IPL 2023 Match 57 MI Vs GT SKY के शतक से मुंबई की शानदार जीत

IPL 2023 Match 57 MI Vs GT SKY के शतक से मुंबई की शानदार जीत

IPL 2023 Match 57 MI Vs GT SKY के शतक से मुंबई की शानदार जीत

शुक्रवार शाम 7:30 बजे मुम्बई इंडियंस बनाम गुजरात टाइटंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम मे मुकाबला खेला गया। दोनो ही टीम्स जबरदस्त फॉम के साथ मैदान पर उतरी और दोनो ही टीम्स का 100% एफर्ट देखने को मिला । गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने के फैसला किया।

बैटिंग करने उतरी मुम्बई इंडियंस ने शुरूआती ओवर्स मे मध्यमरफ्तार से बल्लेबाज़ी की । ईशान किशन ने 31 रन और रोहित शर्मा ने 29 रन की अच्छी पारी खेली । 61 रन पर टीम मुम्बई का 1ला विकेट रोहित शर्मा के रूप मे गिरा , इनके बाद बल्लेबाज़ी करने आय सूर्यकुमार यादव ने 49 गेंदों पर शानदार 103 रनो की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुऐ टीम मुम्बई को 20 ओवर मे 218 रन तक पहुंचा दिया और साथ ही गुजरात को 219 रनो का लक्ष्य दिया । पहली पारी मे गेंदबाज़ी करते हुए गुजरात के बॉलर राशिद खान ने 4 ओवर मे 30 रन देकर 4 विकेट झटके । इनके अलावा मोहित शर्मा ने 1 विकेट लिया और गुजरात के बाकी गेंदबाज कुछ खास नही कर पाए ।

दूसरी पारी मे 219 रनो के लक्ष्य का पीछा करने मैदान मे उतरी टीम गुजरात की शुरूआत काफी धीमी रही और साथ ही पॉवर प्ले मे 3 विकेट खोए, कप्तान हार्दिक पांडिया भी कुछ खास नही कर पाए , सिर्फ 3 गेंदो पर 4 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। विजय शंकर और डेविड मिलर के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली पर विजय शंकर 29 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन डेविड मिलर ने बिना हिम्मत हारे मात्र 26 गेंदों पर 41 रन बना डाले । टीम गुजरात ने केवल 100 पर अपने 6 विकेट खो दिय और आधी टीम पवेलियन में लौट चुकी थी फिर बल्लेबाज़ी करने उतरे राशिद खान , इन्होंने 246 के स्ट्राइक रेट से 32 गेंदों पर 79 रनो की बॉल का धागा खोल देने वाली पारी खेली। किंतु टीम गुजरात 20 ओवर्स मे 8 विकेट खो कर 191 रन ही बना सकी और मुम्बई इंडियंस ये मुकाबला अपने नाम कर लिया।

दूसरी पारी मे मुम्बई के गेंदबाजो ने काफी किफायती गेंदबाजी की, इंडियन अनकैप्ड प्लेयर आकाश मधवाल ने शानदार बोलिंग करते हुए तीन विकेट झटके और साथ ही पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय ने 2–2 विकेट लिए।

IPL 2023 Match 57 MI Vs GT SKY के शतक से मुंबई की शानदार जीत
Credit – official handle of Mumbai indians

IPL 2023 Match 57 MI Vs GT SKY के शतक से मुंबई की शानदार जीत

मेन ऑफ़ द मैच प्लेयर

सूर्यकुमार यादव ( MI ) – 103* ( 49 )

 

 

Check full scorecard here –Click here for Full scorecard

 

IPL 2023 Match 57 MI Vs GT SKY के शतक से मुंबई की शानदार जीत if you liked our posts and content plz shrare with your IPL friends and other colleagues.

यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

Read our another posts –IPL 2023 Match 56 KKR Vs RR यशस्वी की तूफानी पारी से राजस्थान 9 विकेट से जीता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Top