IPL 2023 MI vs RR Match 42 Preview
IPL 2023 का यह 42वा मुकाबला होने वाला है और अभी तक का आईपीएल काफी रोमांचक रहा है दर्शको के लिए व् टीमों के लिए भी | आज शाम को होने वाला है मुंबई इंडियंस ( MI ) और राजस्थान रॉयल्स ( RR ) के एक रोमांच भरा मुकाबला होने वाला है मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में | यह मुकाबला मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के लिए बेहद खास होगा। क्योंकि आज 30 अप्रैल को रोहित शर्मा का जन्मदिन है। ऐसे में टीम में रोहित को जीत का तोहफा देने की कोशिश करेगी। मुंबई इंडियंस अपना 8वां मैच आज को वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी। RR वर्तमान में कुछ अविश्वसनीय प्रदर्शनों के साथ तालिका में शीर्ष पर है | इस मैदान पर अभी तक तो रनों की बरसात देखने को मिली है। लेकिन इस मैच में कैसी पिच रहने वाली है, क्या गेंदबाजों को मदद मिलेगी या नहीं?
वानखेड़े की पिच हमेशा से बैट्समेन के लिए स्वर्ग रही है | यह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहता है हमेशा | मुंबई और राजस्थान के बीच रविवार को होने वाले मुकाबले पर मौसम की मार पड़ सकती है। रविवार को बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
IPL 2023 Mi vs RR Match 42 Top Performer of the Match
ध्रुव जुरेल
संजू सेमसन
रोहित शर्मा
तिलक वर्मा
कैमरून ग्रीन
MI probable Playing 11 –
रोहित शर्मा , ईशान किशन , सूर्यकुमार यादव , कैमरून ग्रीन , तिलक वर्मा , टिम डेविड , नेहाल वढेरा ,
अर्जुन तेंदुलकर , पियूष चावला , जेसन बेहरेन्डरोफ्फ़ , जोफ्रे आर्चर
RR probable Playing 11 –
यशस्वी जायसवाल , जोस बटलर , देवदत्त पडीक्कल , संजू सेमसन , शिमरॉन हेतम्येर , जेसन होल्डर , ध्रुव जुरेल ,
आर अश्विन , युजवेन्द्र्र चहल , संदीप शर्मा , ट्रेंट बोल्ट