World Cup 2023 : विश्व कप 2023 का 17वा मुकाबला भारत और बंग्लादेश के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम मे खेला गया। हालाकि यह मुकाबला भारतीय टीम ने आसानी से अपने नाम कर लिया किंतु विराट कोहली के 48वे शतक ने इस मुकाबले को रोमांचक बना दिया। दरअसल भारतीय टीम को जीत के लिए मात्र 2 रन की आवश्यकता थी, और उसी दौरान किंग कोहली को अपने 48वें वनडे शतक को पूरा करने के लिए केवल 3 रन चाहिए थे। मुकाबले के 42वे ओवर मे नसुम अहम को गेंदबाजी करनी थी।
बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने नसुम को विराट कोहली को शतक बनाने से रोकने की जिम्मेदारी थी। विराट कोहली नसुम की गेंद खेलने को तैयार हुए, गेंदबाज नसूम ने चालाकी पूर्ण गेंदबाजी करते हुए पहली गेंद लेग स्टंप के बहार फेंकी ताकि बॉल वाइड हो, लेकिन कोहली चाहते थे कि अंपायर गेंद को वाइड न दे। कोहली मायुस हो गय थे तभी अंपायर ने मुस्कान दी और इंडियन ड्रेसिंग रूम में जश्न शुरू हो गया। कोहली खुशी से खिल उठे। अंपायर रिचर्ड केटलबरो ने इसे लीगल डिलीवरी करार दी।
Credit – ICC (instagram)
अंपायर ने किया दरियादिली का काम –
दरअसल, नसुम लेग स्टंप से बाहर की तरफ गेंद की थी और विराट कोहली ने उसे जाने दिया। अब निर्णय अंपायर के हाथ मे था कि वह गेंद को वाइड दें या नहीं, लेकिन उन्होंने इसे वाइड नहीं दिया। अगली गेंद कोहली ने डॉट खेली, जबकि ओवर की तीसरी ही गेंद पर किंग कोहली ने लॉफ्टेड शॉट खेलते हुए डीप मिड विकेट की दिशा मे बॉल को सीधा स्टैंड्स मे डिपॉजिट कर दिया, और इसी के साथ कोहली का 48वां वनडे शतक और भारत की जीत दोनों सुनिश्चित हो गई थी।
अगर अंपायर गेंद को वाइड करार देते तो भारत को जीत के लिए मात्र 1 रन की ही जरूरत होती, और यह भी सम्भावना थी की नसूम अगली गेंद भी जानबूझकर वाइड फेंक देते, लेकिन यहां नसुम की भी तारीफ करनी होगी कि उन्होंने लीगल डिलीवरी की। किंग कोहली को शतक पूरा करने अवसर मिल गया। सोशल मीडिया पर अंपायर के इस फैसले पर काफी कहासुनी हो रही है।
Credit – ICC (instagram)
टीम इंडिया ने हासिल की चौथी जीत –
भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के 8 विकेट लेकर 256 रनों पर रोका, दुसरी पारी मे भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 261 रन बनाकर जीत हासिल की। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में पहले कप्तान रोहित शर्मा ने 40 गेंदों मे ताबड़तोड बल्लेबाज़ी करते हुए 48 रन की पारी खेली, जबकि शुभमन गिल ने 55 गेंदों में 53 रन के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया।
विराट कोहली ने 97 गेंदों में 6 चौके और कुल 4 छक्कों के दम पर नाबाद 103 रनों की पारी खेलकर प्लेअर ऑफ द मैच कहलाए, जबकि केएल राहुल 34 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद रहे, साथ केएल राहुल फील्डिंग के दौरान अपनी कीपिंग स्किल दिखाते हुए एक जबरदस्त कैच पकड़ा। रविन्द्र जडेजा द्वारा भी एक अविश्वसनीय कैच देखने को मिला।
Credit – ICC (instagram)
World Cup 2023 : भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले में अंपायर ने नही दी वाइड बॉल बताई लीगल डिलीवरी, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप ? if you liked our posts and content plz share with your Cricket friends and other colleagues.
Read our another posts – ICC Cricket World Cup 2023 : जानिए भारतीय टीम के मुकाबले वर्ल्डकप में कब और कहा खेले जायेंगे , जाने भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कब खेला जायेगा पूरा शेड्यूल यहाँ
क्रिकेट जगत की सभी लेटेस्ट खबरों और अपडेट्स को पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करना ना भूले और सोशल मीडिया माध्यम Instagram , Facebook और Google News पर भी हमे फॉलो करना ना भूले ।