखा जाए तो दिल्ली कैपिटल्स पहले से ही प्लेऑफ्स की दौड़ से बाहर हो गई थी । लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच से पहले पॉइंट्स टेबल में 15 पॉइंट्स लेकर दूसरे स्थान पर मौजूद थी और यह एक मैच जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को क्वालीफाई करना था और चेन्नई की टीम ने कर दिखाया ।
वही मैच की बात करे तो चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया । पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की शुरुआत काफी धमाकेदार रही और दोनो ही ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और रूतुराज गायकवाड ने मिलकर दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की ओर साथ ही 141 रनों की बड़ी साझेदारी इन दोनो के बीच देखने को मिली ।
Pic credit – From official instagram handle of Rituraj gaikwad
वही ऋतुराज गायकवाड ने 50 गेंदों पर तीन चौके व सात छक्के लगाकर 79 रनो की महत्वपूर्ण पारी खेली साथ ही डेवोन कॉन्वे ने भी 52 गेंदों पर 11 चौके व 3 छक्के लगाकर 87 रनो की तूफानी पारी खेली । इसके बाद आए शिवम दुबे ने 9 गेंदों पर तीन छक्के जड़कर 22 रनो की आतिशी पारी खेलकर चेन्नई को एक अच्छा स्टार्ट दिया ऋतुराज के आउट होने के बाद ।
शिवम दुबे के आउट होने के बाद कप्तान एमएस धोनी आए लेकिन कुछ खास बड़े शॉट्स नहीं लगा पाए और 4 गेंदों पर 5 रन ही बना सके । रविंद्र जडेजा ने आकर 7 गेंदों पर तीन चौके व एक छक्का लगाकर 20 रनो की पारी खेलकर चेन्नई के स्कोरकार्ड को 20 ओवर्स में 3 विकेट खोकर 223 रन तक पहुंचाया । दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी की बात करे तो खलील अहमद , चेतन साकरिया और एनरिक नोर्त्जे तीनों गेंदबाजों ने 1 – 1 विकेट लिया ।
दिल्ली कैपिटल्स को 20 ओवर्स में 224 रन का विशालतम लक्ष्य मिला । लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत खराब रही दूसरे ही ओवर में पृथ्वी शॉ 5 रन बनाकर चलते बने और कप्तान डेविड वार्नर के अलावा तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ , फील साल्ट और रिली रूसो पूरी तरह फ्लॉप रहे । कप्तान डेविड वार्नर ने अच्छा दमखम दिखाया और 58 गेंदों पर 7 चौके व 5 छक्के लगाकर 86 रनो की धुआधार कप्तानी पारी खेली ।
मध्यक्रम में यश धुल्ल ने 13 रनो का सहयोग दिया और अक्षर पटेल से काफी उम्मीदें थी लेकिन वो भी इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए । अमन हकीम खान 7 रन और ललित यादव 6 रन बनाकर चलते बने और इस प्रकार अपनी टीम को कोई भी बल्लेबाज दिल्ली का जीत के करीब नही ले जा पाया और किसी भी बल्लेबाज के बल्ले से अच्छी पारी देखने को नही मिली कप्तान डेविड वार्नर के अलावा ।
वही चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी की बात करे तो दीपक चाहर से शानदार 3 विकेट चटकाए । महीश ठिक्षणा और माथीशा पथिराना ने 2 –2 विकेट चटकाए ।चेन्नई सुपर किंग्स बॉलिंग स्टारर खिलाड़ी तुषार देशपांडे और रविंद्र जडेजा ने 1 – 1 विकेट लिया ।
Pic credit – From official instagram handle of IPL T20
IPL 2023 DC Vs CSK Match 67 Highlights : चेन्नई की शानदार जीत प्लेऑफ्स में जगह पक्की हुई
मेन ऑफ द मैच प्लेयर
रितुराज गायकवाड ( CSK ) – 79 ( 50 )
Pic credit – From official instagram handle of Rituraj gaikwad
Check full scorecard here – Click here for Full Scorecard
IPL 2023 DC Vs CSK Match 67 Highlights : चेन्नई की शानदार जीत प्लेऑफ्स में जगह पक्की हुई if you liked our posts and content plz share with your IPL friends and other colleagues.
यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
Read our another posts – IPL 2023 PBKS Vs RR Match 66 Highlights : राजस्थान रॉयल्स की 4 विकेट से जीत |