IPL 2023: LSG Vs CSK बारिश की वजह से नहीं हो पाया खेल पूरा

IPL 2023: LSG Vs CSK बारिश की वजह से नहीं हो पाया खेल पूरा

IPL 2023: LSG Vs CSK बारिश की वजह से नहीं हो पाया खेल पूरा :

मौसम की वजह से नहीं आगे बढ़ पाया मैच | दोनों टीमों को मिलेंगे 1  – 1 पॉइंट्स | 

बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग में  दो मुकाबले खेले गए थे जिसमे पहले मुकाबले लखनऊ सुपर जाइंट्स ( LSG )बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच ( CSK ) को होना पड़ा मौसम का शिकार | बुधवार पुरे दिन मौसम का यही हाल रहा था और दोपहर में थोड़ी देरी से  मैच शुरू हुआ था इसमें चेन्नई ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया |  लखनऊ के कप्तान KL राहुल पिछले मैच में चोटिल  हो गए थे फील्डिंग के दौरान इसलिए इस मैच को वो नहीं खेल पाए और इस मैच में कप्तान क्रुणाल पंड्या को बनाया गया था | 

IPL 2023 LSG Vs CSK Match 45 Preview

बल्लेबाज़ी करने उत्तरी लखनऊ की टीम की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही है ओपनर बल्लेबाज़ मनन वोहरा और काइल मेयर्स सस्ते में ही आउट हो गए और इसके बाद आये मध्यक्रम बल्लेबाज़ कर्ण शर्मा ,  क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस भी पारी को संभाल नहीं पाए और तीनो बल्लेबाज़ 10 रन का आकड़ा भी नहीं छू पाए |  इसके बाद आये युवा बल्लेबाज़ आयुष बडोनी और निकोलस पूरन ने पारी को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया |  युवा बल्लेबाज़ आयुष बडोनी ने शानदार पारी का खेल दिखाया उन्होंने 33 गेंदों पर दो चौक्को व चार छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन का शानदार पारी का आगाज़ किया | 19वें ओवर की दूसरी गेंद (Over 19.2  ) पर लखनऊ ने 7 विकेट खोकर 125 रन बनाये | 

IPL 2023: LSG Vs CSK बारिश की वजह से नहीं हो पाया खेल पूरा
Image Credit – abpnews live

इसके बाद बारिश फिर से आ गई और खेल को वही रोकना पड़ा और इसके बाद खराब मौसम की वजह से खेल को आगे नहीं बढ़ाया जा सका |  दोनों टीमों को 1 – 1 पॉइंट्स से संतुष्ट होना पड़ा | इसी के साथ पॉइंट्स टेबल में लखनऊ सुपर जाइंट्स  5 मैच जीतकर 11 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है वही चेन्नई भी पांच मैच जीतकर  11 पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है |  

 

Read our another posts –जानिए क्या बहस हुई थी विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैदान में ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Top