IPL 2023 Match 41 CSK Vs PBKS : पंजाब की शानदार जीत
रविवार को खेला गया इंडियन प्रीमियर लीग का 41वा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब के बीच में , जिसमे पंजाब ने शानदार प्रदर्शन करके 4 विकेट से मैच को अपने नाम किया | पंजाब ने चेन्नई को उसी के घरेलू मैदान में हराकर अपनी 5 वीं जीत टूर्नामेंट में हासिल की | चेन्नई ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी का फैसला लिया और 20 ओवर्स में 200 रन का स्कोर बनाया 4 विकेट खोकर | चेन्नई की और से डिवॉन कॉनवे के बल्ले से एक बार फिर से रनो की बरसात देखने को मिली , उन्होंने 52 गेंदों पर 16 चौक्के लगाकर और 1 छक्का मारकर 92 रन की शानदार पारी खेली | ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 31 गेंदों पर 37 रन का योगदान दिया | महेंद्र सिंह धोनी ने आखरी की दो गेंदों पर दो छक्के मारकर चेन्नई का स्कोर 200 तक पहुंचाया |
इसके बाद पंजाब को 201 रन का लक्ष्य मिला | इसके बाद पंजाब खेलने उत्तरी उनकी शुरुआत ठीक ठाक रही और प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाये | कप्तान शिखर धवन ने 28 रन बनाये | इसके बाद आये अथर्व तायड़े कुछ खास कमाल नहीं कर पाए | इसके बाद आये लिविंगस्टोन ने 40 रन की पारी खेली और सैम कुर्रान और जितेश शर्मा ने टीम को स्कोर के करीब पहुंचाया और अंतिम गेंद पर पंजाब ने यह मैच जित लिया |
IPL 2023 Match 41 CSK Vs PBKS : Man of the Player match
डिवॉन कॉनवे ( CSK )
92* ( 52 )
Short Scorecard
चेन्नई सुपर किंग्स
200/4 ( 20 )
CSK Batsmen
डिवॉन कॉनवे सिकंदर रज़ा
92* ( 52 ) 1/31 ( 3 )
ऋतुराज गायकवाड़ राहुल चाहर
37 ( 31 ) 1/35 ( 4 )
शिवम दुबे अर्शदीप सिंह
28 ( 17 ) 1/37 ( 4 )
PBKS Batsmen
201/6 ( 20 )
प्रभसिमरन सिंह तुषार देशपांडे
42 ( 24 ) 3/49 ( 4 )
लियम लिविंगस्टोन रविंद्र जडेजा
40 ( 24 ) 2/32 ( 4 )
सैम कुर्रान माथीशा पथिराना
29 ( 20 ) 1/32 ( 4 )
Read our another posts – IPL 2023 Match 40 : सनराइजर्स हैदराबाद की दिल्ली कैपिटल्स पर 9 रनों से जीत