IPL 2023 SRH Vs LSG Match 58 Preview

IPL 2023 SRH Vs LSG Match 58 Preview

IPL 2023 SRH Vs LSG Match 58 Preview

Match 58 , राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम , हैदराबाद से लाइव 

इंडियन प्रीमियर लीग का 58वा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH ) बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स ( LSG )  के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद मे दोपहर 3:30 बजे खेला जायगा। पिच रिपोर्ट के अनुसार यह पिच बेटिंग के लिए फायदेमंद है और दिन के समय बॉल अच्छे से बल्ले पर आती हे इस कारण जो टीम पहले बल्लेबाजी करती हे उसे बेनिफिट ज्यादा मिलता हे। इस पिच पर एक पारी का औसत स्कोर लगभग 180 रन हे ।

प्वाइंट्स टेबल 9वे स्थान पर विराजमान सनराइजर्स हैदराबाद अपना पिछला मुकाबला टीम राजस्थान रॉयल के खिलाफ हाई स्कॉरिंग रन चेस से जीती है , राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद 215 रनो का लक्ष्य दिया, सनराइजर के बल्लेबाजो ने काफी उतार चढ़ाव बल्लेबाजी के साथ अंत मे मुकाबला अपने नाम कर लिया, आज भी देखना रोमांचभरा होगा की टीम हैदराबाद अपनी जीत को बरकरार रख पाएगी या नही ?

IPL 2023 SRH Vs LSG Match 58 Preview

अभिषेक शर्मा ने शानदार 55 रनो की अर्धशतकीय पारी खेली तो वही सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी 47 रन बनाकर अपना अर्धशतक 3 रन से चुके। आज के मैच मे भी इन्हे ऐसा ही अच्छा स्टार्ट देना होगा। पिछले मैच के मैन ऑफ द मैच क्रिकेट का जॉन सीना कहे जाने वाले ग्लैन फिलिप्स ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से मात्र 7 गेंदों 25 बना डाले और टीम को जीताने मे अहम भूमिका निभाई । बात करे हैदराबाद के गेंदबाजों की तो ये इस सीज़न कुछ खास नहीं कर पाए है, बात करे पिछले मैच की तो मार्को यांसन और भुवनेश्वर कुमार ने 1–1 विकेट लिया, पर आज हैदराबाद की बॉलिंग को कुछ कमाल कर दिखाना होगा ।

लखनऊ सुपर जाएंट्स अपना पिछला मुकाबला गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेली थी जिसमे गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम लखनऊ को 228 रनो का लक्ष्य दिया परंतु टीम लखनऊ इस लक्ष्य को प्राप्त करने मे असमर्थ रही। बात करे लखनऊ के बल्लेबाजी की तो पिछले मैच मे काफी शानदार रही , सलामी बल्लेबाजी क्विंटन डि कॉक इस सीज़न का पहला मैच खेलते हुए मात्र 41 गेंदों पर 70 रनो की शानदार पारी खेली, तो वही कायल मायर्स का बल्ला भी रुकने का नाम नहीं ले रहा। आज भी इपनर निगाहे रहेंगी, और टीम लखनऊ को प्लेऑफ्स में क्वालीफाई करने के लिए ये मैच जितना जरूरी होगा ।

 

 

IPL 2023 SRH Vs LSG Match 58 Preview

सनराइज़र्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग 11 –

अभिषेक शर्मा , राहुल त्रिपाठी , हेनरिक क्लासेन ( विकेट कीपर ) , वीवृन्त शर्मा , एडेन मारक्रम  ( कप्तान ) , 

ग्लेंन फिलिप्स , अब्दुल समद ,  मार्को जानसेन , मयंक मारकंडे , भुवनेश्वर कुमार , टी नटराजन | 

 

 

लखनऊ सुपर जाइंट्स संभावित प्लेइंग 11 –

काइल मेयर्स , क्विंटन डी  कॉक , दीपक हूडा , मार्कस स्टोइनिस , निकोलस पूरन ( विकेटकीपर ) ,

क्रुणाल पांड्या ( कप्तान ) , आयुष बडोनी , रवि बिश्नोई , आवेश खान , यश ठाकुर | 

 

 

IPL 2023 SRH Vs LSG Match 58 Preview if you liked our posts and content plz share with your IPL friends and other colleagues.

यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

 

 

Read our another posts –IPL 2023 Match 56 KKR Vs RR यशस्वी की तूफानी पारी से राजस्थान 9 विकेट से जीता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Top