एशिया कप 2023 के लीग मैच पुरे हो चुके है और अब सुपर 4 के मुकाबले खेले जा रहे है |

Credit - officialslc and bangladeshtigers ( Instagram )

सुपर 4 का दूसरा मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला है |

यह मुकाबला श्रीलंका के कोलोंबो में स्थित आर प्रेमदास स्टेडियम में खेला जायेगा |

हालाकि मौसम विभाग का पूर्वानुमान है की इस मैच में भी बारिश रुकावट बन सकती है।

एक्यूवैदर वेबसाइट के अनुसार माने तो इस मैच की दौरान बादल छाए रहेंगे और बारिश आने की 90 फीसदी संभावना हैं।

यदि मैच रद्द होता है तो दोनो ही टीमों को 1–1 एक प्वाइंट से संतुष्ट होना पड़ेगा।

इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नही है ।

बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता है तो बांग्लादेश इस टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो जायेगा।

वही श्रीलंका को 1 प्वाइंट ही मिलेगा जिससे उनका फाइनल में पहुंचना ओर मुश्किल हो जायेगा।

बांग्लादेश सुपर 4 का पहला मुकाबला हार चुका है पाकिस्तान से।

श्रीलंका का यह पहला मुकाबला होने वाला है सुपर 4 का ।

बांग्लादेश का अगला मुकाबला टीम इंडिया से होना है 12 सितंबर को।

श्रीलंका की अपने ही देश में जरूर इस एशिया कप के फाइनल की ट्रॉफी की जितना चाहेगी।

श्रीलंका Vs बांग्लादेश के मैच की पल–पल लाइव अपडेट्स , न्यूज और फैंटेसी टीम , ड्रीम 11 प्रिडिक्शन के लिए हमारी वेबसाइट एक बार जरूर विजिट करे।