IPL 2023 SRH Vs RCB Match 65 बैंगलोर की विराट विजय , बैंगलोर पहुंची पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर |
Match 65 , राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम , हैदराबाद से लाइव
गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग का 65वा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद ( SRH ) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB ) के बीच खेला गया । यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद के घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला गया था । सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ्स की रेस से बाहर हो चुकी है और पॉइंट्स टेबल में नीचे निचले पायदान 10वे स्थान पर मौजूद है । वही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी जलवा दिखाया है इस मैच में और मैच को 4 गेंद शेष रहते ही जीत लिया ।
मैच की बात करे तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया । पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही ओर दोनो ओपनर बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी 15 रन और अभिषेक शर्मा 11 रन बनाकर सस्ते में चलते बने । इसके बाद आए कप्तान एडन मारक्रम भी अपनी टीम के लिए कोई बड़ी पारी नही खेल पाए और 20 गेंदों पर 18 रन ही बना सके ।
इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की स्टार खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन आए और धुआधार आतिशी पारी खेली । उन्होंने 51 गेंदों पर आठ चौके व छह छक्कों की मदद से दमदार 104 रन की शतकीय पारी खेली । उनके आउट होने के बाद हैरी ब्रुक ने ताबड़तोड़ 19 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली । अंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 186 रन बनाए ।
वही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की गेंदबाजी में बात करे तो मोहम्मद सिराज , हर्षल पटेल , शाहबाज अहमद ने 1–1 विकेट लिया । साथ ही माइकल ब्रेसवेल ने मात्रा 2 ओवर में 13 रन देकर शानदार गेंदबाजी से 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए अपनी टीम के लिए ।
Pic credit – From Instagram official handle of IPL T20
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की शुरुआत काफी लाजवाब रही ओर दोनो ही ओपनर बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने जमकर सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी की क्लास ली । उन्होंने इस आईपीएल सीजन की ओपनर बल्लेबाजों के बीच सबसे बड़ी साझेदारी बनाई । उन्होंने 172 रन की शानदार साझेदारी का प्रदर्शन दिखाया ।
साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर स्टारर खिलाड़ी विराट कोहली ने 63 गेंदों पर 12 चौके व 4 छक्के जड़कर शानदार 100 रनों की शतकीय पारी खेली । कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी विराट कोहली का खूब साथ दिया और 47 गेंदों पर साथ चौके व दो छक्के लगाकर 71 रनों की तूफानी पारी खेली । ग्लेन मैक्सवेल ने आकर चौका जड़ा और अंतिम ओवर में माइकल ब्रेसवेल ने स्ट्रेट शॉट मारकर 2 रन ले लिए और 4 गेंद शेष रहते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस मैच में अपने नाम कर लिया ।
सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी की बात करे तो सभी गेंदबाज लगभग फ्लॉप रहे और भुवनेश्वर कुमार ने अंतिम ओवरों में विराट कोहली का एक विकेट चटकाया । वही टी नटराजन ने फाफ डु प्लेसिस का एक विकेट चटकाया । इसी जीत के साथ अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 14 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच चुकी है ।
IPL 2023 SRH Vs RCB Match 65 बैंगलोर की विराट विजय
मेन ऑफ द मैच प्लेयर
विराट कोहली ( RCB ) – 100 ( 63 )
Pic credit – From Instagram official handle of IPL T20
Check full scorecard here – Click here for full scorecard
IPL 2023 SRH Vs RCB Match 65 बैंगलोर की विराट विजय if you liked our posts and content plz shrare with your IPL friends and other colleagues.
यहा से शेयर करे अपने मित्रों के साथ : [DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]
Read our another posts – IPL 2023 PBKS Vs DC Match 64 Highlights : दिल्ली कैपिटल्स की 15 रनों से जीत , पंजाब किंग्स मुश्किल में