World Cup 2023 All Teams Squad List – अक्टूबर महीना आ गया है और जल्द ही अब क्रिकेट जगत के सबसे बड़े कप विश्वकप 2023 की शुरुआत होने जा रही है | भारत देश मे आयोजित आईसीसी विश्वकप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी, इससे पहले सभी टीम्स अपना वार्मअप मैच पूरा करेंगी। विश्वकप 2023 को टूर्नामेंट को लेकर सभी 10 टीमो का एलान हो चुका है। टूर्नामेंट शुरू होने से लगभग एक सप्ताह पहले बंग्लादेश और श्रीलंका ने अपनी टीमों का ऐलान किया, बाकी बचे दूसरे देशों ने भी अपनी टीमों का ऐलान इसी महीने मे कर दिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की विश्वकप 2024 मे खेलने वाली सभी देशों को अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान 28 सितम्बर 2023 से पहले करना है। हालाकि सभी देशों की 15 सदस्यीय टीमों का एलान कर दिया है। 28 सितम्बर तक सभी क्रिकेट टीमों को छूट है की वह अपनी स्क्वॉड मे बीना किसी अप्रूवल के बदलाव कर सकती है। लेकिन 28 सितम्बर 2023 के बाद अगर किसी टीम को अपने स्क्वॉड मे बदलाव करना है तो उस टीम के बोर्ड को आईसीसी से अनुमति लेनी होंगी। विश्वकप 2023 मे कुल 10 टीमे हिस्सा लेंगी। भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बंग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड।
Image Credits – ipldunia or icc ( Instagram )
World Cup 2023 All Teams Squad List –
ऑस्ट्रेलिया टीम–
पैट कमिंस (कप्तान) , स्टीव स्मिथ , एलेक्स कैरी , जोश इंग्लिस , सीन एबॉट , मार्नंस लबुशने , कैमरोन ग्रीन , जोश हेजलवुड , ट्रैविस हेड, मिच मार्श , ग्लेन मैक्सवेल , मार्क स्टोइनिस , डेविड वॉर्नर , एडम जम्पा और मिचेल स्टार्क ।
भारतीय टीम–
रोहित शर्मा (कप्तान) , हार्दिक पंड्या (उप- कप्तान) , शुभमन गिल , विराट कोहली , श्रेयस अय्यर , केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद सिराज , कुलदीप यादव , मोहम्मद शमी , रविचंद्रन अश्विन , ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव।
Image Credits – @indiancricketteam ( Instagram )
न्यूजीलैंड टीम–
केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट चैपमैन, डेवन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और विल यंग।
दक्षिण अफ्रीका टीम–
टेम्बा बावुमा (कप्तान) , गेराल्ड को क्विंटन डिकॉक , रीजा हेंड्रिक्स , मार्को जैनसन , हेनरिक क्लासेन , केशव महाराज , एडेन मार्करम , डेविड मिलर , लुंगी एनगिडी , एंडिले फेहलुकवायो , कैगिसो रबाडा , तबरेज शम्सी , रासी वैन डेर डुसेन और लिजाड विलियम्स ।
श्रीलंका टीम–
दासुन शनाका (कप्तान) , कुसल मेंडिस (उप- कप्तान) , कुसल परेरा , पथुम निसंका , दिमुथ करुणारत्ने , सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दुशान हेमंथा, महीश थीक्षाना, दुनिथ वेललागे, कासुन रजिथा, मीशा पथिराना, लाहिरू कुमारा और दिलशान मदुशंका।
पाकिस्तान टीम–
बाबर आजम (कप्तान) , शादाब खान , फखर जमान , इमाम-उल-हक , अब्दुल्ला शफीक , मोहम्मद रिजवान , सऊद शकील , इफ्तिखार अहमद , सलमान अली आगा , मोहम्मद नवाज , उसामा मीर , हारिस राउफ , हसन अली , शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम।
Image Credits – @therealpcb ( Instagram )
और पढ़े –
- Virat Kohli Breaks Record of Ricky Ponting: कोहली ने रचा इतिहास, रिकी पोंटिंग के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को तोडा, एमएस धोनी और राहुल द्रविड को पीछे छोड़कर पहुंचे दूसरे स्थान पर, जाने क्या है यह हैरान करने वाला रिकॉर्ड?
- World Cup 2023 Indian Player : विश्व कप 2023 मे भारतीय टीम मे जगह न मिलने पर इस खिलाड़ी ने दिया विदेशी टीम का साथ ,काउंटी क्रिकेट में मचा रहे धमाल।
- Worldcup 2023 Ticket Book : वर्ल्डकप 2023 के लिए कब और कहा कैसे कर पाएंगे टिकट बुकिंग , कब से शुरू होगी ऑनलाइन टिकट बुकिंग व्यवस्था, जाने सब कुछ यहां हिंदी में ।
अफगानिस्तान टीम–
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान , रियाज हसन , रहमत शाह , नजीबुल्लाह जादरान , मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान और नवीन उल हक।
इंग्लैंड टीम–
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स रीस टॉप्ली, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स |
नीदरलैंड टीम–
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डोड, बैस डिलीड, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकरन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।
बांग्लादेश टीम–
शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी ह मिराज, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम और तंजीम हसन साकिब ।
Image Credits – @bangladeshtigers ( Instagram )
World Cup 2023 All Teams Squad List : विश्वकप 2023 मे कुल 150 खिलाड़ी भाग लेंगे। जानिए कौन कौन से खिलाड़ी लेंगे भाग, यहाँ देखे सभी टीमों की स्क्वाड लिस्ट | if you liked our posts and content plz share with your Cricket friends and other colleagues.
क्रिकेट जगत की सभी लेटेस्ट खबरों और अपडेट्स को पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करना ना भूले और सोशल मीडिया माध्यम Instagram , Facebook और Google News पर भी हमे फॉलो करना ना भूले ।
Read our another posts – ICC Cricket World Cup 2023 : जानिए भारतीय टीम के मुकाबले वर्ल्डकप में कब और कहा खेले जायेंगे , जाने भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कब खेला जायेगा पूरा शेड्यूल यहाँ