World Cup 2023 All Commentators Panel Announced – आगामी एकदिवसीय विश्वकप 2023 भारत की मेजबानी में अब शुरू होने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। विश्वकप 2023 के शुरूआत 5 अक्टूबर से होगी और वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। विश्वकप 2023 का पहला मुकाबला में गत चैंपियन इंग्लैंड टीम का सामना उपविजेता न्यूजीलैंड टीम से होगा।
आईसीसी(ICC) भारत होने जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दौरान दुनिया भर के पूर्व क्रिकेटर्स एवम् क्रिकेट प्रशंसकों को इसके रोमांच का आनंद दिलाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए कमेंट्री करने वाले पैनल की घोषणा कर दी है। इस पैनल में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को शामिल किया है।
Image Credits – ipldunia.in or social media
पूर्व क्रिकेटरों से सजेगी कमेंटरी बॉक्स पैनल –
इससे अवाला पैनल में शेन वॉटसन, लिसा स्टालेकर ,केटी मार्टिन, दिनेश कार्तिक, डर्क नैनेस, सैमुअल बद्री और मैथ्यू हेडन भी शामिल होंगे। वहीं, इयान स्मिथ, नासिर हुसैन और इयान बिशप की तिकड़ी भी आईसीसी कमेंट्री बॉक्स में नजर आएंगे। वकार यूनिस, शॉन पोलाक, अंजुम चोपड़ा और सुनील गावस्कर समेत कई अन्य पूर्व दिग्गज क्रिकेटर होंगे शामिल विश्वकप के इस कमेंटरी बॉक्स पैनल में |
यह भारतीय कमेंटेटर्स होंगे इसमें शामिल –
बता दे की विश्वकप 2023 का आगाज़ बहुत जल्दी होने वाला है और इसी को देखते हुए आईसीसी विश्वकप 2023 के मुख्य और आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने विश्वकप के लिए कई चर्चित कमेंटेटर्स के पैनल का एलान कर दिया है| इन् कमेंटेटर्स की कमेंटरी से जरूर विश्वकप का रोमांच ओर बढ़ जायेगा | वर्ल्डकप का प्रसारण कई अलग अलग भाषाओँ में किया जायेगा | बात करे अगर इस कमेंटरी पैनल में भारतीय कमेंटेटर्स की तो सुनील गावस्कर , रवि शास्त्री , श्रीकांत , गौतम गंभीर , इरफ़ान पठान , हरभजन सिंह , संजय मांजरेकर , हर्षा भोगले , पियूष चावला , एस श्रीसंत और संजय बांगर समेत कई अन्य दिग्गज भारतीय कमेंटेटर्स इस पैनल के हिस्सा होंगे |
इनका भी रहेगा योगदान –
कमेंट्री टीम में वकार यूनिस, शॉन पोलाक, अंजुम चोपड़ा और माइकल एथरटन भी कमेंट्री बॉक्स में नजर आएंगे। साइमन डूल, म्पुमेलेलो मबांगवा, संजय मांजरेकर, रमिज राजा, रवि शास्त्री, आरोन फिंच, सुनील गावस्कर, अतहर अली खान और रसेल अर्नोड भी शामिल हैं। इंग्लैंड के स्टार पूर्व क्रिकेटर केविन पिटरसन के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका के धुआँधार बल्लेबाज़ फाफ डु प्लेसिस और इमरान ताहिर भी कमेंटरी बॉक्स की शोभा बढ़ाते हुए दिखेंगे|
आईसीसी के मुख्य कॉमेंटेटर –
हर्षा भोगले, कास नायडू, मार्क निकोलस, नताली जर्मनोस, मार्क हॉवर्ड और इयान वार्ड जैसे दुनिया के कुछ प्रमुख क्रिकेट प्रचारक भी कमेंट्री में शामिल हैं। आईसीसी टीवी को प्रोडक्शन सर्विसेज पार्टनर डिज्नी स्टार और इक्विपमेंट सर्विसेज पार्टनर एनईपी ब्रॉडकास्ट सॉल्यूशंस द्वारा समर्थित किया जाएगा।
और पढ़े –
- Virat Kohli Breaks Record of Ricky Ponting: कोहली ने रचा इतिहास, रिकी पोंटिंग के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोडा, एमएस धोनी और राहुल द्रविड को पीछे छोड़कर पहुंचे दूसरे स्थान पर, जाने क्या है यह हैरान करने वाला रिकॉर्ड?
- World Cup 2023 Indian Player : विश्व कप 2023 मे भारतीय टीम मे जगह न मिलने पर इस खिलाड़ी ने दिया विदेशी टीम का साथ ,काउंटी क्रिकेट में मचा रहे धमाल।
- Worldcup 2023 Ticket Book : वर्ल्डकप 2023 के लिए कब और कहा कैसे कर पाएंगे टिकट बुकिंग , कब से शुरू होगी ऑनलाइन टिकट बुकिंग व्यवस्था, जाने सब कुछ यहां हिंदी में ।
ICC World Cup 2023 All Commentators List
English Commentators की लिस्ट –
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया), मैथ्यू हेडन (ऑस्ट्रेलिया), डिर्क नेंस (ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड), इयान स्मिथ (न्यूजीलैंड), नासिर हुसैन (इंग्लैंड), इयोन मॉर्गन (इंग्लैंड और आयरलैंड), साइमन डौल (न्यूजीलैंड), इयान बिशप (वेस्ट इंडीज), संजय मंज़्रेकर (भारत), केटी मार्टिन (न्यूजीलैंड), दिनेश कार्तिक (भारत), सैमुअल बैड्री (वेस्ट इंडीज), रसेल अर्नोल्ड (श्रीलंका) |
वकार यूनिस (पाकिस्तान), शॉन पोलक (दक्षिण अफ्रीका), अंजुम चोपड़ा (भारत), माइकल एथर्टन (इंग्लैंड), लिसा सथलेकर (ऑस्ट्रेलिया), रमिज़ राजा (पाकिस्तान), रवि शास्त्री (भारत), आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया), सुनील गवस्कर (भारत), म्पूमेलो मबंगवा (जिम्बाब्वे), अथार अली खान (बांग्लादेश) |
Image Credits – social media
Regional Commentators on For ICC World Cup 2023
Bengali Commentators
अभिषेक झुंझुनूंवाला , अशोक डिंडा |
Tamil Commentators
सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, मुरली विजय, यो महेश, सदागोपन रमेश, विजयकुमार, रसेल अर्नोल्ड, हेमंग बदानी और अभिनेता आरजे बालाजी |
Telugu Commentators
वेनुगोपाल राव, टी सुमन, आशीष रेड्डी, कल्याण कृष्ण |
Malayalam Commentators
तिनु योहनन, रायफी गोमेज़ |
Kannada Commentators
विनय कुमार, गुंडप्पा विश्वनाथ, विजय भारद्वाज, भारत चिपली, पावन देशपांडे, अखिल बालाचंद्र |
Gujrati Commentators
नयन मोंगिया, मनन देसाई, आकाश त्रिवेदी, दीप वैद्य |
Marathi Commentators
अमोल मुजुमदार, प्रवीण तम्बे, लालचंद राजपूत |
Hindi and Other Commentators
के श्रीकांत, गौतम गंभीर, इरफान पठान, हरभजन सिंह, एस श्रीसंत, दीप दासगुप्ता, मोहम्मद कैफ, मिथली राज, आकाश चोपड़ा , सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर इसके हिस्सा होंगे |
ICC World Cup 2023 All Languages for the Commentary
Hindi
English
Tamil
Malayalam
Kannada
Gujrati
Telugu
Bengali
Marathi
Image Credits – ipldunia.in
World Cup 2023 All Commentators Panel Announced : 9 अलग-अलग भाषाओँ में होंगी विश्वकप 2023 की कमेंटरी, 120 से ज्यादा कमेंटेटर्स होंगे इसमें शामिल, आईसीसी ने विश्वकप 2023 के कमेंटरी बॉक्स पैनल की घोषणा की, देखे कौन-कौन भारतीय कमेंटेटर्स होंगे इसमें शामिल? if you liked our posts and content plz share with your Cricket friends and other colleagues.
क्रिकेट जगत की सभी लेटेस्ट खबरों और अपडेट्स को पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करना ना भूले और सोशल मीडिया माध्यम Instagram , Facebook और Google News पर भी हमे फॉलो करना ना भूले ।
Read our another posts – ICC Cricket World Cup 2023 : जानिए भारतीय टीम के मुकाबले वर्ल्डकप में कब और कहा खेले जायेंगे , जाने भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कब खेला जायेगा पूरा शेड्यूल यहाँ