IPL 2023 Match 46 : PKBS vs MI मुंबई इंडियन्स ने किया 214 रन का पीछा
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 46वा मैच पंजाब किंग्स ( PBKS ) बनाम मुंबई इंडियंस ( MI ) पीसीए आईएस स्टेडियम, मोहाली, पंजाब में खेला गया | मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला किया | पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियन्स के सामने 214 रनो का लक्ष्य रखा। लियम लिविंगस्टोन ने सर्वाधिक रन बनाए। लियम लिविंग्स्टन ने 42 गेंदों पर 82 रन की नाबाद पारी खेली। इसमें इनका साथ जीतेश शर्मा ने निभाया। जीतेश शर्मा ने 27 गेंदों में 49 रनो की नाबाद पारी खेली । इनकी अच्छी बल्लेबाजी के कारण भी टीम जीत न सकी । पीयूष चावला ने अपनी शानदार गेंदबाज़ी से 2 विकेट चटकाए ।
जिसमे ओपनर ईशान किशन ने 41 गेंदों पर 75 रन बनाए । रोहित शर्मा शुन्य के स्कोर पर पैवेलियन की ओर लोटे। सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों में रन 66 बनाकर सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाए। । टीम मुंबई इंडियन्स में सबने अच्छा प्रदर्शन कर टीम को जिताया । मेन ऑफ़ द मैच अवार्ड के लिए ईशान किशन को चुना गया। पंजाब के सारे बॉलर फ्लॉप रहे । अर्शदीप सिंह ने 3.5 ओवर में 66 रन देकर सिर्फ 1 विकेट ले पाए ।
सलामी बल्लेबाज इशान किशन और सूर्यकुमार यादव के शानदार अर्धशतक के दम पर मुंबई इंडियंस ने 215 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आसान काम किया और मुंबई इंडियंस ने इस ऐतिहासिक मुकाबले को 7 गेंद शेष रहते ही मुकाबले को जित लिया |
IPL 2023 Match 46 : MI vs PKBS Man of the Match Player
ईशान किशन 75 (41)
IPL 2023 Match 46: MI vs PKBS Top Performers from the Match
पंजाब किंग्स 214/3 (20)
लियाम लिविंगस्टोन 82* (42) पीयूष चावला 2/29 (4)
जितेश शर्मा 49* (27) अरशद खान 1/48 (4)
शिखर धवन 30 (20) कैमरन ग्रीन 0/15 (2)
मुंबई इंडियंस 216/4 (18.5)
ईशान किशन 75 (41) नाथन एलिस 2/34 (4)
सूर्यकुमार यादव 66 (31) ऋषि धवन 1/20 (3)
तिलक वर्मा 26* (10) अर्शदीप सिंह 1/66 (3.5)
IPL 2023 Match 46 : PKBS vs MI मुंबई इंडियन्स ने किया 214 रन का पीछा if you liked our posts and content plz share with your IPL friends and other colleagues.
Read Another posts – IPL 2023 GT vs DC : दिल्ली कैपिटल्स की शानदार 5 रनों से जीत