Match 10 : South Africa Vs Australia Highlights World Cup 2023 : साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 143 रनों से दी मात, जीता विश्वकप 2023 में दूसरा मुकाबला।

South Africa Vs Australia Highlights

South Africa Vs Australia Highlights World Cup 2023 – गुरुवार को विश्वकप 2023 का दसवां मुकाबला साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच लखनऊ के इकाना स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे खेला गया। जिसमे साउथ अफ्रीका ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए कंगारुओं को 134 से बड़ी हार का सामना करवाया। साथ अफ्रीका की ओर से लेफ्ट हैंड ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक ने शानदार 109 रनो की पारी खेली। क्विंटन डी कॉक की शानदार पारी की बदौलत उन्हें मेन ऑफ द मैच प्लेयर का अवॉर्ड भी दिया गया।

इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल कर ली है। आस्ट्रेलियाई टीम की यह दूसरी हार है और अब उनके टॉप 4 में आने की संभावना भी कम होती जा रही है । साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 7 विकेट खोकर 311 रन बनाए। जिसमे डी कॉक के बाद सर्वाधिक रन एडेन मारक्रम ने 56 रन बनाए। जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी कमजोर दिखी और एक के बाद एक बल्लेबाज चलता बना और ऑस्ट्रेलियाई टीम 40 ओवर्स में 177 रन के छोटे से स्कोर पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से लाबूशाने ने सर्वाधिक 46 रन बनाए।

 

South Africa Vs Australia Highlights

Image Credit – @proteasmencsa ( Instagram )

 

साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी रही कमाल –

ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम को इतने छोटे स्कोर पर रोक देना और ऑल आउट करना वाकई एक बेहद कठिन कार्य है लेकिन इस बार ऐसा मानो ऑस्ट्रेलिया की टीम बिल्कुल भी प्रैक्टिस करके नही आई हो जैसा लगता है। जी हा – पिछले मैच में हुई जबरदस्त हार के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार भी फीके रंग में दिखी। साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के घुटने टेक दिए। कागिसो रबादा ने 3 विकेट व मार्को जानसेन, केशव महाराज और तबरेज शमसी ने मिलकर 2–2 विकेट चटकाए।

 

डी कॉक के शतक से अच्छी शुरुआत मिली साउथ अफ्रीका को –

पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ शतक लगाने वाले क्विंटन डी कॉक ने इस मैच में भी अपनी शानदार बल्लेबाजी की रचनात्मकता दिखाई। क्विंटन डी कॉक ने शानदार 106 गेंदों पर 109 रनो की बहुमूल्य शतकीय पारी खेली। जिसमे आठ चौके व पांच छक्के शामिल है। डी कॉक ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का 19वा शतक लगाया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए मैच में। शानदार प्रदर्शन की वजह से डी कॉक को मैन ऑफ द मैच प्लेयर के अवॉर्ड से भी चुना गया। अब साउथ अफ्रीका का अगला मैच नीदरलैंड से 17 अक्टूबर मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में होने वाला है।

 

Match 10 : SA Vs AUS

Image Credit – @proteasmencsa ( Instagram )

 

और पढ़े –

 

मेन ऑफ द मैच प्लेयर –

क्विंटन डी कॉक ( SA ) 109 ( 106 )

 

Quinton de cock

Image Credits – @socialmedia

 

Click here to check full scorecard here – Click here

 

Match 10 : South Africa Vs Australia Highlights World Cup 2023 : साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 143 रनों से दी मात, जीता विश्वकप 2023 में दूसरा मुकाबला।  if you liked our posts and content plz share with your Cricket friends and other colleagues. 

 

क्रिकेट जगत की सभी लेटेस्ट खबरों और अपडेट्स को पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करना ना भूले और सोशल मीडिया माध्यम Instagram , Facebook और Google News पर भी हमे फॉलो करना ना भूले ।

Read our another posts –   ICC Cricket World Cup 2023 : जानिए भारतीय टीम के मुकाबले वर्ल्डकप में कब और कहा खेले जायेंगे , जाने भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कब खेला जायेगा पूरा शेड्यूल यहाँ

 

Match 10 : South Africa Vs Australia Highlights World Cup 2023 : साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 143 रनों से दी मात, जीता विश्वकप 2023 में दूसरा मुकाबला।   Thankyou for reading this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Top