IPL 2023 KKR Vs LSG Match 68 Highlights : LSG ने 1 रन से जीत दर्ज कर प्ले ऑफ में जगह बनाई
Match 68 , ईडन गार्डन स्टेडियम , कोलकाता से लाइव
शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग में 68 वा मुकाबला कोलकात्ता नाइट राइडर्स ( KKR ) बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स ( LSG ) के बीच हुआ था । यह मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स के होम टाउन के ईडन गार्डन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला गया था । कोलकत्ता नाइट राइडर्स का इस साल प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और 12 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर मौजूद है वही लखनऊ सुपर जाइंट्स की बात करे तो वो भी 17 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है ।
लखनऊ सुपर जाइंट्स को प्ले ऑफ में जगह पक्की करने के लिए ये मैच जितना जरुरी था | वही दूसरी और कोलकत्ता नाइट राइडर्स भी इस IPL 2023 का आखिर मैच जीत के साथ ख़तम करना चाहती थी पर ऐसा न हो सका | कोलकाता ने इस मैच के लिए काफी अच्छी मेहनत की परन्तु इसके बावजूत वह जितने में कामयाब न हो सकी |
लोकेश राहुल के न होने से भी लखनऊ सुपर जाइंट्स पर ज्यादा पभाव नहीं पड़ा | कुणाल पंड्या की कप्तानी में लखनऊ सुपर जाइंट्स अच्छे स्थान पर है वही कोलकत्ता नाइट राइडर्स के पास अच्छे प्लेयर्स से होने के बाद भी वह अच्छा प्रदशन नहीं कर पायी |
कोलकत्ता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया | शुरुआत में यह फैसला सही साबित हुआ क्युकी कोलकत्ता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 176 रन देकर 8 विकेट लिये | कोलकत्ता नाइट राइडर्स यह लक्ष्य का पीछा न कर सकी और 20 ओवर में 175 रन बन कर 7 विकेट खोये परन्तु जीत न सके |
लखनऊ सुपर जाइंट्स की और से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 176 रनो का सही टारगेट दिया | 176 रनो की इस पारी में सर्वाधिक रन निकोलस पूरन ने बनाये पूरन ने 30 गेंदों में 58 रनो की पारी खेली | क्विंटन दे कॉक ने 27 गेंदों में 28 रन और प्रेरक मांकड़ ने 2० गेंदों में 26 आयुष बडोनी ने 21 गेंदों में 25 रन बनाये | इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक न पाया | कोलकत्ता नाइट राइडर्स की तरफ से सुनील नारायण , शार्दुल ठाकुर , वैभव अरोरा ने 2 – 2 विकेट लिये | वरुण चक्रवाती और हर्षित राणा ने 1 – 1 विकेट लिया |
जब कोलकत्ता नाइट राइडर्स बैटिंग करने उत्तरी तो उसके दोनों की ओपनर्स से शुरुआत काफी अच्छी की | जेसन रॉय ने 28 गेंदो में 45 रनो की शानदार पारी खेली | वही उनका साथ दिया वेंकेटेश ईयर ने जिसने 15 गेंदों में 24 रनो की एक छोटी पारी खेली | कोलकत्ता नाइट राइडर्स की और सबसे घातक पारी वापस रिंकू सिंह की रही जिसमे उन्होंने मात्र 33 गेंदों पर 67 रनो की पारी खेली | रिंकू सिंह नाबाद रहे लेकिन उनका साथ कोई न दे सका | लखनऊ सुपर जाइंट्स की ओर से यश ठाकुर और रवि बिश्नोई ने 2 – 2 विकेट लिए | कुणाल पंड्या और कृष्णप्पा गौतम ने 1 – 1 विकेट लिया | रिंकू सिंह की यह पारी भी काफी यादगार रहेगी |
IPL 2023 LSG Vs KKR Match 68 Highlights : LSG ने 1 रन से जीत दर्ज कर प्ले ऑफ में जगह बनाई
मेन ऑफ़ द मैच प्लेयर
निकोलस पूरन ( LSG ) – 58 ( 30 )
Check full scorecard here – Click here for full scorecard
IPL 2023 LSG Vs KKR Match 68 Highlights : LSG ने 1 रन से जीत दर्ज कर प्ले ऑफ में जगह बनाई if you liked our posts and content plz share with your IPL friends and other colleagues.
यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
Read our another posts –IPL 2023 DC Vs CSK Match 67 Highlights : चेन्नई की शानदार जीत प्लेऑफ्स में जगह पक्की हुई