World Cup 2023 : India VS Pakistan – 14 अक्टूबर 2023 का आईसीसी विश्वकप का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के श्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेला गया। हालाकि मुकाबले को बडी ही आसानी के साथ भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन बनाए और दूसरी पारी मे भारतीय टीम सरलता के साथ 192 रनो का लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान की इस हार से बोखलाय पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने अजीबोगरीब बयान दिया।
Credit – PCB (Instagram)
मिकी आर्थर अजीबोगरीब का बयान –
दरअसल, मिकी आर्थर अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा कि डीजे ने पाकिस्तान मनपसंद गाना नहीं बजाया। इस कारण पाकिस्तानी खिलाड़ियों के प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। इसके बाद मिकी आर्थर की काफी खिली उड़ाई गई ।सोशल मीडिया पर भी लोगों ने मिकी आर्थर का खूब मजाक उड़ाया।
इसी के साथ अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी मिकी ऑर्थर के खूब मजे लिए। माइकल वॉन ने कहाना हे की भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का पूरे मुकाबले में बेस्ट मूव यह था कि उन्होंने डीजे को पाकिस्तानी गाने बजाने से मना कर दिया। माइकल वॉन और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के साथ मिलकर यह बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने रोहित शर्मा की खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा का बेस्ट मूव था कि उन्होंने डीजे को मुकाबला शुरू होने से पहले ही मना कर दिया था कि दिल-दिल पाकिस्तान गाना प्ले ना करें।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने रोहित शर्मा की तारीफ –
माइकल वॉन ने कहा इस बात में कोई संदेह नहीं हे यह रोहित शर्मा का बेहतरीन कदम था। वह कदम जिसने मुकाबला मे जीत दिलाई। रोहित ने डीजे से कहा, बस ‘दिल, दिल, पाकिस्तान’ मत बजाओ… तुम बजाओगे तो पाकिस्तान फॉम मे आएगा, वह गाना मत बजाओ। इतना सब कुछ होने के बाद सोशल मीडिया पर माइकल वॉन का बयान का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर मजे ले रहे हैं।
यह भी जरूर पढ़े –
- IND Vs NEP Asian Games 2023 : यशस्वी जायसवाल ने दिखाया दम अपनी धुआँधार और आतिशी शतकीय पारी से एशियन गेम्स में भारतीय टीम को दिलाई सेमीफाइनल में जगह, नेपाल को करीबी मुकाबले में 23 रनों से हराया |
- World Cup 2023 All Commentators Panel Announced : 9 अलग-अलग भाषाओँ में होंगी विश्वकप 2023 की कमेंटरी, 120 से ज्यादा कमेंटेटर्स होंगे इसमें शामिल, आईसीसी ने विश्वकप 2023 के कमेंटरी बॉक्स पैनल की घोषणा की, देखे कौन-कौन भारतीय कमेंटेटर्स होंगे इसमें शामिल?
- IND Vs NEP Asian Games 2023 : यशस्वी जायसवाल ने दिखाया दम अपनी धुआँधार और आतिशी शतकीय पारी से एशियन गेम्स में भारतीय टीम को दिलाई सेमीफाइनल में जगह, नेपाल को करीबी मुकाबले में 23 रनों से हराया |
- World Cup 2023 : India Vs New Zealand – डेरिल मिचल के शतक के कारण न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ हार मिली।
World Cup 2023 : India VS Pakistan-पाकिस्तान टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर ने कहा,अहमदाबाद मे दिल दिल पाकिस्तान गाना नहीं बजने के कारण पाकिस्तान मुक़ाबला हारी। if you liked our posts and content plz share with your Cricket friends and other colleagues.
क्रिकेट जगत की सभी लेटेस्ट खबरों और अपडेट्स को पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करना ना भूले और सोशल मीडिया माध्यम Instagram , Facebook और Google News पर भी हमे फॉलो करना ना भूले ।
Read our another posts – ICC Cricket World Cup 2023 : जानिए भारतीय टीम के मुकाबले वर्ल्डकप में कब और कहा खेले जायेंगे , जाने भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कब खेला जायेगा पूरा शेड्यूल यहाँ