IPL 2023 RR Vs GT Match 48: गुजरात टाइटंस की 9 विकेट से आसान जीत |
Match 48 , सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम , जयपुर से लाइव
शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग का 48वाँ मुकाबला राजस्थान रॉयल्स ( RR ) बनाम गुजरात टाइटंस ( GT ) के बीच खेला गया | यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैदान सवाई मानसिंह इंदौर स्टेडियम , जयपुर में खेला गया । इस एकतरफा मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने एक आसान सी जीत हासिल की | राजस्थान रॉयल्स ने पहले टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया ।
राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ओपनर बल्लेबाज समेत पूरी टीम 118 रन के निजी स्कोर पर ऑलआउट हो गई । कप्तान संजू सैमसन ने टीम में सबसे ज्यादा का स्कोर 30 रन बनाए इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी नही छू पाया और टीम 18वें ही ओवर में ऑल आउट हो गई । राशिद खान ने शानदार गेंदबाजी की ओर 3 विकेट चटकाए और साथ ही मोहम्मद शमी ने 1 विकेट ओर नूर अहमद ने 2 विकेट चटकाए ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने इस आसान से लक्ष्य को 13वें ही ओवर में हासिल कर लिया और राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराया । राजस्थान रॉयल्स के लिए काफी शर्मनाक स्थिति रही की उन्ही के घरेलू मैदान पर मेजबान टीम ने उन्हें लो स्कोर पर ऑल आउट कर दिया और खेल को 37 गेंद रहते ही जीत लिया । गुजरात टाइटंस अब इस जीत के साथ 14 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में प्रथम स्थान पर फिर से कायम है ।
गुजरात टाइटंस की पारी की बात करे तो शुभमन गिल ने 35 गेंदों पर 36 रन बनाए और वृद्धिमान सहा ने 34 गेंदों पर 41 रन की शानदार पारी खेली । कप्तान हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों पर ताबड़तोड़ 3 चोकको व 3 छक्कों की मदद से नाबाद 39 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाई ।
IPL 2023 RR Vs GT Match 48: गुजरात टाइटंस की 9 विकेट से आसान जीत |
मेन ऑफ़ द मैच प्लेयर
राशिद खान ( GT ) – 3/14 ( 4 )
Check full scorecard here – Click here for full scorecard
Read Our another posts – Some Cool facts about Nitish Rana