IPL 2023 SRH Vs KKR Match 47 Preview
गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग में 47वाँ मुकाबला सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला जायेगा | यह मुकाबला सनराइज़र्स हैदराबाद के घरेलू मैदान और उनके घर में खेला जायेगा | यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7 30 बजे शुरू होगा | दोनों ही टीमों का प्रदर्शन इस बार कुछ खास रहा नहीं है और दोनों ही टीम अभी तक 9 में से 3 मैच ही जीत पाई है | सीजन का यह दूसरा मुकाबला है इन् दोनों टीमों के बीच यह जरूर नजरे सभी की रहेगी इस मुकाबले पर |
पिछले मुकाबले में हैदराबाद ने कोलकाता नाईट राइडर्स को उन्ही के घर में हरा दिया था | अब इस बार कोलकाता भी पासा पलटना जरूर चाहेगी और हैदराबाद से इस कड़े मुकाबले के लिए जमकर प्रैक्टिस भी करती होगी | वही देखा जाये तो कोलकाता नाईट राइडर्स में अभी तक कप्तान नितीश राणा का बल्ला कुछ खास चला नहीं है और उम्मीद रहेगी सबको की इस बार जरूर उनके बल्ले से हमे कुछ शानदार पारी देखने को मिले |
वही जेसन रॉय और रिंकू सिंह पूरी तरह अपनी फॉर्म में है और रनो की बरसात हमे जरूर उनके बल्ले से देखने को मिल रही है | वहीं वेंकटेश अय्यर भी तैयार होंगे इस कड़े मुकाबले के लिए | बोलिंग में वरुण चक्रवर्थी की तरफ से हमे काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है |
वही बात करे हैदराबाद की तो कप्तान एडेन मार्करम के बल्ले से कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है उन्होंने इस सीजन में अभी तक 1 ही अर्धशतक लगाया है और वही हेनरिक क्लासेन ( wk ) पर भी जरूर नजरे रहेगी | उन्होंने पिछले मैच में शानदार 53 रनों की पारी खेली थी | वही बोलिंग में तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार और उमरान मालिक से जरूर उम्मीदे रहेगी की वो जरूर कुछ विकेट चटकाए |
IPL 2023 SRH Vs KKR Match 47 Preview : possible Playing XI
सनराइज़र्स हैदराबाद संभावित Playing 11:
मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा , राहुल त्रिपाठी , एडेन मार्करम (c) , हेनरिक क्लासेन (wk),
हैरी ब्रूक , अब्दुल समद , मयंक मारकंडे , भुवनेश्वर कुमार , अकील होसेन , उमरान मलिक
कोलकाता नाईट राइडर्स संभावित Playing 11:
एन जगदीसन , रहमानुल्लाह गुरबाज़ (wk) , वेंकटेश अय्यर , नितीश राणा (c) , रिंकू सिंह,
आंद्रे रसेल , सुनील नरेन , डेविड विस , शार्दुल ठाकुर , हर्षित राणा , वरुण चक्रवर्ती
Read our another posts – IPL 2023 GT vs DC : दिल्ली कैपिटल्स की शानदार 5 रनों से जीत