IPL 2023 Match 43: LSG vs RCB MY11Circle Prediction
इंडियन प्रीमियर लीग का 43वा मुकाबला आज शाम 7:30 बजे लखनऊ सुपर जिएंट्स ( LSG ) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB ) के बीच खेला जाएगा | यह मैच इकाना स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम , लखनऊ में खेला जाएगा | लखनऊ अपना पिछला मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है वही आरसीबी अपना पिछला मैच हार चुकी है और पॉइंट्स टेबल में 4 जीत के साथ 6 नंबर पर मौजूद हैं |
Match Details
LSG vs RCB , IPL 2023, Match 43
Date and Time: 1 May 2023, 7:30 PM IST
Venue: इटाना स्पोर्ट्स सिटी , लखनऊ
Live Streaming: जियो सिनेमा और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
IPL 2023: LSG Vs RCB , Match 43 Pitch report –
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अब तक कुल चार आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं। यहां की पिच स्पिन और तेज दोनों ही तरह के गेंदबाजों के लिए मददगार रही है। इस मैदान पर दो बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है जबकि दो मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने बाजी मारी है।
LSG probable playing 11 team –
केएल राहुल , कायल मेयर्स , दीपक हुड्डा , आयुष बदोनी , क्रूनाल पांडिया , मार्कस स्टोयनिस , निकोलस पूरन ,
आवेश खान , नवीन उल हक , रवि बिश्नोई , यश ठाकुर |
RCB probable playing 11 team –
फाफ डूप्लेसी , विराट कोहली , ग्लेन मैक्सवेल , महीपाल लोमलोर , दिनेश कार्तिक , सुयश प्रभुदेसाई
वानिंदु हसरंगा , शाहबाज अहमद , डेविड विली , हर्षल पटेल , मोहम्मद सिराज
LSG Vs RCB MY11Circle Prediction and Playing XI Team Today, Head To Head League:
Top Performers from LSG Vs RCB IPL 2023
काइल मेयर्स – काइल मेयर्स अभी तक 8 मैचों में 4 अर्धशतक लगा चुके है और काफी शानदार फॉर्म में चल रहे है वो अभी |
विराट कोहली – विराट कोहली भी अभी तक टूर्नामेंट में 2 अर्धशतक लगा चुके है और बड़े खिलाडी है तो उनसे उम्मीदे जरूर रहेगी |
मार्कस स्टोयनिस – पिछले ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया था 72 रन की शानदार पारी खेली थी और 1 विकेट लेकर मेन ऑफ़ द मैच रहे थे |
ग्लेन मैक्सवेल – मैक्सवेल भी काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे है वो भी इस टूर्नामेंट में 3 अर्धशतक लगा चुके है |
निकोलस पूरण – काफी शानदार प्रदर्शन रहा है पूरन का भी अभी तक |
मोहम्मद सिराज – सिराज ने अभी तक टूर्नामेंट में 14 विकेट लेकर पर्पल कैप लिस्ट में टॉप 3 में शामिल है तो इन पर जरूर नजरे रहेगी |
LSG Vs RCB IPL 2023 Match 43
Captain choice –
कायल मेयर्स
विराट कोहली
Vice-captain Choices:
मार्कस स्टोइनिस
ग्लेन मैक्सवेल
MI vs RR IPL 2023 Live Telecast :
LSG Vs RCB IPL 2023 मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा।
MI vs RR IPL 2023 Live Cricket Score :
LSG Vs RCB IPL 2023 मैच का लाइव स्कोर आप Cricbuzz , ESPNcricinfo , Google या फिर आप हमारी वेबसाइट
IPL Dunia पर भी चेक कर सकते है |
MI vs RR IPL 2023 Highlights :
LSG Vs RCB IPL 2023 मैच का हाइलाइट्स आप Jio Cinema पर देख सकते है |
IPL 2023 Match 43: LSG vs RCB My11Circle Prediction if you liked our post and content plz share with your IPL friends and other colleagues.
Read Another Posts –IPL 2023 Match 43: LSG vs RCB Dream11 Prediction