IPL 2023 KKR Vs PBKS Match 53 Preview

IPL 2023 KKR Vs PBKS Match 53 Preview

IPL 2023 KKR Vs PBKS Match 53 Preview

Match 53 , ईडन गार्डन्स स्टेडियम , कोलकाता से लाइव 

आज आईपीएल का 53वा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच ईडन गार्डन, कोलकाता मे शाम 7:30 बजे खेला जायगा। पिच रिपोर्ट के अनुसार ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार हे और यहा का औसत स्कोर लगभग 160 रन हे । भले ही औसत स्कोर इतना कम हे फिर भी चेन्नई सुपर किंग्स ने इसी पिच पर आईपीएल 2023 के 33वे मुकाबले में 235 रन बनाए थे। देखना रोमांचक होगा की आज का स्कोर 200+ होता हे या नही?

कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने अभी तक रन बनाने की और टीम की कैप्टेंसी में अच्छी कंसिस्टेंसी दिखाई हे। साथ ही आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाने वाले रिंकू सिंह का बल्ला भी रुकने का नाम नही ले रहा। आज भी निगाहे रहेंगी इनपे कि किस तरह से अपनी टीम को जीत की और ले जायेंगे । बात करे केकेआर के बॉलर्स की तो शार्दुल ठाकुर और वैभव अरोड़ा, दोनों ने पिछले मैच में 2–2 विकेट लेकर टीम को जीताने मे अहम भूमिका निभाई | 

IPL 2023 KKR Vs PBKS Match 53 Preview

टीम पंजाब भी आज जितने ने कि कोशिश कर पॉइंट्स टेबल मे उपर उठना चाहेगी। हालाकि पिछला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ 214 रन का बड़ा लक्ष्य देने के बाबजूद भी हार का सामना करना पड़ा था। इसी मैच में लाइम लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए और आज भी इन पर पंजाब किंग्स के फैंस को उम्मीदे होंगी की पीछले मैच जैसा करिश्नमा कर दिखाए। साथ ही युवा बल्लेबाज जितेश शर्मा ने भी पिछले मैच 27 गेंद पर नाबाद 49 रनो की पारी खेली।

बात करे पंजाब के गेंदबाजों की तो पिछले मैच में सभी काफ़ी महंगे साबित हुए थे । चर्चित गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पिछले मैच के 3.5 ओवर में सिर्फ 1 विकेट लेकर 66 रन दिए थे | पॉइंट्स टेबल में नम्बर 7 पर हे पंजाब किंग्स और उन्ही की पास वाले पॉइंट्स टेबल के कॉलम नम्बर 8 पर हे कोलकाता नाईट  राइडर्स। दोनों ही टीम्स जितने कि पूरी कोशिश करेगी और इन्हे प्लेअफ्स में जाने के हर एक मैच जीतना होगा इसी कारण देखना टीम का खेल देखना रोमांचक होगा । ईडन गार्डन में मैच होने के कारण केकेआर टिम का पलड़ा थोड़ा भारी रह सकता हू क्योंकि यह इनका घरेलू मैदान हे और ये इस पिच की कंडीशन को बखूबी समझते हे |

 

IPL 2023 KKR Vs PBKS Match 53 Preview

कोलकाता नाईट राइडर्स  (KOL) Possible Playing 11:

 रहमानुल्लाह गुरबाज़ (wk), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह,

सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

 

पंजाब किंग्स  (PBKS) Possible Playing 11: 

प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (c), मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (wk), सैम कुर्रान ,

शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह

 

IPL 2023 KKR Vs PBKS Match 53 Preview if you liked this post and content plz share with your friends and other colleagues.

 

Read our another posts –IPL 2023 GT Vs LSG Match 51 गुजरात टाइटन्स 56 रन से जीता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Top