IPL 2023 LSG Vs CSK Dream11 Prediction: जाने हिंदी में सब डिटेल्स
Match details , Pitch report , playing XI , top performers , Captain and Vice- captain choice, live streaming and broadcasting and highlights all information is given here.
इंडियन प्रीमियर लीग का 45वा मुकाबला आज 7:30 बजे लखनऊ सुपर जाइंट्स ( LSG ) और चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) के बीच खेला जाएगा | यह मैच इकाना स्पोर्ट्स स्टेडियम , लखनऊ में खेला जाएगा | दोनों ही टीमें अपने पिछले मुकाबले में हार चुकी है और अब इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंचना चाहेगी | लखनऊ अपना पिछला ही मुकाबला अपने घरेलू मैदान पर आरसीबी से हार गयी थी |
इस रोमांचक मुकाबले को देखना काफी उत्साहित होगा और लखनऊ के कप्तान राहुल पिछले मैच में चोटिल हो गए थे मैच के दौरान तो उनका यह मैच खेलना एक सस्पेंस ही है , वही ओपनर बल्लेबाज़ काइल मेयर्स एक बार फिर से अपने तैयार होंगे अपने बल्ले से रनों की बरसात करने के लिए | मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन भी अपना खेल दिखने के लिए सर्वश्रेष्ठ होंगे |
ओपनर बल्लेबाज़ डिवॉन कॉनवे से जरूर इस मैच में उम्मीद होगी सुपर किंग्स की वो पारी को हर बार की तरह एक अच्छी शुरुआत दे और शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे पर भी इस मैच में जरूर नजरे रहेंगी |
Match Details
LSG Vs CSK , IPL 2023, Match 45
Date and Time: 3 May 2023, 3 :30 PM IST
Venue: इकाना स्पोर्ट्स स्टेडियम , लखनऊ
Live Streaming: जियो सिनेमा और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
IPL 2023: LSG Vs CSK , Match 45 Pitch report –
लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान के पिच आमतौर पर तेज गेंदबाज़ो के लिए काफी फायदेमंद रही है जो की हमें देखा हि है पिछले मुकाबले में लेकिन स्पिनर्स के लिए भी काफी प्रभावशाली रही है | वही बल्लेबाजो के लिए यह खेलना संघर्ष का काम है | देखना होगा की आज यह मैच किस ओर करवट लेता है ?
LSG संभावित Playing 11 :
काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा , मार्कस स्टोइनिस , निकोलस पूरन , आयुष बडोनी , कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई ,
क्रुणाल पांड्या , आवेश खान, अमित मिश्रा , नवीन उल हक़ , KL राहुल , क्विंटन डी कॉक
CSK संभावित Playing 11 :
रुतुराज गायकवाड़ , डेवोन कॉनवे , शिवम दूबे , रवींद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे , मोइन अली , अंबाती रायडू,
एमएस धोनी (c & wk), मथीशा पथिराना , तुषार देशपांडे , महेश ठीकशाना
IPL 2023 LSG Vs CSK Dream11 Prediction and Playing XI Team Today, Head To Head League:
Top Performers from LSG vs CSK IPL 2023
डिवॉन कॉनवे
शिवम दुबे
अजिंक्य रहाणे
काइल मायर्स
मार्कस स्टोइनिस
निकोलस पूरन
रवि बिश्नोई
तुषार देशपांडे
LSG Vs CSK IPL 2023 Match 45
कप्तान :
डिवॉन कॉनवे
मार्कस स्टोइनिस
उप-कप्तान :
शिवम् दुबे
काइल मायर्स
LSG Vs CSK IPL 2023 Live Telecast :
LSG Vs CSK IPL 2023 मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा।
LSG Vs CSK IPL 2023 Live Cricket Score :
LSG Vs CSK IPL 2023 मैच का लाइव स्कोर आप Cricbuzz , ESPNcricinfo , Google या फिर आप हमारी वेबसाइट
IPL Dunia पर भी चेक कर सकते है |
LSG Vs CSK IPL 2023 Highlights :
LSG Vs CSK IPL 2023 मैच का हाइलाइट्स आप Jio Cinema पर देख सकते है |
IPL 2023 LSG Vs CSK Dream11 Prediction if you liked our post and content plz share with your IPL friends and other colleagues
Read our another posts – जानिए क्या बहस हुई थी विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैदान में ?