Today RR vs CSK Match Preview: आज राजस्थान और चेन्नई का मैच , जानिए इस से जुडी सभी ख़ास बातें और किन -किन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

ipl alt

IPL 2023 का यह 37वा मुकाबला होने वाला है और अभी तक का आईपीएल काफी रोमांचक रहा है दर्शको के लिए व् टीमों के लिए भी | आज शाम को होने वाला है RR और CSK के एक रोमांच भरा मुकाबला होने वाला है जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में | IPL 2023 में हुए पिछले मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई को उन्ही के घर में शिकश्त दी थी | वही एक और चेन्नई पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है और अपनी जीत की बाज़ी को ऐसे ही कंटिन्यू करना चाहेगी और वही दूसरी और राजस्थान रॉयल्स फिर से एक बार चेन्नई पर अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी | दोनों ही टीमें अपना प्रदर्शन शीर्ष कर रही है और बोहत अच्छी फॉर्म में प्रदर्शन कर रही है | आज नजरे चेन्नई के प्रमुख खिलाड़ियों पर रहेगी की वो कैसा प्रदर्शन दिखाते है राजस्थान के खिलाफ – अजिंक्य रहाणे काफी अच्छी फॉर्म में है और डेविड कॉन्वे भी अपना जलवा बरक़रार रख रहे है हर मैच में | राजस्थान भी अपने प्रमुख खिलाड़ी को लेकर उतरेगी आज – देवदत्त पडीक्कल और यशस्वी जायसवाल दोनों युवा खिलाडी अपना उत्कृष्ट खेल दिखा रहे है , कप्तान संजू सेमसन पर भी आज नजर रहेगी |

Source – instaastro.com

सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुरुवार को होने वाले मैच में राजस्थान की जीत से प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को मजबूती मिलेगी। इसके लिए वहां राजस्थान को उसके घरेलू मैदान पर हराने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। लगातार दो मैचों में हार से राजस्थान अपनी टीम का अभियान वापस पटरी पर लाने के लिए बेताब होगा और चेन्नई की मजबूत टीम के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to Top