23 अगस्त को 06 : 04 pm पर भारत ने अपना पहला लेंडर चन्द्रमा  पर उतारने  पर सफलता पाई और इतिहास रचा ।

ALL CREDIT -  isro( INSTAGRAM )

इसरो के अनुसार चांद पर 50 ° तापमान है और गहराई में जाने पर तेजी से गिरता है और -10 डिग्री तक चला जाता है.

इसरो ने ये जानकारी दी की रोवर भी चंद्रमा की सतह पर उतर गया है ।

चांदपरऑक्सीजन,ऐलुमिनियम,कैल्शियम,आयरन,क्रोमियम,टाइटेनियम,मैगनीज,सिलिकॉन मौजूदगी पर ISRO ने लगाई मुहर |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में इसरो के ऑफिस में सभी वैज्ञानिको  से मिले ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैज्ञानिको  को बधाई भी दी ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो सेंटर पर चंद्रयान 3 के प्रतिलिपि को भी देखा ।