IPL 2023 PBKS Vs RR Match 66 Preview
Match 66 , धर्मशाला स्टेडियम , हिमाचल प्रदेश
आज शुक्रवार आईपीएल का 66 वा मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम, हिमाचल प्रदेश मे शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। पिच रिपोर्ट के अनुसार जो टीम टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करती हे ,उस टीम के जितने के चांसेज ज्यादा रहते है क्योंकि 2 इनिंग मे मे ओस देखने को मिलती है जिसके कारण गेंदबाजी करना मुुश्किल और बल्लेबाजी करना आसान होता है ।
दोनो ही टीम्स अपना पिछला मुकाबला हार कर लौट रही है। प्वाइंट्स टेबल मे नंबर 8 पर विराजमान पंजाब किंग्स का परफोर्मेंस इस सीजन काफी उतार–चढ़ावपूर्ण रहा हे। टीम राजस्थान ने सीज़न की शुरुआत काफी अच्छे अंदाज के साथ की किंतु आईपीएल के अंतिम मैचो मे परफोर्मेंस अच्छा न होने के कारण टीम राजस्थान प्वाइंट्स टेबल मे पांचवे स्थान पर मौजूद हे। लगभग यह स्पष्ट है कि दोनो ही टीम्स का प्लेऑफ्स मे पहुंचना नामुमकिन सा है ।
पंजाब किंग्स ने अपना पिछला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हारा था जिसमे दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम पंजाब को 214 रनो का विशाल लक्ष्य दिया। बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स 20 ओवर मे 8 विकेट खो कर केवल 198 रन ही बना सकी और यह मुकाबला हार गई। पंजाब की ओर से लाइम लिविंगस्टोन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र 48 गेंदों पर 94 रनो की शानदार पारी खेली । इनका साथ देते हुए अथर्व ताइडे ने 42 गेंदों पर शानदार 55 रनो की अर्धशतकीय पारी खेली ।
ऑल राउंडर सेम करन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके किंतु इनके अलावा दूसरा कोई भी गेंदबाज कमाल नहीं कर पाया। देखना रोमांचक होगा क्योंकि पंजाब किंग्स धर्मशाला पिच पर यह दूसरा मुकाबला खेल रही है और साथ ही वे इस पिच कंडीशंस को समझते भी है ।
प्वाइंट्स टेबल मे नंबर 5 पर मौजूद राजस्थान रॉयल ने अपना पिछला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ बहुत ही बुरी तरह से हारा था । जिसमे टीम बंगलौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल को 172 रनो का लक्ष्य दिया किंतु मैदान मे बल्लेबाजी करने उतरी टीम राजस्थान केवल 59 रनो पर ही ऑल आउट हो गई। बल्लेबाजी मे केवल शिमरोन हेटमायर ने 35 रनो की अच्छी पारी खेली, इनके अलावा दूसरा कोई भी बल्लेबाज टीम के लिए कुछ खास नही कर पाया। एडम जंपा और केएम आसिफ ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2–2 विकेट लिए । पिछला मुकाबला हारने के बाद आज टीम राजस्थान की पूरी कोशिश होगी कि वह ये मैच जीते ।
IPL 2023 PBKS Vs RR Match 66 Preview , Possible playing 11 –
पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग 11 –
प्रभसिमरन सिंह , शिखर धवन ( कप्तान ) , अथर्व तायड़े , लियम लिविंगस्टोन , जितेश शर्मा ( विकेट कीपर ) ,
शाहरुख़ खान , सैम कुर्रान , हरप्रीत बरार , राहुल चाहर , कागिसो रबाडा , अर्शदीप सिंह |
राजस्थान रॉयल्स संभावित प्लेइंग 11 –
यशस्वी जायसवाल , जॉस बटलर , संजू सेमसन ( कप्तान व विकेट कीपर ) , जो रुट , देवदत्त पडीक्कल ,
शिमरॉन हेतम्येर , ध्रुव जुरेल , रविचंद्रन आश्विन , एडम ज़म्पा , संदीप शर्मा , युजवेंद्र चहल |
IPL 2023 PBKS Vs RR Match 66 Preview if you liked our posts and content plz shrare with your IPL friends and other colleagues.
यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
Read our another posts – IPL 2023 SRH Vs RCB Match 65 Preview