IPL 2023 KKR Vs LSG Match 68 Preview
Match 68 , ईडन गार्डन स्टेडियम , कोलकाता
आज शनिवार आईपीएल का 68वा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR ) बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स ( LSG ) के बीच ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम, कोलकाता मे शाम 7:30 बजे खेला जाएगा । पिच रिपोर्ट के अनुसार ईडन गार्डन की पिच पर गेंदबाजो द्वारा शुरुआती ओवर्स मे तेज स्विंग देखने को मिलता किंतु जैसे जैसे विकेट पुराना होता हे वैसे वैसे बैट्समैन द्वारा अच्छी बेटिंग देखने को मिलती है। कुल मिलाकर देखा जाए तो कोलकाता की पिच पर बल्लेबाजो को गेंदबाजो की अपेक्षा ज्यादा फायदा मिलता है ।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपना पिछला मुकाबला प्वाइंट्स टेबल मे नंबर 2 पर मौजूद आईपीएल कि घातक टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीता था । चेन्नई के खिलाफ कोलकाता के गेंदबाज़ो द्वारा बहुत ही अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली ,जिसमे सुनील नरेन ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए केवल 15 रन देकर शानदार 2 विकेट चटकाए , इनका साथ देते हुए वरुण चक्रवर्ती ने 4 ओवर मे 36 रन देकर 2 विकेट लिए साथ ही शार्दुल ठाकुर ने 1 विकेट लिया । कोलकात की शानदार गेंदबाजी के चलते चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर्स मात्र 144 रन ही बना पाई ।
बल्लेबाजी करने उतरे कोलकाता के बल्लेबाज़, जिसमे नीतीश राणा द्वारा 44 गेंदों पर 58 रनो की शानदार कप्तानी पारी देखने को मिली । साथ ही इंडियन अनकेप्ड प्लेयर रिंकू सिंह ने अपना जलवा इस सीजन खूब बिखेरा है साथ ही इस मैच मे भी शानदार 54 रनो अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। हालाकि टीम कोलकाता अपना पिछला मुकाबला जीती जरुर हे किंतु प्वाइंट्स टेबल मे कोलकाता नाइट राइडर्स 7 वे नंबर पर मौजूद है और आज ये मैच जीतते हे तो भी इनका प्लेऑफ्स मे जाना नामुमकिन सा है ।
प्वाइंट्स टेबल मे तीसरे स्थान पर विराजमान लखनऊ सुपरजायंट्स अपना पिछला मुकाबला आईपीएल की सबसे ज्यादा ट्रोफिया जितने वाली टीम मुम्बई इंडियंस के खिलाफ़ जीती है । जिसमे ऑल राउंडर मार्कस स्टोइनिस ने बॉल के धागे खोलते हुए मात्र 47 गेंदों 89 रनो की शानदार पारी खेली । साथ ही क्रुणाल पांड्या अपने अर्धशतक से 1 रन दूर , 49 रनो की अच्छी पारी खेली ।
रवि बिश्नोई द्वारा 4 ओवर्स मे 26 रन देकर शानदार 2 विकेट लिय इनका साथ देते हुए यश ठाकुर ने 4 ओवर में 40 रन देए , हालाकि थोड़े महंगे साबित हुए किंतु टीम मुम्बई के 2 अहम विकेट भी चटकाए। प्वाइंट्स टेबल मे तीसरे स्थान पर 15 अंको के साथ टीम लखनऊ सुपरजायंट्स आज का मैच जितने की पूरी कोशिश करेगी क्योंकि अगर यह आज जीतते हे तो इनकी जगह प्लेअफ्स मे लगभग पक्की हो जाएगी।
IPL 2023 KKR Vs LSG Match 68 Preview , Possible playing 11 –
कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग 11 –
जेसन रॉय , रहमानुल्लाह गुरबाज ( विकेट कीपर ) , वेंकटेश अय्यर , नीतीश राणा , रिंकू सिंह ,
आंद्रे रसेल, सुनील नारायण , हर्षित राणा , वैभव अरोड़ा , वरुण चक्रवर्ती , सुयश शर्मा ।
लखनऊ सुपर जायंट्स संभावित प्लेइंग 11 –
क्विंटन डी कॉक ( विकेट कीपर ) , मार्कस स्टोइनिस , दीपक हुड्डा , क्रुणाल पांड्या (कप्तान) , प्रेरक मांकड़ ,
आयुष बडोनी , स्वप्निल सिंह. , निकोलस पूरन , रवि विश्नोई , नवीन उल हक , मोहसिन खान ।
IPL 2023 KKR Vs LSG Match 68 Preview if you liked our posts and content plz shrare with your IPL friends and other colleagues.
यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
Read our another posts – IPL 2023 DC Vs CSK Match 67 Preview