केएल राहुल ने अपना छठा एकदिवसीय शतक बनाया
CREDIT - klrahul ( INSTAGRAM )
राहुल का साथ विराट कोहली ने दिया 194 गेंदों में 233 रन बनाए |
विराट ने 94 गेंदों में 122 रन बनाए |
राहुल लगभग 6 महीने बाद क्रिकेट मैच खेला उसमे शानदार प्रदशन रहा |
राहुल इंजरी से रिकवर हो के इस मैच में लोटे है |
Learn more
राहुल का साथ विराट कोहली ने मिलकर भारत को 356 के शानदार स्कोर तक पहुंचाया |
राहुल का साथ विराट कोहली ने मिलकर सर्वाधिक साझेदारी बनाकर रिकॉर्ड तोडा |
कोहली वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 13 हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए
विराट कोहली नें क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया
Learn more
सचिन तेंदुलकर ने 321 पारियों में 13 हजार रन पूरे किए थे. वहीं विराट ने ये उपलब्धि केवल 267 पारियों में प्राप्त कर ली.
उनकी इस शानदार शतकीय पारी को देखकर लगा की वे कितनी बेहतरीन फॉर्म में है बल्लेबाजी की।
केएल राहुल ने अपना 7वा इंटरनेशनल शतक लगाया है इस मैच में ।
वही आगामी आने वाले वर्ल्डकप 2023 में भी केएल राहुल एक अहम कड़ी है टीम इंडिया के लिए ।
केएल राहुल मई 2023 में आईपीएल के मैच में इंजरी हो गई थी और उसके बाद वे मैदान से बाहर ही थे।
Learn more