IPL 2023 GT Vs SRH Match 62 Preview

IPL 2023 GT Vs SRH Match 62 Preview

IPL 2023 GT Vs SRH Match 62 Preview

Match 62  , नरेंद्र मोदी स्टेडियम , अहमदाबाद से लाइव 

आज शाम 7:30 बजे आईपीएल का 62 वा मुकाबला गुजरात टाइटंस ( GT ) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH ) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, गुजरात मे मे खेला जाएगा। बात करे नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पिच की तो यहां की पिच लाल मिट्टी और काली मिट्टी से मिलकर बनी ही जिसके कारण गेंदोबाजो को गेंदबाजी मे मदद मिलती साथ ही जिस तरह की इस मैदान की तेज आउटफील्ड हे उसके कारण बैट्समैन अगर टाइमिंग शॉट्स खेले तो एक हाई स्कोर देखने को मिलता हे ।

दोनो ही टीम अपना पिछला मुकाबला हार कर लौट रही है , प्वाइंट्स टेबल मे प्रथम स्थान पर विराजमान टीम गुजरात यह मुकाबला जीतने की कोशिश कर प्लेअफ्स मे अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहेंगे। सनराइजर्ज हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल मे नवे पायदान पर हे और इनका अब प्लेअफ्स मे जाना लगभग नामुमकिन सा हे, फिर भी टीम हैदराबाद यह मुकाबला जीतने की पूरी कोशिश करेगी।

IPL 2023 GT Vs SRH Match 62 Preview

गुजरात ने अपना पिछला मुकाबला मुम्बई इंडियंस के खिलाफ हारा था जिसमे मुम्बई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम गुजरात को 219 रन का बड़ा लक्ष्य दिया, किंतु गुजरात टाइटंस ने पावर प्ले मे ही 3 विकेट खो दिय और टीम को एक धीमा स्टार्ट मिला जिसके कारण मध्यम क्रम बल्लेबाजी वो प्लेटफॉर्म नही मिल पाया जो उन्हें मैच जीता सके। टीम गुजराज की ओर से राशिद खान ने 79 रन की शानदार पारी खेली और साथ ही किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट लिए। डेविड मिलर ने 41 रनो की पारी खेली, आज भी इनको ऐसा ही कुछ कर दिखाना होगा और साथ ही टीम अन्य खिलाड़ियों को भी मैच जितने के लिए कुछ कमाल कर दिखाना होगा।

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना पिछला मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ हारा था। हैदराबाद की ओर से हेनरिच क्लासेन ने 29 गेंदों पर 47 रनो की शानदार पारी खेली और साथ ही अब्दुल समद ने 37 रन और अंमोलप्रित सिंह 36 रनो की अच्छी पारी खेली। गेंदबाज़ो द्वारा गेंदबाजी कुछ खास देखने को नही मिली और यही टीम हैदराबाद के हारने का एक बड़ा कारण था, पर आज इन्हे अच्छा परफॉर्म करते हुऐ अपना 100% देना होगा।

 

IPL 2023 GT Vs SRH Match 62 Preview , Possible playing 11 –

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग 11 –

शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, विजय शंकर,

डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा |

 

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग 11 –

अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर),

अब्दुल समद, अकील हुसैन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक |

 

 

IPL 2023 GT Vs SRH Match 62 Preview if you liked our posts and content plz shrare with your IPL friends and other colleagues.

यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

 

 

 

Read our another posts –IPL 2023 CSK Vs KKR Match 61 Dream11 Prediction

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Top