IPL 2023 : जानिए इस सीजन किन किन गेंदबाजों ने गेंदबाजी में खूब धूम मचाई ।

IPL 2023 : जानिए इस सीजन किन किन गेंदबाजों ने गेंदबाजी में खूब धूम मचाई ।

IPL 2023 : जानिए इस सीजन किन किन गेंदबाजों ने गेंदबाजी में खूब धूम मचाई ।

आईपीएल का सीजन अब खत्म होने आया है और लेकिन उसकी यादें अभी भी फैंस के दिलो में राज कर रही है और जिस प्रकार यह सीजन बीता इस साल यह काफी काबिले तारीफ रहा क्योंकि इस बार कई नए भारतीय अनकैप्ड चेहरे मैदान पर थे और उन्होंने खुद को साबित किया उनके अच्छे प्रदर्शन से फैंस के दिलो में अपनी छाप जरूर छोड़ दी । इस साल कई नए चेहरों ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन दिखाया जिसमे से कुछ निम्न है – तुषार देशपांडे , मथीशा पथिराना , मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी ने शानदार खेल दिखाया ।

गेंदबाजों के इस अहम योगदान की वजह से ही सभी टीमें आखिरी समय तक प्लेऑफ्स की रेस में लड़ती रही और गेंदबाजों ने भी अपनी– अपनी टीमों के लिए श्रेष्ठ खेल दिखाया । आइए इस पोस्ट में जानते है की किन किन खिलाड़ियों ने आईपीएल के इस सीजन में गेंदबाजी में खूब कमाल दिखाया ?

IPL 2023 : जानिए इस सीजन किन किन गेंदबाजों ने गेंदबाजी में खूब धूम मचाई ।

 

IPL 2023 : जानिए इस सीजन किन किन गेंदबाजों ने गेंदबाजी में खूब धूम मचाई ।

1. मोहम्मद शमी ( पर्पल कैप होल्डर ) ( GT ) – गुजरात टाइटंस के सुपरस्टार खिलाड़ी और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का जलवा इस बार बरकरार रहा ओर उन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया । उनकी इस शानदार गेंदबाजी के कारण ही गुजरात हर मोड़ पर जीतती आई । मोहम्मद शमी ने इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए और उन्होंने 17 मैचों में 28 विकेट लेकर इस सीजन के पर्पल कैप होल्डर बने ।

Snapinsta.app_350254918_634098338616906_2961060995779824551_n_1080

Pic credit – IPL/BCCI

2. मोहित शर्मा ( GT ) – गुजरात टाइटंस के एक ओर तेज गेंदबाज ने इस साल बहुत ही अच्छा खेल दिखाया है और उनका नाम है मोहित शर्मा । अपनी स्लोअर डिलीवरी वाली गेंदबाजी से इन्होंने इस साल बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और इस रोचक गेंदबाजी से महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए अपनी टीम के लिए । इस साल इन्होंने 14 मैचों में 27 विकेट लिए । इनका बेस्ट प्रदर्शन इस साल का 5/10 विकेट रहा ।

3. राशिद खान ( GT ) – अफगानिस्तान के इस स्लोअर गेंदबाज की क्या ही तारीफ करनी और ये गेंदबाज हर साल अपना जलवा बिखेरने से चूकते नही है । शानदार फॉर्म में चल रहे राशिद खान ने इस बार गेंद के साथ–साथ बल्लेबाजी में रनो की अच्छी बारिश की ओर अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारियां भी खेली । इस साल राशिद खान ने 17 मैचों में 8.24 की इकोनॉमी से शानदार 27 विकेट चटकाए । सीजन का बेस्ट प्रदर्शन 30 रन देकर 4 विकेट लिए कुछ इस प्रकार रहा ।

https://crictimes.org/score/1001321/rajasthan-royals-vs-gujarat-titans-48th-match

Pic credit – From official instagram handle of IPL T20

4. पीयूष चावला ( MI ) – मुंबई इंडियंस के इस गेंदबाज ने इस साल खूब धूम मचाई अपनी स्पिनर गेंदबाजी की मदद से । इस उम्रदराज खिलाड़ी का प्रदर्शन हम पहले से ही जानते है और लेकिन इस बार इन्होंने खूब प्रभावित किया दर्शकों को अपने प्रदर्शन से । इन्होंने इस साल 16 मैचों में 8.11 की इकोनॉमी से 22 विकेट चटकाए ।

5. युजवेंद्र चहल ( RR ) – राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने भी इस बार अपना जलवा जारी रखा और टीम के लिए गजब की गेंदबाजी का उदाहरण दिया । चहल ने इस सीजन में 14 मैचों में 8.18 की इकोनॉमी से 21 विकेट चटकाए । अपनी अद्भुत गेंदबाजी से बल्लेबाजों को काफी परेशान किया और इस साल इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/17 रहा । उनकी इस काबिलियत गेंदबाजी के कारण ही राजस्थान रॉयल्स इस टूर्नामेंट के इस पायदान पर पहुंच पाई ।

6. तुषार देशपांडे ( CSK ) – चेन्नई सुपर किंग्स के इस युवा तेज गेंदबाज ने इस साल काफ़ी लाजवाब खेल दिखाया है और अपनी टीम को जीतने में अहम योगदान दिया है । रही बात अगर हम इनके प्रदर्शन पर नजर डाले तो इन्होंने 16 मैचों में 9.92 की इकोनॉमी से शानदार 21 विकेट चटकाए अपनी टीम के लिए । उनके इस शानदार प्रदर्शन की वजह से ही वो अपनी टीम को इतना अपलिफ्ट कर पाए ।

Snapinsta.app_283762656_1337148960113443_2480427442263909440_n_1080

Pic credit – From official instagram handle of CSK

7. रविंद्र जड़ेजा ( CSK ) – चेन्नई सुपर किंग्स के सुपरस्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी जिनकी बदौलत चेन्नई फाइनल में इस मुकाबले में जीत हासिल कर पाई और पांचवी बार खिताब को अपने नाम किया । रविंद्र जडेजा के इस अहम योगदान को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कभी भी भूलना नहीं चाहेगी । पूरे सीजन रविंद्र जडेजा काफी अच्छी फॉर्म में दिखाई दिए है और साथ ही गेंदबाजी के साथ–साथ बल्लेबाजी में भी अच्छा पारियां खेली । इस सीजन में रविंद्र जडेजा ने 16 मैचों में 7.56 की इकोनॉमी रेट से 20 विकेट चटकाए ।

8. वरुण चक्रवर्ती ( KKR ) – कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने इस बार प्रभावशाली गेंदबाजी कर दिखाई अपनी टीम के लिए । उनकी शानदार स्पिनर गेंदबाजी के सामने सभी बल्लेबाजों के रंग फीके रहे और उनकी गेंदबाजी को समझना काफी मुश्किल रहा बल्लेबाजों के लिए । उनकी गेंदबाजी पर बड़े शॉट्स लगाना भी बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल भरा काम रहा । रही बात उनके प्रदर्शन की करे तो उन्होंने इस सीजन 14 मैचों में 8.15 की इकोनॉमी रेट से 20 विकेट चटकाए अपनी टीम के लिए । उनका सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 4 विकेट ( 4/15 ) रहा ।

 

9. मोहम्मद सिराज ( RCB ) – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इकलौती तेज गेंदबाज जिन्होने इस पूरी श्रृंखला में बैंगलोर की गेंदबाजी में अहम योगदान दिया । उनकी तेज गेंदबाजी को खेलना वैसे भी कई बैट्समैन के लिए काफी मुश्किल भरा काम रहा है ऐसे में वो डेथ ओवर्स में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए एक जिम्मेदार गेंदबाज बनकर सामने आए और अपनी टीम के लिए शानदार 19 विकेट चटकाए । इस सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 7.50 की इकोनॉमी रेट से 19 विकेट चटकाए ।

 

10. मथीशा पथीराना ( CSK ) – चेन्नई सुपर किंग्स के एक ओर अद्भुत बॉलिंग स्टाइल के साथ आने वाले गेंदबाज मथीशा पथिराना ने इस बार खूब दर्शकों का दिल जीता । उनकी गजब की बॉलिंग स्टाइल के कारण और यॉर्कर स्टाइल मलिंगा की तरह होने से उन्हें खेलने में बल्लेबाजों को अच्छी खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा । उन्होंने इस सीजन 12 मैचों में 8.01 की इकोनॉमी रेट से 19 विकेट चटकाए । साथ ही इस सीजन में 15 रन देकर 3 विकेट लेकर ( 3/15 ) उनका ये श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा ।

https://www.instagram.com/p/Cr8C6G3oqkN/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

Pic credit – From official instagram handle of Matheesh Pathirana

 

IPL 2023 : जानिए इस सीजन किन किन गेंदबाजों ने गेंदबाजी में खूब धूम मचाई । if you liked our posts and content plz share with your IPL friends and other colleagues.

यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

 

 

Read our another posts – IND Vs AUS WTC Final 2023 Preview

 

For More Information Check Sportskeeda’s Reference – Click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Top