IPL 2023 PBKS Vs DC Match 64 Highlights : दिल्ली कैपिटल्स की 15 रनों से जीत , पंजाब किंग्स मुश्किल में

IPL 2023 PBKS Vs DC Match 64 Highlights : दिल्ली कैपिटल्स की 15 रनों से जीत , पंजाब किंग्स मुश्किल में

IPL 2023 PBKS Vs DC Match 64 Highlights : दिल्ली कैपिटल्स की 15 रनों से जीत , पंजाब किंग्स मुश्किल में

Match 64 , धर्मशाला स्टेडियम , हिमाचल प्रदेश से लाइव 

बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग में 64वा मुकाबला पंजाब किंग्स ( PBKS ) बनाम दिल्ली कैपिटल्स ( DC ) के बीच खेला गया । यह मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला गया । दोनो ही टीमें पॉइंट्स टेबल में अच्छे स्थान पर मौजूद नहीं है बात करे दिल्ली कैपिटल की तो वो पहले ही प्लेऑफ्स की दौड़ से बाहर हो चुकी है । पंजाब किंग्स की बात करे तो इस सीजन 13 मुकाबलों में से 6 मुकाबले ही जीत पाई है और पॉइंट्स टेबल में 12 पॉइंट्स के साथ आठवें स्थान पर मौजूद है ।

वही मैच की बात करे तो पंजाब किंग्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया । बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की शुरुआत काफी शानदार रही और दोनो ही ओपनर डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ ने शानदार 94 रनो की साझेदारी बनाई । कप्तान डेविड वार्नर ने 31 गेंदों पार 46 रनो की पारी खेली । वही पृथ्वी शॉ ने 38 गेंदों पर 54 रन बनाए जिसमे सात चौके व एक छक्का शामिल है ।

इसके बाद आए टॉप ऑर्डर बैट्समैन राइली रूसो ने अपने बल्ले से महत्वपूर्ण 37 गेंदों पर छह चौके व छह छक्के लगाकर 82 रनो की पारी खेली । इसके बाद आए फील साल्ट ने भी 24 गेंदों पर दो चौके व छक्के लगाकर 26 रनो की आतिशी पारी खेली । दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर्स में 2 विकेट खोकर 213 रन बनाए । वही पंजाब किंग्स के गेंदबाजी की बात करे तो सैम करन ने 2 विकेट चटकाए ।

IPL 2023 PBKS Vs DC Match 64 Highlights : दिल्ली कैपिटल्स की 15 रनों से जीत , पंजाब किंग्स मुश्किल में

Pic credit – From Instagram official handle of IPL T20

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम शुरुआत कुछ खास नहीं रही और दूसरे ही ओवर में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन शून्य पर अपना विकेट गवां बैठे । ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह से कुछ खास उम्मीदें थी लेकिन वो भी 19 गेंदों पर 22 रन बनाकर चलते बने । इसके बाद टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अथर्व तायड़े ने आकर पारी को संभाला और 42 गेंदों पर पांच चौके व दो छक्के लगाकर 55 रनों की प्रभावशाली पारी खेली और बाद में वो रिटायर्ड हर्ट हो गए ।

इसके बाद लियम लिविंगस्टोन ने जिम्मेदारी संभाली और 48 गेंदों पर पांच चौके व नौ छक्के लगाकर 94 रनों की आतिशी पारी खेली लेकिन उनकी इस शानदार पारी के बदौलत भी वो अपनी टीम को जीत न दिला सके । लिविंगस्टोन एक साइड पर डटे रहे लेकिन पंजाब किंग्स का कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नही दे पाया ।

पंजाब किंग्स का मध्यक्रम पूरी तरह फीका रहा और जीतेश शर्मा , शाहरुख खान , सैम करन और हरप्रीत बरार आदि सभी बल्लेबाज 15 रन का आंकड़ा भी नही छू पाए । इस प्रकार पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी । वही दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी की बात करे तो इशांत शर्मा और एनरिक नोर्तजे ने अपनी शानदार गेंदबाजी से 2–2 विकेट चटकाए । वही अक्षर पटेल और खलील अहमद ने 1–1 विकेट लिया ।

 

IPL 2023 PBKS Vs DC Match 64 Highlights : दिल्ली कैपिटल्स की 15 रनों से जीत , पंजाब किंग्स मुश्किल में

मेन ऑफ द मैच प्लेयर
राइली रूसो ( DC ) – 82* ( 37 )

IPL 2023 PBKS Vs DC Match 64 Highlights : दिल्ली कैपिटल्स की 15 रनों से जीत , पंजाब किंग्स मुश्किल में

Pic credit – From official instagram handle of Delhi Capitals

 

Check full scorecard here – Click here for full scorecard

 

IPL 2023 PBKS Vs DC Match 64 Highlights : दिल्ली कैपिटल्स की 15 रनों से जीत , पंजाब किंग्स मुश्किल में if you liked our posts and content plz shrare with your IPL friends and other colleagues.

यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

 

 

Read our another posts – IPL 2023 LSG Vs MI Match 63 लखनऊ की 5 रनों से जीत |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Top