IPL 2023 GT vs DC : दिल्ली कैपिटल्स की शानदार 5 रनों से जीत
मंगलवार को हुए इंडियन प्रीमियर लीग के 44वें मुकाबले में ( गुजरात टाइटंस ( GT ) बनाम दिल्ली कैपिटल्स ( DC ) ) दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार 5 रनों से जीत दर्ज की | यह मुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ था | दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात को उसी के घरेलू मैदान पर लौ स्कोरिंग मुकाबले में 5 रनों से हरा दिया | इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज की |
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया और दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर बल्लेबाज़ फील साल्ट और कप्तान डेविड वार्नर जल्द ही आउट हो गए | इसके बाद आये मध्यक्रम के बल्लेबाज़ प्रियं गर्ग , रिली रूसो और मनीष पांडेय भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए | इसके बाद allrounder अक्षर पटेल और अमन हाकिम खान ने आकर पारी को संभाला और अमन हाकिम खान ने 44 गेंदों पर शानदार 51 रनों की पारी खेली | रिपल पटेल ने भी 23 रन बनाकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने का प्रयास किया | दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 130 रन बनाये |
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दोनों ही ओपनर बल्लेबाज़ वृद्धिमान साहा और शुभमन गिल जल्द ही आउट हो गए | इसके बाद आये कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार खेल दिखाया उन्होंने 53 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाये | लेकिन इस शानदार पारी के बावजूद भी अपनी टीम को जित न दिला सके | एक छोर पर डटे रहे लेकिन मध्यक्रम बल्लेबाज़ विजय शंकर और डेविड मिलर पूरी तरह फ्लॉप रहे |
इसके बाद आये अभिनव मनोहर ने 26 रन बनाकर पारी को थोड़ा से आगे बढ़ाया और फिर राहुल तेवतिया ने आकर 7 गेंदों पर ताबड़तोड़ 20 रन बनाये लेकिन उनके आउट होते ही गुजरात की टीम ध्वस्त हो गयी और 20 ओवर्स में 6 विकेट गवाकर 125 रन ही बना सकी | इस प्रकार दिल्ली कैपिटल्स ने इस रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से जीत हासिल की |
IPL 2023 GT Vs DC : Man of the Match Player
मोहम्मद शमी
4/11 ( 4 )
Check full scorecard here – Click here for full scorecard
Read Our another posts – जानिए क्या बहस हुई थी विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैदान में ?