IPL 2023: PBKS vs LSG Dream11 Prediction

IPL 2023: PBKS vs LSG Dream11 Prediction

IPL 2023: PBKS vs LSG Dream11 Prediction : Player Points, Performance, Records, Pitch Reports, Player stats , Captain and Vice- captain

दोनों टीमों के बीच पहले चरण के मुकाबले में पंजाब ने लखनऊ को उसके घरेलू मैदान में दो विकेट से हराया था।  सुपरजायंट्स जीत के साथ पिछली हार का हिसाब बराबर करना चाहेगी |  साथ ही नजरे लखनऊ के कप्तान KL Rahul पर भी रहेगी और अभी तक इस सीजन में वो कुछ ख़ास प्रदर्शन अपनी टीम के लिए नहीं कर पाए है |

इसी के साथ IPL 2023 का 38वा मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच  शाम 7:30 पर शुरू होगा।  मैच पंजाब के मोहाली स्टेडियम में खेला जाएगा। मोहाली की पिच अभी तक बल्लेबाजों  के लिए मददगार साबित हुई हे। यहां का एवरेज स्कोर 180 के करीब रहता है। ड्यू के कारण शुरुआत में तेज गेंदबाजों को बॉलिंग में  मदद मिलेगी।

 

dream11 alt imge

 

PBKS Vs LSG, IPL 2023, Match 38

Date and Time: April 28th, 2023, 7:30 PM IST

Venue:  IS Bindra Stadium, Mohali, Punjab

Live Streaming: Jio Cinema and Star Network

 

PBKS vs LSG pitch report for IPL 2023, Match 38

मोहाली की पिच बल्लेबाज़ों के लिए काफी फायदेमंद रही है और इस मैदान पर औसतन स्कोर है 180 रहता है |  उम्मीद है इस

मैदान पर हमे दोनों टीमों के बल्लेबाज़ रन बिखेरते दिखेंगे |

 

 

PBKS probable playing 11 team

अथर्व तायदे, शिखर धवन (C), सिकंदर रज़ा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (WK),
 शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, गुरनूर बराड़ सिंह, अर्शदीप सिंह

 

 

LSG probable playing 11 team

लोकेश राहुल (C), काइल मेयर्स,  दीपक हुड्डा,  मार्कस स्टोइनिस,  क्रुनाल पांड्या,  निकोलस पूरन (WK),
 आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, आवेश खान, यश ठाकुर



PBKS vs LSG Dream11 Prediction and Playing XI  Team Today, Head To Head League:

 dre11 

 

 

Top Performers from PBKS vs LSG IPL 2023

मार्कस स्टोइनिस – स्टोइनिस बोहत ही अच्छी फॉर्म में चल रहे है अभी पिछले कई मैचों से उम्मीद है इस मैच में भी उनका बल्ला जरूर चलेगा | 

निकोलस पूरन –  पूरन ने अभी तक के सीजन में काफी अच्छा खेल दिखाया है और काफी अच्छी फॉर्म में है वो अभी | 

काइल मेयर्स – ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में आते है मेयर्स लेकिन अपनी टीम को हमेशा एक अच्छी शुरुआत देने में सफल 

रहते है और इनका भी प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा है इस सीजन में |

PBKS vs LSG IPL 2023 Match 37 Captain and Vice-captain Choices:

कप्तान – मार्कस स्टोइनिस  और निकोलस पूरन (WK)

उप-कप्तान – शिखर धवन और अर्शदीप सिंह

 

PBKS vs LSG IPL 2023 Live Telecast : 

PBKS vs LSG IPL 2023 मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा।

 

PBKS vs LSG IPL 2023 Live Cricket Score :

PBKS vs LSG IPL 2023 मैच का लाइव स्कोर आप Cricbuzz , ESPNcricinfo , Google या फिर आप हमारी वेबसाइट

IPL Dunia पर भी चेक कर सकते है |

 

 

PBKS vs LSG IPL 2023 Highlights :

PBKS vs LSG IPL 2023 मैच का हाइलाइट्स आप Jio Cinema पर देख सकते है |

 

 

Read Another Posts – IPL 2023: PBKS vs LSG मैच 38 प्रीव्यू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Top