IPL 2023 Match 39: गुजरात टाईटंस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंचे

IPL 2023 Match 39: गुजरात टाईटंस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंचे

IPL 2023 Match 39: गुजरात टाईटंस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंचे

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 39वा मैच कोलकाता नाईट राइडर्स ( KKR ) और गुजरात टाईटंस ( GT ) के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम , कोलकाता में खेला गया | मौसम की वजह से मैच थोड़ी देरी से  शुरू हुआ था और गुजरात टाईटंस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया | पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स ने 20 ओवर्स में 7 विकेट पर 179 रन बनाये |  कोलकाता के सलामी ओपनिंग बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज ने शानदार पारी खेली और उन्होंने 39 गेंदों पर 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 81 रन की शानदार पारी खेली और उनके बाद आये वेंकेटेश अय्यर और कप्तान नितीश राणा भी कुछ खास कमाल  नहीं कर पाए | वही आंद्रे रुसेल ने आकर थोड़ा सा पारी को संभाला  और उन्होंने 19 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 34 रन बनाये |

 

IPL 2023 Match 39: गुजरात टाईटंस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंचे
Source – From Hardik Pandya’s Instagram Handle

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी गुजरात टाईटंस को 180 रन का लक्ष्य मिला |  ओपनिंग बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने 35 गेंदों पर 49 की शानदार पारी खेली |  इसके बाद आये विजय शंकर ने नाबाद 51 रन की शानदार पारी खेलकर गुजरात टाईटंस को 13 बॉल रहते ही जीता दिया | गुजरात ने इस मैच को 17.5 ओवर में ही 180 रन बनाकर मैच को 7 विकेट से अपने नाम कर लिया |  इसी जीत के साथ गुजरात टाईटंस अब पॉइंटस टेबल पर पहले स्थान पर पहुंच गयी है और इसी जीत के साथ गुजरात के 12 पॉइंट्स हो गए है |  जबकि केकेआर के 6 पॉइंट्स है और 7वें नंबर पर यह टीम मौजूद है | उम्मीद है  कोलकाता  अपनी  प्लेऑफ की दौड़ में पहुंचने की उम्मीद को अब भी बरकरार रखना चाहेगी इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ेगी और लगभग अब आने वाले सभी मैचों को जितना होगा |

 

IPL 2023 Match 39: KKR vs GT  Top Performers from the Match

Batsmen –

रहमानुल्लाह गुरबाज – 81 runs in 39 balls

आंद्रे रसल – 34 runs in 19 balls

शुभमन गिल – 49 runs in 39 balls

विजय शंकर – 51 runs in 24 balls ( not out )

डेविड मिलर – 32 runs in 18 balls

Bowlers –

( GT Bowlers )

जोशुआ लिटिल – 2/25 ( 4 )

मोहम्मद शमी – 3/33 ( 4 )

नूर अहमद – 2/21 ( 4 )

 

( KKR Bowlers )

आंद्रे रसल – 1/29 ( 3 )

सुनील नारायण – 1/24 ( 3 )

 

IPL 2023 Match 39: KKR vs GT Man of the Match Player

जोशुआ लिटिल  ( GT )

2/25 ( 4 )

 

 

 

Read Another Posts –लखनऊ सुपर जाइंट्स 56 रन से जीता

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Top