IPL 2023 RR Vs SRH Match 52: नो बॉल पर 6 रन मारकर विजयी रही हैदराबाद
[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
Match 52 , सवाई मानसिंह स्टेडियम , जयपुर से लाइव
रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग में हुए द्वितीय मुकाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद ने अंतिम ओवर में नो बॉल पर 6 रन मारकर जीती | रविवार को हुए इस हाई वोल्टेज मैच में रनों की बरसात देखने को मिली दोनों ही टीमों की तरफ से | यह मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच राजस्थान रॉयल्स के घरेलु मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम , जयपुर में खेला गया था | राजस्थान ने यहाँ टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और इस फैसले को सही साबित किया |
राजस्थान ने पहले करते हुए 2 विकेट खोकर 214 रन का बड़ा स्कोर दिया जिसमे जोस बटलर ने 59 गेंदों पर 95 रनो की खेली | इनका साथ दिया कप्तान संजू सैमसंग ने जिन्होंने 38 गेंदों में 66 रनो की नाबाद पारी खेली | यशस्वी जायसवाल ने भी सर्वाधिक स्ट्रीक रेट से 18 गेंदों में 35 रनो पारी खेली | हैदराबाद की और से मार्को जनसेन और भुवनेश्वर कुमार ने 44-44 रन देकर 1-1 विकेट अपने नाम किया |
दिल्ली की तरह हैदराबाद ने भी सीजन की अपनी चौथी जीत के साथ खुद को प्लेऑफ में जगह बनाने का एक बाहरी मौका दिया है। उनके सामने लक्ष्य बड़ा था लेकिन उन्होंने बल्ले से अच्छी शुरुआत की क्योंकि अनमोलप्रीत सिंह और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए तेजी से 51 रन जोड़े। इसके बाद शर्मा ने अर्धशतक बनाया और राहुल त्रिपाठी ने उनका काफी साथ दिया। त्रिपाठी ने हेनरिक क्लासेन के साथ 12 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली।
उन्होंने अंत तक कुछ विकेट गंवाए और आखिरी 12 गेंदों में 41 रनों की जरूरत के साथ, ग्लेन फिलिप्स ने पीछा करने के लिए जोश भर दिया क्योंकि उन्होंने कुलदीप यादव को आउट होने से पहले पहली 4 गेंदों पर 22 रन बनाकर क्लीनर्स के पास ले गए। अंतिम गेंद पर 5 रन चाहिए थे अब्दुल समद लांग ऑफ पर कैच दे बैठे लेकिन थोड़ा भाग्यशाली रहे क्योंकि यह नो बॉल निकली। फिर भी, आखिरी गेंद पर जीत के लिए एक चौके की जरूरत थी |
अब्दुल समद (17) ने बड़ा शॉट लगाकर मैच को अंतिम गेंद तक ले गए और फिर कुछ यूँ हुआ कि 1 गेंद और चार रन चाहिए थे और नो बॉल हो गया| जिसके बाद अगली गेंद पर समद ने सिक्स लगा कर मैच को 4 विकटों से अपनी टीम के नाम कर दिया। इसी बीच राजस्थान के लिए गेंदबाज़ी करते हुए युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लिए | वहीँ आर अश्विन और कुलदीप यादव के हाथ 1-1 विकेट ही आ सकी |
IPL 2023 RR Vs SRH Match 52: नो बॉल पर 6 रन मारकर विजयी रही हैदराबाद
मेन ऑफ़ द मैच प्लेयर
अब्दुल समद ( SRH ) – 25 ( 7 )
Check full scorecard here – CHECK FULL SCORE CARD
IPL 2023 RR Vs SRH Match 52 : नो बॉल पर 6 रन मारकर विजयी रही हैदराबाद if you liked our content and posts plz share with your friends and other colleagues.
[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
Read our another posts –IPL 2023 GT Vs LSG Match 51 गुजरात टाइटन्स 56 रन से जीता