क्रिकेट में LBW का प्रयोग पहली बार साल 1774 में किया गया था

ALL CREDIT - ICC ( INSTAGRAM )

LBW का पूरा नाम लेग बीफोर विकेट होता हैं

LBW हिंदी में पगबाधा आउट भी कहा जाता हैं.

अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट का पहला रन बनाने वाला बल्लेबाज आस्ट्रेलिया के चार्ल्स बैनर हैं.

अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट का पहला मैच साल 1877 में आस्ट्रेलिया के एमसीजी मैदान पर खेला गया था

अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट का पहला मैच आस्ट्रेलिया और इंग्लैण्ड टीम के बीच साल 1877 में खेला गया था.

वनडे वर्ल्डकप को पहली बार साल 1975 में खेला गया था, इस समय 8 टीमो के बीच कुल 15 मैच खेले .

वनडे का पहला वर्ल्डकप जीतने वाली टीम वेस्टइंडीज़ हैं.

वनडे वर्ल्डकप को पहली बार 50 ओवरों का साल 1987 वर्ल्डकप में खेला गया, शुरू के तीनो वनडे वर्ल्डकप को 60 ओवर के फार्मेट में  खेला गया था.

पहला वनडे मैच साल 1971 में आस्ट्रेलिया और इंग्लैण्ड के बीच खेला गया हैं.

साल 2003 में क्रिकेट की सबसे तेज 100 mph की गति का शोएब अख्तर द्वारा फेंका गया हैं.