IPL 2023 LSG vs RCB Match 43 : RCB की शानदार 18 रनों से जीत लखनऊ को किया 108 रन पर ढेर
सोमवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 43वें मुकाबले में ( लखनऊ सुपर जाइंट्स ( LSG ) बनाम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ( RCB ) के बीच ) रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने शानदार 18 रनो से जीत दर्ज की | लखनऊ के उन्ही के घरेलू मैदान पर 108 रन के छोटे से स्कोर पर पूरी टीम को allout कर दिया | इसी जीत के साथ आरसीबी ने टूर्नामेंट में अपनी 5वी जीत हासिल की और पॉइंट्स टेबल में 5 मैच जीतकर 10 पॉइंट्स के साथ 5वें स्थान पर पहुंची |
आरसीबी ने पहले टॉस जीता और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया | आरसीबी की शुरुआत ठीक ठाक रही लेकिन ओपनिंग बल्लेबाज़ विराट कोहली के आउट होने के बाद पूरी टीम ध्वस्त हो गयी और एक के बाद एक विकेट गिरते गए और आरसीबी 20 ओवर्स में 9 विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी | आरसीबी की ओर से फाफ डु प्लेसिस ने ही सबसे ज्यादा स्कोर बनाया उन्होंने 40 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली | विराट कोहली भी 30 गेंदों पर 31 रन ही बना पाए इसके बाद सिर्फ दिनेश कार्तिक ने 11 गेंदों पर 16 रन बनाये और इसके बाद आरसीबी की पूरी टीम में से कोई भी बल्लेबाज़ दहाई का आकड़ा भी पार नही कर पाया |
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी लखनऊ की शुरुआत ठीक नहीं रही और आते ही एक के बाद एक विकेट खोते गए लखनऊ के बल्लेबाज़ | सलामी बल्लेबाज़ ओपनर काइल मेयर्स भी अच्छी पारी नहीं खेल पाए और 2 दूसरी ही गेंद पर अपना विकेट गवा दिया | इसके बाद आये क्रुणाल पंड्या और मार्कस स्टोइनिस भी कुछ खास नहीं कर पाए अपनी टीम के लिए | कृष्णप्पा गौतम ने बल्लेबाज़ के रूप में टीम में सवार्धिक स्कोर बनाया उन्होंने 13 गेंदों पर 23 रन बनाये | इसके बाद एक के बाद एक बल्लेबाज़ अपना विकेट गवाता गया और लखनऊ की टीम 108 के सामान्य स्कोर पर allout आउट हो गयी और कप्तान kl राहुल ( मैच के दौरान चोटिल हुए थे ) एक साइड डटे रहे लेकिन अफ़सोस की वो इस मैच को जीता नहीं पाए |
IPL 2023 LSG vs RCB Match 43 : Man of the Match Player
फाफ डु प्लेसिस ( RCB )
44 ( 40 )
For full scorecard check here –Click here for detailed scorecard
Read our another posts –IPL 2023 Match 42 : MI vs RR टिम डेविड रहे जीत के हीरो