IPL 2023 MI Vs LSG Match 72 Highlights : मुंबई जीतकर प्लेऑफ 2 में पहुंची !
Match 72 , एम चिदंबरम स्टेडियम , चेन्नई
24 मई 2023 शाम 7:30 बजे आईपीएल का क्वालीफायर–2 मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई मे खेला गया।
मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया , और यह फैसला सही साबित हुआ | मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 182 रन बनाकर 8 विकेट खोये | चेन्नई की पिच पर इतना स्कोर बनाना जीतने के लिए काफी अच्छा था | 182 रन के अच्छे स्कोर बनाने में किसी बल्लेबाज में 50 रन की पारी भी नहीं खेली | परन्तु सबकी एवरेज पारी से भी मुंबई ने लखनऊ के सामने अच्छा स्कोर किया |
मुंबई की और से पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन का टारगेट दिया जिसमे कैमरोन ग्रीन 23 गेंदों में 41 रनो की पारी खेली | सूर्या 20 गेंदों में 33 रन बनाए | तिलक वर्मा ने 26 रनो की एक छोटी पारी खेली | पूरी की टीम की मेह्नत से टीम को 182 के के एक अच्छे स्कोर तक पहुँचाया |
लखनऊ सुपर जाइंट्स की और से नवीन -उल – हक़ 4 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट लिये | यश ठाकुर ने भी 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिये | मोहसिन खान ने 1 विकेट लिया |
लखनऊ की और बल्लेबाजी करने उतरे दोनों ओपनर्स कुछ खास प्रदशन नहीं आकर पाए | लखनऊ के ओपनर्स काइल मायर्स ने 13 गेंदों में 18 रन बनाये | मार्कस स्टोनिस ने 27 गेंदों में 40 रन बनाये जो लखनऊ की और से सर्वाधिक बल्लेबाज का स्कोर था | दीपक हूडा ने 15 रन बनाये | इसके आलावा लखनऊ का कोई बल्लेबाज दहाई का आकड़ा छू भी न सका |
मुंबई की और गेंद बाजी में आकाश मढ़वाल ने लखनऊ को ढेर कर दिया अकाश मढ़वाल ने 3 .3 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट लिये | क्रिस जॉर्डन और पियुश चावला ने 1 – 1 विकेट लिया बाकि किसी को कोई विकेट नहीं मिला |
आकाश मढ़वाल की इतनी अच्छी बोलिंग के कारण आकाश को प्लेयर्स ऑफ द मैच चुना गया
गुजरात टाइटंस की बात करे तो वो अब जो टीम प्ले ऑफ 2 को जीतेगी उसके साथ गुजरात टाइटंस के साथ प्ले ऑफ 3 में खेलेगी | और जो टीम प्ले ऑफ 3 को जीतेगी वो फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) के साथ खेलेगी | तो अब ये देखना दिलचस्प होगा की चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) के साथ फाइनल में कोनसी टीम खेलेगी |
मुंबई ने ये मैच जित कर प्लेऑफ 2 में जगह बनायीं | मुंबई इंडियंस प्लेऑफ 2 में गुजरात जाइंट्स के साथ खेलेगी | जो टीम यह मैच जीतेगी वो टीम फाइनल में चेन्नई के साथ खेलेगी |
अभी तक किसी टीम ने गुजरात टाइटंस को एक भी ऑल आउट नहीं किया था परन्तु चेन्नई ने पहली बार गुजरात की टीम को ऑल आउट किया है | तो यह देखना दिलचस्प होगा की मुंबई इस साल आईपीएल का ख़िताब कर पाती है या नहीं ?
IPL 2023 MI Vs LSG Match 72 Highlights : मुंबई जीतकर प्ले ऑफ 3 में पहुंची
मेन ऑफ द मैच प्लेयर
आकाश मढ़वाल ( MI ) – 5/5 ( 3.3 )
Check full scorecard here – Click here for full scorecard
IPL 2023 MI Vs LSG Match 72 Highlights : मुंबई जीतकर प्ले ऑफ 3 में पहुंची if you liked our posts and content plz share with your IPL friends and other colleagues.
यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
Read our another posts –IPL 2023 CSK Vs GT Match 71 Highlights : CSK ने प्ले ऑफ 1 को जीत कर फाइनल में पहुंची !